12 जनवरी को बिहार बंद की पूर्व संध्या पर पूर्णिया में युवाओं ने निकाला मशाल जुलूस
पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर 12 जनवरी, 2025 को आहूत बिहार बंद की पूर्व संध्या पर युवाओं ने बीपीएससी की 70वीं परीक्षा रद्द करने की मांग, पेपर लीक पर रोक लगाने और व्यापारियों की सुरक्षा की मांग को लेकर पूर्णिया में मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस आरएन साह चौक, बस स्टैंड, काली बाड़ी चौक, लखन चौक, भठा बाजार, खिरू चौक, जिला स्कूल रोड, जेल चौक होते हुए सांसद कार्यालय अर्जुन भवन तक निकाला गया। जिसका नेतृत्व प्रतिनिधि दिवाकर चौधरी एवं संजय सिंह ने किया इस दौरान युवाओं ने जोरदार नारों के माध्यम से अपनी मांगें उठाईं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी राजेश यादव ने कहा, "बिहार की परीक्षाओं में छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है। पेपर लीक की घटनाओं ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना सरकार और पदाधिकारियों की मिलीभगत के पेपर लीक होना संभव नहीं है। बीपीएससी, सिपाही भर्ती, क्लर्क परीक्षा, और मेडिकल परीक्षा—लगातार पेपर लीक की घटनाएँ सामने आ रही हैं। मेडिकल परीक्षा से संबंधित जले हुए एडमिट कार्ड जदयू विधायक के भतीजे के कमरे से मिले, जो इन घोटालों में बड़े चेहरों की संलिप्तता को उजागर करता है।" उन्होंने आगे कहा कि इन माफियाओं का किसी न किसी बड़े नेता या उनके रिश्तेदारों से संबंध है, जिससे ये बेखौफ होकर काम करते हैं। सरकार को इन घोटालों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। यह बंद छात्रों की बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग और व्यापारियों की सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम है। युवाओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे आंदोलन जारी रखेंगे। उक्त अवसर पर बबलू भगत,अशोक दास,पूर्व मुखिया पवन यादव, कुनाल चौधरी, डब्लू खान, सुडु यादव, सुशीला भारती, मो जहांगीर, शांति झा, डबलू यादव, चन्द्र कुमार यादव, मो अरसद आलम, करन यादव, मंटू सिंह, रवि झा, कुन्दन सिंह, विशाल यादव, हजारी मेहता,मनि दास मौजूद रहे। गौरतलब है कि इस बिहार बंद को सांसद पप्पू यादव के साथ चंद्रशेखर रावण की पार्टी, ओवैसी की पार्टी और सांसद हनुमान बेनीवाल ने समर्थन देने का निर्णय लिया है।

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर 12 जनवरी, 2025 को आहूत बिहार बंद की पूर्व संध्या पर युवाओं ने बीपीएससी की 70वीं परीक्षा रद्द करने की मांग, पेपर लीक पर रोक लगाने और व्यापारियों की सुरक्षा की मांग को लेकर पूर्णिया में मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस आरएन साह चौक, बस स्टैंड, काली बाड़ी चौक, लखन चौक, भठा बाजार, खिरू चौक, जिला स्कूल रोड, जेल चौक होते हुए सांसद कार्यालय अर्जुन भवन तक निकाला गया। जिसका नेतृत्व प्रतिनिधि दिवाकर चौधरी एवं संजय सिंह ने किया इस दौरान युवाओं ने जोरदार नारों के माध्यम से अपनी मांगें उठाईं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी राजेश यादव ने कहा, "बिहार की परीक्षाओं में छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है। पेपर लीक की घटनाओं ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना सरकार और पदाधिकारियों की मिलीभगत के पेपर लीक होना संभव नहीं है। बीपीएससी, सिपाही भर्ती, क्लर्क परीक्षा, और मेडिकल परीक्षा—लगातार पेपर लीक की घटनाएँ सामने आ रही हैं। मेडिकल परीक्षा से संबंधित जले हुए एडमिट कार्ड जदयू विधायक के भतीजे के कमरे से मिले, जो इन घोटालों में बड़े चेहरों की संलिप्तता को उजागर करता है।" उन्होंने आगे कहा कि इन माफियाओं का किसी न किसी बड़े नेता या उनके रिश्तेदारों से संबंध है, जिससे ये बेखौफ होकर काम करते हैं। सरकार को इन घोटालों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। यह बंद छात्रों की बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग