/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *विश्व हिंदी दिवस पर संगोष्ठी* Ayodhya
*विश्व हिंदी दिवस पर संगोष्ठी*

अयोध्या धाम- हिंदी फिल्मों के सुमधुर संगीत,वैश्विक मजबूरियां,व राम कथा ने हिंदी को विश्व व्यापी विस्तार करने मेंअपनीअहम भूमिका निभाई,उक्त उद्गार आज यहां अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान (तुलसी स्मारक भवन) अयोध्या में हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान द्वारा विश्व हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए अपरआयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी ने व्यक्त किया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संबोधित करते हुए वेद भाष्यकार डॉo देवी सहाय दीप ने कहा कि मातृभाषा हिंदी अपने सुमधुर पद लालित्य एवं मृदुलता की वजह से विश्व व्यापी स्वरूप हासिल कियाl विशिष्ट अतिथि के रूप में संत मिथिला बिहारी दास जी महाराज ने कहा कि हिंदी राम कथा में संत तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरितमानस की वजह से विश्व प्रसिद्ध हुई!विशिष्टअतिथि के रूप में बोलते हुए मित्र मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी शरद पाठक "बाबा" ने कहा कि हिंदी को जब तक राष्ट्रभाषा नहीं घोषित किया जाता तब तक वह अपना वास्तविक स्वरूप नहीं प्राप्त कर सकतीl

मुख्य वक्ता के रूप बोलते हुए एस.आइ.समाज सेवी,साहित्य कार रणजीत यादव ने कहा कि हिंदी की समृद्धता उसके अपनत्वमई भाषा स्वभाव के कारण ही आज संपूर्ण विश्व में दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा के रूप में विख्यात होगई हैl समारोह में काव्योत्सव का भीआयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से आशु कवि अशोक"टाटम्बरी",मासूम लखनवी,डाoपूनम सिंह, अनुपमा तिवारी,दीपिका दिवेदी, मनीष मौर्य सरस जी,कामेश मणि पाठक,मुजम्मिल फिदा हुसैन सहित तमाम कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं के माध्यम से शमाँ बांधा।

समारोह का संचालन करते हुए हिंदी संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉoसम्राट अशोक मौर्य ने कहा कि हिंदी के समृद्ध हुए बगैर हमारी संस्कृति और सभ्यता समृद्ध नहीं हो सकती उक्त अवसर पर उन्होंने आए हुए समस्त साहित्य प्रेमियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के इस आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील कीl

*खोजी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन*

अयोध्या- छत्तीसगढ़ के खोजी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को गांधी पार्क सिविल लाइन (निकट बस अड्डा फैजाबाद) में एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर पत्रकार की हत्या के खिलाफ अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की और न्याय की मांग की।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष डी. के. तिवारी, जिलाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष महेन्द्र उपाध्याय, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र चौरसिया, महानगर अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह, महिला विंग अध्यक्ष परमजीत कौर, मीडिया प्रभारी सोनू चौधरी, राजेन्द्र तिवारी, विवेक वर्मा, मीसम खान, लव कुमार पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव, कपिल तिवारी, अरविन्द यादव, शिव दयाल, परविंदर कौर, राजेंद्र वर्मा, और भोलेंद्र सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी ने मुकेश चंद्राकर की हत्या की कड़ी निंदा की और कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर सभी ने एकजुट होकर पत्रकारों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई और शासन-प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे पत्रकारों के खिलाफ बढ़ती हिंसा के खिलाफ लड़ेगें और न्याय के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे।

*मैहर महोत्सव में विजयी महिला पहलवान सीमा सिंह का भव्य स्वागत*

अयोध्या- मैहर महोत्सव में अयोध्या की महिला पहलवान सीमा सिंह का स्वागत किया गया, जिन्होंने दिल्ली की महिला पहलवान को हराकर "अयोध्या शेरनी" का उपाधि प्राप्त किया। इस मौके पर समाजसेवी नेता प्रमोद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा, "सीमा सिंह ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से न केवल जिले और प्रदेश, बल्कि देश भर में अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।"

प्रमोद सिंह ने यह भी कहा कि क्षेत्र की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर रही हैं, और उन्होंने उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।स्वागत समारोह में सीमा सिंह के साथ ही, बेला गांव की आल इंडिया यूनिवर्सिटी की ताइक्वांडो कांस्य पदक विजेता सोनिया चौहान, काजल सिंह, नंदनी सिंह, चांदनी सिंह, प्रियंका सिंह, अंजली सिंह जैसे अन्य मेधावियों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान बेला दिनेश सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार, राम नेवल सिंह, इंद्र प्रताप दुबे, राहुल कुमार, लल्लू सिंह, पिंटू सिंह, श्याम लाल ,आनंद, शेर बहादुर सिंह, हरीश सिंह, दीपक मौर्य, शुभम सिंह, जय प्रकाश सिंह समेत अन्य सम्मानित लोग और सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

