कोहरे के कारण लेट हुई हमसफर एक्सप्रेस में बीमार बच्ची की मौत
![]()
कोहरे की घनी चादर ने एक बार फिर रेल यातायात को प्रभावित किया और इस बार इसका नतीजा बेहद दर्दनाक रहा। एक चलती ट्रेन में एक मासूम बच्ची की जान चली गई, जो अपने परिजनों के साथ इलाज के लिए दिल्ली जा रही थी।
दरअसल बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली 02563 हमसफर एक्सप्रेस में सफर कर रही बच्ची के परिजन उसे इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जा रहे थे। ट्रेन दिल्ली सुबह 05:10 बजे पहुंचना था, लेकिन 09:47 बजे वह ऐशबाग रेलवे स्टेशन ही पहुंच पाई थी। इस दौरान एक यात्री ने हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया 'एक्स' पर शिकायत की। जिसके बाद ऐशबाग स्टेशन पर रेलवे के डाक्टरों, जीआरपी और आरपीएफ ने बच्ची को जांच की, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मौत के बाद उसके मां-बाप सड़क मार्ग से वापस देवरिया चले गए।
देवरिया निवासी सद्दाम की एक साल का बेटी थी। उसको निमोनिया हुआ था। स्थानीय इलाज से राहत नहीं मिली तो उसको एम्स ले जाने का निर्णय लिया। इसके लिए उन्होंने बरौनी से नई दिल्ली तक चलने वाली 02563 स्पेशल ट्रेन में टिकट लिया था। यह ट्रेन करीब 11 घंटे की देरी से देवरिया पहुंची थी। कोच बी-1 में 40 नंबर सीट पर बैठे थे। लखनऊ पहुंचते-पहुंचते मासूम की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। बगल में बैठे सहयात्री हर्ष भारद्वाज ने हेल्पलाइन नंबर और एक्स पर मदद मांगी, जिसके बाद ट्रेन जब ऐशबाग पहुंची तो वहां पर डॉक्टरों ने अटेंड किया, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।
आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि ऐशबाग से मासूम को लेकर उसके मां-बाप सड़क मार्ग से देवरिया के लिए रवाना हो गए। एनईआर लखनऊ मंडल के प्रवक्ता का कहना है सूचना मिलते ही चिकित्सा सेवा को अलर्ट किया गया। अगले स्टॉपेज ऐशबाग में एंबुलेंस और पर्याप्त चिकित्सा सुविधा के साथ टीम तैनात थी। ट्रेन पहुंची तो डॉक्टर ने तुरंत अटेंड किया। दुखद सूचना मिली कि बच्चे की रास्ते में मौत हो गई थी।



Jan 14 2025, 20:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
36.9k