और व्यापारियों की सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम है। युवाओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे आंदोलन जारी रखेंगे। उक्त अवसर पर बबलू भगत,अशोक दास,पूर्व मुखिया पवन यादव, कुनाल चौधरी, डब्लू खान, सुडु यादव, सुशीला भारती, मो जहांगीर, शांति झा, डबलू यादव, चन्द्र कुमार यादव, मो अरसद आलम, करन यादव, मंटू सिंह, रवि झा, कुन्दन सिंह, विशाल यादव, हजारी मेहता,मनि दास मौजूद रहे। गौरतलब है कि इस बिहार बंद को सांसद पप्पू यादव के साथ चंद्रशेखर रावण की पार्टी, ओवैसी की पार्टी और सांसद हनुमान बेनीवाल ने समर्थन देने का निर्णय लिया है।

53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का समापन पंजाब ने जीता खिताब, दिल्ली उपविजेता बिहार और हरियाणा को संयुक्त रूप से कांस्य पदक पूर्णिया, परोरा: 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला गुरुवार को पूर्णिया के परोरा स्थित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में पंजाब और दिल्ली की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने दिल्ली को 40-25 के बड़े अंतर से हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि दिल्ली उपविजेता रही। सेमीफाइनल मुकाबलों में बिहार और हरियाणा की टीमें कड़े संघर्ष के बाद फाइनल में पहुंचने से चूक गईं। बिहार को दिल्ली ने 29-24 के स्कोर पर हराया, जबकि हरियाणा को पंजाब ने हराया। दोनों टीमों को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान की ट्रॉफी और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। बिहार की बेटियों ने अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन से राज्य को कांस्य पदक दिलाकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। ### समापन समारोह और पुरस्कार वितरण पांच दिवसीय चैंपियनशिप के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू, और महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पदक प्रदान कर अतिथियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। आगत अतिथियों का स्वागत एवं आयोजन की रूपरेखा विद्यालय के सचिव सह आयोजन सचिव राजेश मिश्रा ने प्रस्तुत की। समारोह का संचालन बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने किया। ### मुख्य अतिथियों के प्रेरक उद्बोधन समापन समारोह में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा: "खेल समाज को जोड़ने और युवाओं को अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास सिखाने का सशक्त माध्यम है। बिहार की बेटियों ने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया है कि वे किसी से पीछे नहीं हैं। हमें खेल के प्रति अपनी सोच बदलने की जरूरत है। यह न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि रोजगार और पहचान का भी माध्यम बन चुका है।
राज्य सरकार और समाज को मिलकर खिलाड़ियों के लिए बेहतर संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी।" उन्होंने खिलाड़ियों के हौसले की सराहना करते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि बेटियों के इस प्रदर्शन से बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा हुआ है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा: "पूर्णिया की धरती पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन होना हम सभी के लिए गर्व की बात है। बिहार की बेटियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा की हमारे राज्य में कोई कमी नहीं है। हमें अपने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग और सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत करता है, बल्कि आत्मविश्वास और मानसिक शक्ति भी बढ़ाता है। मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।" विशिष्ट अतिथि एवं सम्मानित हस्तियां इस अवसर पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक शिवाजी