*रामलला के प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी की प्रथम वर्षगांठ पर भजन संध्या का आयोजन*

अयोध्या- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव के अवसर पर बीकापुर नगर पंचायत स्थित श्लोक आश्रम में भक्ति और उल्लास का माहौल रहा। इस दिन रामलला की प्रथम वर्षगांठ के मौके पर गौ पूजन, भजन कीर्तन, रामायण पाठ, और भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आश्रम के प्रबंधक अवतंस तिवारी उर्फ सिक्कू पंडित ने लोगों में प्रसाद मिष्ठान वितरण किया और गरीबों को कंबल वितरित किए।

रामलला की प्रथम वर्षगांठ पर श्लोक आश्रम को विशेष रूप से सजाया गया। शाम को श्लोक संकीर्तन दल के स्वयंसेवकों द्वारा सुंदरकांड का पाठ और भगवान के विभिन्न भजनों का संगीतमय गायन प्रस्तुत किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आश्रम के प्रबंधक अवतंस तिवारी सिक्कू पंडित के अलावा अधिवक्ता संजय तिवारी, सुनील तिवारी, अर्पित तिवारी, आनंद दुबे, फौजी तिवारी, कुकू पांडेय, अवध नरेश सिंह शाहिद सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित थे।

*राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर लगा निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर*

अयोध्या धाम- राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर निदेशक डॉ0 अरविंद कुमार वर्मा होम्योपैथिक विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर अयोध्या धाम के तुलसी उद्यान में एक निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हजारों लोगों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। शिविर में होम्योपैथी, यूनानी और योग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराई।

जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ0 अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि भगवान राम की अवसर पर पिछले वर्ष एक माह तक प्राण प्रतिष्ठा के समय भी एक महीने तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर चलाया गया थाl जिसमें हजारों लोगों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया था। चिकित्सा शिविर में श्री राम अस्पताल के होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी और राजकीय डॉ0 बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज अयोध्या के चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं दी।

जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ0अजय कुमार गुप्ता के अलावा, डॉ0 रमाकांत वर्मा, डॉ0 शुभम गुप्ता, डॉ0 सौरभ सिंह, डॉ0 पी0के0 पांडे, राजेश कुमार, वीरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ0 प्रदीप कुमार शर्मा सहित अन्य चिकित्सकों ने भी शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी महेंद्र सिंह विष्णु , चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सरिता त्रिपाठी, डॉ0 रोमी गुप्ता और किरण देवी (स्टाफ नर्स) ने भी शिविर में सहयोग किया।

*अयोध्या में कांग्रेस पार्टी नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मनाई पुण्य तिथि*

अयोध्या- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल तथा संचालन जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने किया।

अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा शास्त्री जी सादगी और विनम्रता की मिसाल थे। उनका संपूर्ण जीवन इस देश के लिए समर्पित रहा। पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा स्वराज के प्रति उनका दर्शन, संकल्प तथा राष्ट्र निर्माण के लिए उनके प्रयासों हेतु यह देश उनका सदैव कृतज्ञ रहेगा तथा राष्ट्र निर्माण के लिए उनके आदर्श सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

संचालन कर रहे जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने देश के द्वितीय प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री कि पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए कहा कि जय जवान, जय किसान नारा देकर उन्होंने राष्ट्र को एक नई दिशा दिया। उनके विचार सदैव प्रेरणा दायक रहेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा सतीश सिंह सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र प्रताप सिंह सैनिक, प्रवीण श्रीवास्तव, उमेश उपाध्याय, कविंद्र साहनी, राजकुमार पांडे आदि उपस्थित रहे।

*रामलला प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर निकली गाजे–बाजे के साथ शोभायात्रा*

अयोध्या- रौनाही थाना क्षेत्र के सत्तीचौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत राम मंदिर निर्माण के प्रथम वर्षगांठ पर ग्रामपंचायत मुस्तफाबाद राम–मय दिखाई दी। जय श्रीराम के जयकारो के,बीच श्री नव दुर्गा पूजा मजदूर मंडल समिति की ओर से प्रभु राम की धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गयी।

शोभा यात्रा का शुभारंभ चाणक्य पुरी खरौआ मोहल्ला में स्थित माँ दुर्गा मंदिर से होकर सहजौरा; कैथानी बाग, हरिदास का पुरवा पूरे लोधका पुरवा तक गया। आचार्य अर्जुन तिवारी, शत्रोहन लाल व शंकर गुप्ता के नेतृत्व मे निकली यात्रा में सैकडो की सख्या मे महिला पुरुष राम भक्त शामिल हुए। प्रभु राम की झांकी के एक झलक देखने के लिए लोग रोड पर टोली बना कर खडे रहे।

