बिहार के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को ठंड से मिलेगी राहत, शिक्षा विभाग ने सभी प्रधानाध्यपकों को जल्द यह काम करने का दिया आदेश
डेस्क : बिहार में इनदिनों शीतलहर जैसे हालात है। हाड़कंपा देने वाली ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। ठंड को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं अब शिक्षा विभाग ने ठंड को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नया आदेश दिया है। शिक्षा विभाग ने इस आदेश का पालन जल्द से जल्द करने को कहा है।
शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि स्कूलों की क्षतिग्रस्त खिड़कियों और दरवाजों की तत्काल मरम्मत की जाए। साथ ही स्कूल के बरामदे में पॉलिथीन या पर्दा लगाने की व्यवस्था करने को कहा गया है, ताकि ठंडी हवा कक्षाओं में प्रवेश न करे। इसके अलावा, शिक्षक छात्रों के माता-पिता से संपर्क कर रहे हैं,ताकि बच्चे होमवर्क पूरा करने के साथ-साथ पूरी ड्रेस और गर्म कपड़ों में स्कूल आएं। मरम्मत का खर्च स्कूल निधि से किया जाएगा। जिसकी जानकारी प्रधानाध्यापक संबंधित अधिकारियों को देंगे।
इसके साथ ही स्कूलों में स्थानीय डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के संपर्क नंबर दर्ज किए जाएंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके। शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापकों को यह भी निर्देश दिया है कि वे इमरजेंसी नंबर, प्लंबर, सफाईकर्मी और बिजलीकर्मियों के नाम और पते का रिकॉर्ड रखें, ताकि स्कूलों में किसी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।
7 hours ago