सर, टेक्निकल कमिटी के चेयरमैन रमाशंकर शर्मा, कार्यालय प्रभारी महेश हुड्डा, बिहार हैंडबॉल के कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार पाल, ट्रस्टी पल्लवी मिश्रा, पीआरओ राहुल शांडिल्य, डॉ. पीसी झा, डॉ. वी सी राय ,पूर्णिया जिला हैंडबॉल सचिव अजीत कुमार, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. मुकेश, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों एवं तकनीकी पदाधिकारियों को आयोजन समिति द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। खेल: सामाजिक और आर्थिक विकास का सशक्त माध्यम अतिथियों ने अपने संदेश में कहा कि खेल आज के समय में रोजगार का एक मजबूत माध्यम बन गया है। यह न केवल स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देता है, बल्कि समृद्ध समाज और देश के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने बिहार की बेटियों की उपलब्धि को प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया और उनकी प्रशंसा की। समारोह का सफल आयोजन खिलाड़ियों की मेहनत, आयोजन समिति की समर्पित तैयारी और अतिथियों के प्रोत्साहन का परिणाम था।
तीसरे दिन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, विद्यालय के सचिव सह आयोजन सचिव राजेश मिश्रा, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, मुख्य प्रशिक्षक शिवाजी सर, फेडरेशन टेक्निकल कमिटी के चेयरमैन रमाशंकर शर्मा, कार्यालय प्रभारी महेश हुड्डा, बिहार हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष **त्रिपुरारी प्रसाद, विद्यालय के निदेशक रंजीत पाल, पीआरओ राहुल शांडिल्, पूर्णिया जिला सचिव अजीत कुमार और एसएचओ के. नागर ने खिलाड़ियों से मुलाकात की। प्रतियोगिता में दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, और बिहार सहित कुल आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं। आयोजन समिति द्वारा खिलाड़ियों, तकनीकी अधिकारियों, कोचों और टीम मैनेजर्स के लिए आवास, भोजन और मनोरंजन की बेहतरीन व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता स्थल पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार हैंडबॉल संघ के अधिकारी समेत कई अन्य राज्यों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा अवर निबंधक पूर्णिया के साथ जिले में निबंधन कार्यालय खोलने के संबंध में बैठक किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अवर निबंधक पूर्णिया से जिले में नए निबंधन कार्यालय खोलने के प्रस्ताव के संबंध में पृच्छा किया गया। अपर निबंधक पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि पूर्णिया जिले मे बायसी अनुमंडल में निबंधन कार्यालय खोलने हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया है । नया निबंधन कार्यालय खोलने हेतु सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों को बायसी के द्वारा पूरा किया जा रहा है। सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है कि नया निबंधन कार्यालय पूर्व से चल रहे निबंधन कार्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर होना चाहिए तथा नए निबंधन कार्यालय से प्रतिवर्ष कम से कम चार करोड़ का राजस्व प्राप्त होना चाहिए एवं प्रति वर्ष आठ हजार अभिलेखों का निबंधन होना चाहिए । वर्तमान में बायसी अनुमंडल में अमौर निबंधन कार्यालय कार्यरत है जिससे बायसी के प्रस्तावित निबंधन कार्यालय की दूरी लगभग 16 किलोमीटर तथा पूर्णिया निबंधन कार्यालय से 30किलोमीटर की दूरी पर होगा । प्रस्तावित निबंधन कार्यालय बायसी से संबंधित क्षेत्रों का निबंधन का कार्य से वर्तमान में प्रतिवर्ष औसतन 10.53 करोड़ की राजस्व प्राप्ति तथा 7263 अभिलेखों का निबंधन होता है। बायसी का प्रस्तावित निबंधन कार्यालय सरकार द्वारा निर्धारित जरूरतों को पूरा करता है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बायसी में निबंधन कार्यालय खोलने से बायसी क्षेत्र के लोगों को पूर्णिया तथा अमौर आना नहीं पड़ेगा तथा बायसी में ही आसानी से निबंधन कर सकेंगे । बायसी अनुमंडल मुख्यालय होने के कारण वहां के लोगों को अन्य कार्य में भी सहूलियत होगी।
