पटना में अपराधियों की अब खैर नहीं : एसएसपी अवकाश कुमार ने क्राइम मीटिंग में सभी थानेदारों को दिए यह स्पष्ट निर्देश
डेस्क : पटना में अपराधियों के लिए एक बुरी खबर है। अब वे क्राइम कर बच नहीं पाएंगे। पटना के नये एसएसपी अवकाश कुमार ने सभी थानेदारों को अपराधियों पर उन्हीं की भाषा में कार्रवाई करने की पूरी छूट दे दी है।
दरअसल एसएसपी अवकाश कुमार ने शनिवार की शाम अपनी पहली क्राइम मीटिंग की।जिले के सभी एसपी,डीएसपी व थानेदार मौजूद रहे। शाम के पांच बजे से शुरू अपराध गोष्ठी रात के नौ बजे तब चली। क्राइम मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई। सभी थानेदार मोबाइल के साथ थानों में बैठे रहे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस के नये कप्तान ने पुलिसकर्मियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराधी हावी हों तो आप भी चुप न रहें। अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दें।
एसएसपी ने कहा कि सभी थानेदार अपने इलाके के कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार करें। कौन फरार है , जमानत पर है इसकी जानकारी होनी चाहिए। जमानत पर बाहर रहने वाले कुख्यातों के घरों के दरवाजे को भी पुलिस खटखटाये। किसी घटना के तुरंत टेक्निकल टीम की मदद लें। अगर कोई भी आम नागरिक किसी समस्या को लेकर थाने में जाता है तो उसकी सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाये। पीड़ितों के साथ हर हाल में अच्छा बर्ताव हो।
उन्होने कहा कि कौन थानेदार घटना के बाद कितने समय में प्रतिक्रिया देता है, किसके यहां ज्यादा वारदातें हो रही हैं, कौन गश्त पर निकलता है और कौन नहीं, इन सभी पहलुओं पर अपने सतर से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। काम में सुधार नहीं लाने वाले थानेदारों पर भी नजर रहेगी। वहीं अलग-अलग मामलों के आईओ की कार्यशैली पर भी नजर रखी जा रही है।
थानेदारों को अपने पुलिस पदाधिकारियों के साथ हर रोज थानों में बैठक करनी होगी। उन्हें टास्क देना होगा। अगले दिन यह देखना होगा कि दिया गया काम पूरा हुआ या नहीं। हर पदाधिकारी को उसके इलाके में दो घंटे तक आम लोगों के बीच रहने को कहा गया है।
Jan 12 2025, 11:21