प्रगति यात्रा के तहत आज समस्तीपुर जिले का दौरा करेंगे सीएम नीतीश कुमार, अरबो रुपये के विकास योजनाओं की करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। मुख्यमंत्री हर दिन एक जिले का दौरा कर वहां की विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान जहां भी सीएम जा रहे हैं उस जिले को कोई न कोई सौगात जरूर दे रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम नीतीश आज रविवार को मधुबनी पहुंचे, जहां उन्होंने करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात जिले के लोगों को दी।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान आज सोमवार समस्तीपुर जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वे जिलेवासियों को विकास कार्यों की बड़ी सौगात देंगे। कुल 9 अरब 37 करोड़ 46 लाख 48 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। इनमें से 5 अरब 8 करोड़ 22 लाख 9 हजार रुपये की 51 योजनाओं का उद्घाटन और 4 अरब 36 करोड़ 64 लाख 25 हजार रुपये की 147 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम उजियारपुर प्रखंड (रायपुर गांव) से शुरु होगा। जहां सीएम डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी-कम-ट्रेनिंग सेंटर और 100 शैय्या वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास का उद्घाटन करेंगे। साथ ही विभिन्न विभागों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास सीएम नीतीश करेंगे।
Jan 13 2025, 09:53