रमेशचंद्र मिश्रा स्मृति प्रतियोगिता में फेडरेशन के महासचिव की गरिमामयी उपस्थिति पूर्णिया। पूर्णिया के परोरा स्थित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित 5 दिवसीय रमेशचंद्र मिश्रा स्मृति 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन घने कोहरे के बावजूद खेल भावना और रोमांच चरम पर था। सुबह से ही मैचों का आयोजन शुरू हुआ। प्रतियोगिता के दौरान हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, विद्यालय के सचिव एवं आयोजन सचिव राजेश मिश्रा, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, विद्यालय के निदेशक रंजीत पाल, पीआरओ राहुल शांडिल्य, पूर्णिया जिला सचिव अजीत कुमार, और एसएचओ नवदीप गुप्ता (के नागर) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैचों का संचालन हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी चेयरमैन रमाशंकर शर्मा के निर्देशन में हुआ, जिसमें दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय रेफरी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रतियोगिता स्थल पर फेडरेशन और बिहार हैंडबॉल संघ के अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। आयोजन समिति ने खिलाड़ियों, तकनीकी अधिकारियों, कोचों, और टीम मैनेजर्स के लिए आवास, भोजन और मनोरंजन की बेहतरीन व्यवस्था की है। दूसरे दिन के मैच परिणाम: 1. दिल्ली ने पश्चिम बंगाल को 17-7 से हराया। दिल्ली की तनीषा बनर्जी ने सर्वाधिक 6 गोल किए। 2. हिमाचल प्रदेश ने उत्तराखंड को 13-9 से हराया। हिमाचल की अवंतिका ने 7 गोल किए। 3. झारखंड ने राजस्थान को 21-12 से हराया। झारखंड की श्वेता ने 6 गोल किए। 4. मध्य प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 24-7 से हराया। मध्य प्रदेश की कविता ने 8 गोल किए। 5. तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 16-12 से हराया। 6. चंडीगढ़ ने छत्तीसगढ़ को 33-5 से हराया। चंडीगढ़ की प्रिया ने 8 गोल किए। 7. हरियाणा ने कर्नाटक को 24-4 से हराया। हरियाणा की काजल ने 7 गोल किए। 8. पंजाब ने हिमाचल प्रदेश को 22-14 से हराया। पंजाब की सुप्रीत कौर ने सर्वाधिक 8 गोल किए। 9. बिहार ने अपने दूसरे मैच में तेलंगाना को 25-9 से हराया। बिहार की ओर से प्रिया ने 5, पुष्पा ने 4, और कल्पना ने 3 गोल किए। प्रतियोगिता के रोमांच और खेल भावना को देखकर दर्शकों की उत्सुकता और समर्थन उल्लेखनीय रही। प्रतियोगिता का समापन आने वाले दिनों में और अधिक रोमांचक मैचों के साथ होगा।
विद्या विहार आवासीय विद्यालय की छात्राओं और स्थानीय कलाकारों ने संगीत शिक्षिका सुप्रिया मिश्रा के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों में भक्ति, संगीत, और भाईचारे का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला। मुख्य अतिथियों का स्वागत मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्या विहार आवासीय विद्यालय के सचिव एवं प्रतियोगिता के आयोजन सचिव इंजी. राजेश चंद्र मिश्रा और उनकी पत्नी एवं विद्यालय की ट्रस्टी पल्लवी मिश्रा ने गुलदस्ते और मोमेंटो देकर किया। उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन के दौरान: मुख्य अतिथि मंत्री लेशी सिंह का संबोधन उद्घाटन समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने कहा: "आज का दिन न केवल पूर्णिया बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का क्षण है। 