इस बीच सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने के लिए चौकी प्रभारी एस पी सिंह भारी पुलिस बल के साथ दिखाई पड़े। इस अवसर पर विष्णु गुप्ता, इतरत अब्बास, अरविंद चौरसिया सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

*बीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बब्लू ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ*

अयोध्या- बीकापुर विकासखंड के काजी सराय में स्थित खेल मैदान में शनिवार को स्वर्गीय अहमद अली एवं स्वर्गीय निसार खान के यदगार में काजी सराय क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का शानदार आगाज हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह बबलू द्वारा फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता की पहली गेंद खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पूर्व विधायक बबलू सिंह ने बताया कि स्वर्गीय निसार खान तथा स्वर्गीय अहमद अली बीकापुर क्षेत्र के तमाम युवा खिलाड़ियों को निखारने वाले शख्सियत थे उनकी याद में इस प्रकार का टूर्नामेंट आयोजित करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें खेल संसाधन उपलब्ध कराए जाने की जरूरत है। पहले दिन आठ ओवर का तीन मैच खेला गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बीकापुर और मेहदौना क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। जिसमें बीकापुर की टीम ने 16 रन से उद्घाटन मैच जीत लिया। टॉस जीतकर मेहदौना की टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगमपुर के क्रिकेट टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 6 विकेट पर 76 रन बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहदौना की क्रिकेट टीम की शुरुआत काफी खराब रही। तथा निर्धारित आठ ओवर में चार विकेट पर 60 रन ही बना सकी। दूसरा मैच आठ ओवर का नूरजहां पब्लिक स्कूल बनाम आरएनसी फैजाबाद क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। आरएनसी फैजाबाद की टीम ने टॉस जीत कर गेंद बाजी करने का फैसला लिया। नूरजहां पब्लिक स्कूल बैटिंग करते हुए 36 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 37 रन बनाने का लक्ष्य रखा। आरएनसी फैजाबाद के ओपनर बल्लेबाजी करने आए हर्षित , सद्दाम ने दो ओवर में 40 रन बनाए और चार रन से मैच को जीत लिया। सद्दाम ने 8 गेंद पर 34 रन बनाए। हर्षित ने 6 रन बनाए दोनों बल्लेबाज नॉट आउट गए। इस मैच में मैन ऑफ द मैच सद्दाम को दिया गया। आयोजक पूर्व बीडीसी सदस्य शमशेर खा चीना ने बताया कि पिछले कई वर्ष से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। इस बार प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया है।

बताया कि करीब 9 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट का 19 जनवरी को फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया जाएगा। इस दौरान विजेता और उपविजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उद्घाटन मैच में कॉमेंटेटर ग्राम प्रधान विजय गौड़ एवं दीपक उपाध्याय रहे। इस मौके पर प्रधान विजय गौड़, मुकेश निषाद, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष नसीम खान, अरुण मिश्रा, शुभम ओझा, अरुण भारती, जमशेद खान भा ज पा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष , सतीश मिश्रा पूर्व प्रधान, कमरुद्दीन, मोहम्मद अंसार आदि समेत काफी संख्या में लोगो मौजूद रहे ।

*ज़रूरतमंदों को कंबल का वितरण*

अयोध्या- जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी समाजसेवी राजन पांडेय के पुत्र अमित पांडेय और अर्पित पांडेय ने अधिवक्ता वे भाकियू नेता अनूप पांडेय ‘नकुल’ के आवास तहसीनपुर पर पहुँचकर 100 ग़रीब वे ज़रूरतमंदों को कंबल देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर राजन पांडेय के पुत्रों ने कहा नकुल हमेसा से गरीबों की मदद करने में उनका सहयोग करने में काफी अहम भूमिका निभाते है और हर्ष वर्ष गांव के सैकड़ो महिलाओं पुरुषों को कंबल देने का काम करवाते हैं। ज़ो कि प्रशंसनीय हैं। इस अवसर पर परशुराम ओझा सुरेंद्र शुक्ला अरुण चौधरी रामसागर निषाद सूर्यभान पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

*सेमेस्टर परीक्षा में 2542 अनुपस्थित*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक, परास्नातक व अन्य पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर तीन पालियों की परीक्षा में शनिवार को 1,04, 630 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2542 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 37758 परीक्षार्थियों मे से 1604 अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में 31807, तृतीय पाली में 35065 में से क्रमशः 453 व 485 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इस परीक्षा में 38897 छात्र व 65733 छात्राओं के सापेक्ष 1397 छात्र एवं 1145 छात्राएं अनुपस्थित रही। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों पर औचक निरीक्षण किया गया। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।