बिहार में यूपी की तर्ज पर अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई, मचा हड़कंप
डेस्क : बिहार में अपराधियों, शराब माफ़ियाओं और ड्रग तस्कर की अब खैर नहीं है। यूपी के तर्ज पर अब बिहार में भी इन अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है। पूर्वी चंपारण जिले में आज एसपी के निर्देश पर जिला के सभी थाना की पुलिस फरार अपराधियों के घर बुलडोजर लेकर कुर्की करने पहुंची। जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो डर से अपराधी पुलिस के समक्ष सरेंडर करने लगे है।
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूरे जिले में फरार अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। एक साथ फरार 100 अपराधियों, शराब माफ़ियाओं, ड्रग तस्करों सहित के घर कुर्की के लिए सभी थाना की पुलिस, डीएसपी, सीआई पहुँच गए है।
एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एक साथ जिला के सभी डीएसपी, सीआई से लेकर थानेदार तक बुलडोजर लेकर फरार अपराधियों, शराब माफ़ियाओं व ड्रग तस्करों के घर पहुंचे। शहर से गांव तक पुलिस की गाड़ी के साथ जेसीबी देख शराब माफ़ियाओं, तस्करों व अपराधियो में हड़कंप मच गया। पुलिस की गाड़ी और सायरन की आवाज सुनते ही घर से निकल लोग पुलिस की अपराधियों पर कानून के हथौड़ा अभियान की चर्चा करने लगे।
कुर्की की कार्रवाई होते देख छतौनी में एक अपराधी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। वही अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में मलाही थाना पुलिस हत्या के मामले में फरार पूर्व मुखिया पति के घर कुर्की कर रही है। वही हरसिद्धि पुलिस फरार शराब माफिया के घर की कुर्की जप्ती में जुटी है। अन्य थाना की पुलिस भी कार्रवाई में जुटी है।
गौरतलब है कि इसके पूर्व 18 दिसम्बर को पुलिस ने कुर्की अभियान चलाकर एक दिन में सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 83 अपराधियों के घर की कुर्की की कार्रवाई किया था। वही कुर्की करने पहुंची पुलिस के समक्ष 49 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया था।
Jan 12 2025, 18:52