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन रमेश चंद्र मिश्रा स्मृति में किया गया है, जो समाज और खेल को समर्पित एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व थे। यह प्रतियोगिता हमारी बेटियों को अपने हुनर और खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक बड़ा मंच प्रदान करती है। बिहार की बेटियां अब केवल शिक्षा में ही नहीं, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित कर रही हैं। मुझे खुशी है कि बिहार की बेटियां हैंडबॉल जैसे खेल में अपनी पहचान बना रही हैं और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बना रही हैं। मैं इस आयोजन के लिए विशेष रूप से इंजी. राजेश चंद्र मिश्रा और विद्या विहार आवासीय विद्यालय की पूरी टीम को बधाई देना चाहती हूं, जिन्होंने इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित किया। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा, बल्कि युवा पीढ़ी को खेल के प्रति जागरूक करेगा। मंत्री ने इस आयोजन के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों के उत्साह की सराहना की और आयोजकों को उनकी मेहनत और सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव ने कहा: "यह चैंपियनशिप न केवल खेल के प्रति समर्पण का उदाहरण है बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण कदम भी है। देशभर की महिला खिलाड़ी जब खेल मैदान में उतरती हैं, तो वे समाज में बदलाव की प्रेरणा बनती हैं। पूर्णिया का यह आयोजन हमारी बेटियों और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करेगा। मैं इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।" विधानपार्षद संजीव कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए कहा: "यह गौरव का क्षण है कि पूर्णिया जैसे शहर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। रमेश चंद्र मिश्रा स्मृति टूर्नामेंट के जरिए न केवल खेल को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि यह आयोजन महिला खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करता है। मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं और इस तरह के आयोजनों की निरंतरता की उम्मीद करता हूं।" उद्घाटन मैच चैंपियनशिप के पहले मैच में बिहार ने ओडिशा को शानदार प्रदर्शन करते हुए 18-06 के निर्णायक स्कोर से हराया। यह मेजबान टीम के लिए एक प्रभावशाली शुरुआत रही। प्रमुख उपस्थित कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों और खेल प्रशासकों ने भाग लिया, जिनमें शामिल हैं: - पंकज कुमार (अध्यक्ष, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन) - त्रिपुरारी प्रसाद (कोषाध्यक्ष, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन) - संजय कुमार सिंह (उपाध्यक्ष, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन) - आलोक कुमार (संयुक्त सचिव, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन) - निखिल रंजन (प्राचार्य, विद्या विहार आवासीय विद्यालय) - रंजीत कुमार पॉल (निदेशक, विद्या विहार आवासीय विद्यालय) -शंभु लाल वर्मा -सी के मिश्रा - इंजी. राहुल शांडिल्य (पीआरओ, विद्या विहार आवासीय विद्यालय) - एम एच रहमान (सचिव, पूर्णिया एथलेटिक संघ) - अजीत कुमार (जिला हैंडबॉल सचिव) - अविनाश कुमार (अध्यक्ष, पूर्णिया हैंडबॉल एसोसिएशन) - अमर भारती (हॉकी सचिव) - आदेश सिंह (बेसबॉल सचिव) -अनंत भारती -मनोज सिंह -जेडीयू ,भाजपा जिला अध्यक्ष मंत्री लेशी सिंह का जन्मदिन इस समारोह में एक खास पल तब आया जब खिलाड़ियों और अधिकारियों ने मुख्य मंच पर केक काटकर मंत्री लेशी सिंह का जन्मदिन मनाया। मंत्री ने इस दिन को विकास दिवस के रूप में मनाने की घोषणा करते हुए सामूहिक प्रगति के लिए काम करने का आह्वान किया। कार्यक्रम संचालन कार्यक्रम का संचालन रीता मिश्रा (उप प्राचार्या, बालिका विंग) और सीके झा (प्रशासक) एवं सुप्रिया मिश्रा ने उत्कृष्ट रूप से किया। समर्पण और खेल भावना पांच दिनों तक चलने वाली यह चैंपियनशिप रोमांचक मैचों और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन का गवाह बनेगी। यह आयोजन न केवल महिला एथलीटों को प्रेरित करेगा बल्कि देश में खेल भावना और महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगा।
Jan 12 2025, 15:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.4k