बड़ी खबर : अब 15 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं कक्षा तक के पटना जिले के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश
डेस्क : पटना जिले के अभिभावकों और स्कूली बच्चों के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर है। ठंड को देखते हुए पटना जिले में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इसे लेकर आदेश जारी किया है।
जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि पटना में अत्यधिक ठंड और कम तापमान की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। ठंड को देखते हुए पहले 11 जनवरी तक आठवीं कक्षा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था। अब नये आदेश के अनुसार 13 से 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।
हालांकि आठवीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है। वही बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रखा गया है।
बताते चले कि ठंड को देखते हुए पहले 6 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद किया गया था। 12 जनवरी वैसे भी रविवार के कारण छुट्टी का दिन है। अब 16 जनवरी दिन गुरुवार से सभी स्कूलों में पठन पाठन सुचारू रूप से शुरू होगा।
Jan 13 2025, 09:52