रायपुर- रोटरी क्लब ग्रेटर रायपुर और ग्रीन कंजरवेशन पीपल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 11-12 जनवरी 2025 को खल्लारी माता मंदिर और उसके आसपास के पहाड़ों पर आयोजित दो दिवसीय सफाई और जागरूकता अभियान का समापन सफलता के साथ हुआ। इस अभियान में 60 से अधिक स्वयंसेवकों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी और श्रमदान करते हुए लगभग 550 कचरा बैग एकत्रित किए।
उद्योग मंत्री ने महिलाओं को दी धमकी: कहा- “ज्यादा हेकड़ी दिखाओगे तो पुलिस बुलाकर फेंकवा दूंगा”, पूर्व सीएम ने फ्लोरा मैक्स से जोड़ा नाता
रायपुर- छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने फ्लोरा मैक्स कंपनी के फ्रॉड से पिड़ित महिलाओं पर आपा खोकर कुछ ऐसा कह दिया कि प्रदेश की सियासत काफी गरमा गई है. विपक्ष के नेताओं समेत आम जनता भी उनके महिलाओं के प्रति व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं.
बता दें, हाल ही में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और आदिम जाति कल्याण मंत्री राम विचार नेताम कोरबा में आयोजित एक आदिवासी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान लगातार 5 दिन से धरना प्रदर्शन कर रही फ्लोरा मैक्स के फ्रॉड से पीड़ित महिलाओं ने हजारों की संख्या में मंत्री देवांगन की गाड़ी को घेर लिया और अपनी समस्या का समाधान मांगने लगी. पुलिस सिक्योरिटी की काफी कोशिशों के बाद भी महिलाएं वहां से नहीं हटी.
इस दौरान लगभग 3 घंटे पीड़ित महिलाओं के घेराव में रहने से आक्रोशित होकर मंत्री लखनलाल देवांगन ने अपना आपा खो दिया और कहा कि “चुपचाप रहो.. शांति से बात कर रहे हैं, शासन प्रशासन सहयोग कर रहा है. ज्यादा हेकड़ी दिखाओगी तो पुलिस बुलाकर फेंकवा दूंगा.”
उनके इस व्यवहार को लेकर अब कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व पीसीसी चीफ धनेन्द्र साहू ने मंत्री देवांगन पर हमला बोला है.
पूर्व CM भूपेश बघेल ने किया ट्वीट
पूर्व CM भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन का वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ठगी करने वाली कंपनियों से भाजपा नेताओं का ही नाम जुड़ता है. ठगी करने वाली कंपनी फ़्लोरोमैक्स का उद्घाटन करने में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन का नाम आ रहा है. भाजपा सरकार में चिटफंड कंपनियों के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा नेताओं ने ही किया था. लूट-खसोट में भागीदारी भाजपा की पहचान बन गई है.
पूर्व पीसीसी चीफ धनेन्द्र साहू ने बोला हमला
पूर्व पीसीसी चीफ धनेन्द्र साहू ने कहा कि जिस तरह मंत्री ने अहंकार पूर्वक महिलाओं को फेंकने की बात कर रहे हैं, सत्ता में चूर हो चुके हैं. प्रदेश की जनता की समस्याओं से इनको लेना देना नहीं है. जैसा अहंकार ये महिलाओं को दिखा रहे हैं, ये महिलाएं 2028 के चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर फेंकेगी.
फ्लोरा मैक्स के उद्घाटन में नहीं गए थे उद्योग मंत्री : उत्कर्ष बैंक
एक तरफ जहां मंत्री लखनलाल देवांगन पर फ्लोरामैक्स के उद्घाटन में जाने के आरोप लगाते हुए तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. वहीं कोरबा के पावर हॉउस मार्ग पर संचालित उत्कर्ष बैंक के प्रबंधक मिश्रा ने ऑफिसियल बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन कर दिया है. बैंक ने कहा कि उद्योग मंत्री फ्लोरा मैक्स के उद्घाटन में नहीं गए थे. उत्कर्ष बैंक के कार्यक्रम की तस्वीरों को गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जिस फोटो को सार्वजनिक कर महिलाएं आरोप लग रही है कि मंत्री देवांगन ने फ्लोरा मैक्स के कार्यालय का शुभारंभ किया था। वह तस्वीर फ्लोरा मैक्स की नहीं है, पावर हाउस मार्ग पर संचालित उत्कर्ष बैंक के वर्षगांठ की है। 21 सितंबर 2024 को बैंक के वर्षगांठ के अवसर पर मंत्री लखन लाल देवांगन आमंत्रण पर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे.
बीजेपी महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने किया पलटवार
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस ट्वीट पर बीजेपी महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने जमकर पलटवार किया है. उन्होंने पूर्व सीएम बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके मुख्यमंत्री काल में दुनिया में छत्तीसगढ़ ने ठगी के मामलों में नाम कमाया, देखा क्या-क्या ठगी हो सकती है, वो ठगों का बादशाह यदि ऐसा आरोप लगाए, तो ठीक कैसे होगा ?
उन्होंने आगे लिखा कि महिलाओं के साथ ठगी हुई है तो जांच होगी. लेकिन, हर वो कारनामा जिस पर कांग्रेस सवाल खड़ा करती है, उसमें जाँच के बाद कांग्रेस का ही हाथ निकलता है. विश्वास है इसके पीछे भी कांग्रेसी का ही हाथ होगा. इन्ही काम में इन सब की मास्टरी है. इन्हें अवार्ड मिलना चाहिए.
ट्विटर बॉय हो चुके है भूपेश बघेल
उन्होंने आगे कहा कि भूपेश बघेल ट्विटर बॉय हो चुके हैं. टीम रखी है, कुछ भी होता है तो ट्वीट आ जाता है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री थे सोच समझकर ट्वीट करना चाहिए. कोई नेता ऐसे जगह कार्यक्रमों में पहुंचते हैं तो जानबूझकर नहीं करते, यदि कंपनी की शिकायत है तो जांच होगी.
Jan 13 2025, 16:49