14 दिनों बाद पीके ने आज तोड़ा अपना अनशन, अब बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए करेंगे यह काम
डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर 14 दिन से अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने आज अनशन को खत्म कर दिया है। आज गंगा नदी में स्नान के बाद उन्होंने मरीन ड्राइव में बने टेंट सिटी में पहले पूजा की। फिर समर्थकों के फल को खाकर अपना अनशन खत्म किया। इस दौरान उनके समर्थक भी बेहद खुश नजर आए।
वहीं इस मौके पर प्रशांत किशोर ने बताया कि अनसन भले खत्म हो गया है लेकिन अभ्यर्थियों के हक की उनकी लड़ाई जारी रहेंगी। अब वो सत्याग्रह करेंगे। जो तब तक चलेगा. जब तक अभ्यर्थियों के साथ न्याय नहीं होता। उन्होंने कहा कि इस टेंट सिटी में आज से सत्याग्रह शुरू हो रहा है। जिसमें आनेवाले हफ्तों में लाखों लोगों को शामिल किया जाएगा। बिहार में कानून, शिक्षा और सुरक्षा को लेकर यह सत्याग्रह शुरू किया जा रहा है।
पीके ने कहा है कि उनका अनशन समाप्त हो रहा है लेकिन आंदोलन जारी रहेगा।
बता दें प्रशांत किशोर शिक्षा,परीक्षा और रोजगार से जुड़े पांच सूत्रीय मुद्दों को लेकर 2 जनवरी से अनशन पर थे। उनके आंदोलन की मुख्य वजह बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में अनियमितताओं और धांधली के आरोप हैं। जिसके खिलाफ बीपीएससी के अभ्यर्थी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं।
5 hours ago