पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी, अंतरजिला चोरी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 50 लाख रुपये के जेवरात,15 लाख कैश ओर दो बाइक बरामद
पटना, 25 दिसंबर: पटना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजिला चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 15 लाख 30 हजार रुपये नकद, चोरी के जेवरात, हथियार, दो बाइक और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार आदि बरामद किए हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पटना ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि विगत कुछ दिनों से बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा और नालंदा जिले के सो सराय इलाके में चोरी की कई घटनाएं हो रही थीं। इस मामले में बाढ़ थाना अध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। एसपी ने बताया कि टीम ने तकनीकी सहयोग के साथ लगातार इस मामले की जांच की और कई दिनों तक पटना सिटी के क्षेत्र में संदिग्धों पर नजर रखी। बीती रात छापेमारी कर इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में मो० जावेद अली और उसके निशानदेही पर मो० अशरफ, मो० शाहरुख, मो० समीर को गिरफ्तार की गई है। वही इससे गिरोह के मुख्य सरगना राजा समेत अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरोह का मोडस ऑपरेंडी एसपी ने बताया कि यह गिरोह दिन के उजाले में ही वारदात को अंजाम देता था। वे पहले से ही घरों की रेकी कर लेते थे और फिर कुछ ही मिनटों में चोरी करके फरार हो जाते थे। गिरोह के सदस्य अपनी पहचान छिपाने के लिए हर बार बाइक का नंबर प्लेट बदल देते थे। बरामद सामान पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से 15 लाख 30 हजार रुपये नकद, चोरी के जेवरात, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, पेचकस, हथौड़ा और पिलास रिंच बरामद किया गया है। वही गिरफ्तारी के वक्त जावेद अली के घर से एक पिस्टल, 8 गोली, दो खोखा, दो मैगजीन भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इनके पास से बरामद जेवरात की कुल कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है। पुलिस की कार्रवाई एसपी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य बाढ़ थाना क्षेत्र में 14 दिसंबर को तीन घरों में चोरी कर चुके हैं। इसके अलावा सोसराय थाना क्षेत्र में भी इनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य अठमलगोला में भी कई अपराधों में शामिल रहे हैं। पटना पुलिस ने अंतरजिला चोरी गिरोह का पर्दाफाश कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर हमने कई चोरियों का खुलासा किया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए पुलिस टीम में शामिल सभी लोगों को रिवॉर्ड दिलाने की बात कही है।
Jan 12 2025, 16:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
50.2k