सैफ अली खान केस में नया मोड़, जिस संदिग्ध को मुंबई पुलिस ने पकड़ा उसका हमले से लेना-देना नहीं
मुंबई पुलिस ने जिस संदिग्ध को हिरासत में लिया है, वह सैप अली खान पर हमले का आरोपी नहीं है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस थोड़ी देर में उस शख्स को छोड़ सकती है. सूत्रों ने बताया कि जिस शख्स से पुलिस ने पूछताछ की है, वह घर फोड़ी ( हाउस ब्रेकिंग) का आरोपी है पर सैफ केस का आरोपी नहीं है. दरअसल, 4 दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने शाहरुख के बंगले मन्नत में घुसने की कोशिश की थी.
दीवार पर चढ़ने के समय वो जाल के कारण बंगले में अंदर जाने में असफल रहा. पुलिस को शक है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला और शाहरुख खान के घर में घुसने वाला शख्स एक हो सकता है. जिस संदिग्ध को मुंबई पुलिस थाने लेकर आई है, वह संदिग्ध सैफ केस से कनेक्टेड नहीं दिख रहा. पुलिस की अब तक कि पूछताछ में ये सामने आया है. मुंबई पुलिस ने 31 घंटे के बाद उसे पकड़ा था.
16 जनवरी की सुबह हुआ था सैफ अली खान पर हमला
सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह करीब 3 बजे हमला हुआ था. किसी अज्ञात शख्स ने उन पर चाकू से 6 बार वार किया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. सैफ पर हमले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम जुटी है. हमलावर को पकड़ने के लिए 20 टीम गठित की गई है. मुंबई पुलिस का कहना है कि देर रात सैफ के घर में कोई अनजान शख्स घुसा था.
इस शख्स की नौकरानी से भी बहस हुई थी. नौकरानी के हल्ले के बाद सैफ उठकर आए. इस दौरान हमलावर और सैफ में भी झड़प हो गई है. इसके बाद उस शख्स ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि हमलावर उस रोज रात 1 बजकर 38 मिनट पर सीढ़ियों से चढ़कर सैफ के घर पहुंचता है और 55 मिनट बाद यानी 2 बजकर 33 मिनट पर वह उसी रास्ते से लौट जाता है.
सैफ खतरे से बाहर, डॉक्टर ने दिया 1 हफ्ते का बेड रेस्ट
सैफ अली खान को कल यानी गुरुवार को एक दिन के लिए ICU में शिफ्ट किया गया था. चाकू का टुकड़ा रीढ़ की हड्डी के पास फंसा था. उनकी कॉस्मेटिग सर्जरी हुई. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने आज यानी शुक्रवार को सैफ अली खान का हेल्थ बुलेटिन जारी किया. डॉक्टरों ने कहा कि सैफ को आईसीयू से बाहर निकाल कर उन्हें स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. वो खून से लथपथ आए थे. मगर अब वो अब खतरे से बाहर हैं. उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. उन्हें एक हफ्ते आराम की जरूरत है.
Jan 17 2025, 16:14