कन्नौज के पुलिस अधीक्षक हुए विनोद कुमार ने आज ग्रहण किया पदभार
पंकज कुमार श्रीवास्तव
कन्नौज। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने आज शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जनपद के पत्रकार बंधुओं के साथ एक परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विनोद कुमार ने पत्रकारों का अभिवादन करते हुए उन्हें समाज और पुलिस प्रशासन के बीच एक सेतु के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदारीपूर्ण पेशा है, और निष्पक्ष व सटीक रिपोर्टिंग से समाज में शांति और सुरक्षा का वातावरण बनाए रखने में योगदान मिलता है।
बैठक के दौरान उन्होंने जनपद में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा के विषय में चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनपद में अपराधों की रोकथाम और निष्पक्ष पुलिसिंग को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, जनहित से जुड़े मुद्दों पर पत्रकारों के सुझावों का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार मौजूद रहे।
विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
नवागंतुक पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी ,शाखा प्रभारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। पुलिस अधीक्षक ने माफियाओं के विरुद्ध गुंडा, गैंगस्टर, संपत्ति जब्ती, हिस्ट्रीशीटर,गैंग पंजीकृत करने तथा ठरअ (रासुका) के तहत कार्यवाही करके अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु निर्देशित किया। समस्त प्रभारी निरीक्षक व थाना प्रभारियों को जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
तीसरी आँख से रहेगी निगरानी
थाना क्षेत्र के अन्तर्गत असामाजिक व सरारती तत्वों को चिन्हित कर भारी धन राशि से पाबंद करने हेतु निर्देशित किया गया।. पूरे जनपद में सीसीटीवी कैमरे के जाल में और अधिक सघनता बनाने हेतु तथा लगे हुए सी0सी0टी0वी0 की बारीकी से निगरानी करने हेतु निर्देशित किया । कंट्रोल रूम, ट्रैफिक व्यवस्था तथा डीसीआरबी मुख्यालय को हाईटेक और आधुनिक बनाने हेतु निर्देशित किया । थानों में लंबित विवेचनाओं को तत्काल निस्तारित करने व थाने के सभी रजिस्टरो को अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया। रजिस्टर नं0 8 (ग्राम अपराध पुस्तिका) को लेकर प्रत्येक गांव में जाकर लाइसेंस धारकों का भौतिक सत्यापन करने व हिस्ट्रीशीटरो का सत्यापन करने के निर्देश दिए।
जिला बदर अपराधी को लेकर कही यह बात
जिला बदर अपराधियों के जनपद की सीमा में होने की संभावना पर अभियान चलाकर गिरफ्तार करने व संवेदनशील मामले को चिन्हित कर, प्रभावी पैरवी करके जल्द से जल्द अपराधियो को मा0 न्यायालय द्वारा सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत आम जनता से अधिक से अधिक संवाद स्थापित करके उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। आॅपरेशन मुस्कान के तहत शेष बचे गुमशुदा/ अपह्रता की तत्काल बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया





परिक्रमा कर पुण्य कमाया। कई श्रद्धालुओं में पहले परिक्रमा करने की होड़ भी देखने को मिली।







पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज। दिल्ली से लखनऊ की तरह जा रही नेपाल भारत मैत्री बस सेवा की बस आधा सैकड़ा से अधिक सवारियां लेकर जा रही थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे थाना तालग्राम के मछिया गांव के पास शुक्रवार की देर रात हुआ। हीट होने कारण चालक ने बस खड़ी कर रेगुलेटर में पानी डाल रहा था। कुछ सवारियां बस से उतर कर नीचे खड़ी हो गई। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मारते हुए सवारियां को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई 4 यात्री घायल हुए हैं। जानकारी होने पर यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया,थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया पुलिस फोर्स साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया जहां दो लोगों को डाक्टरों पर ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दो की मौत हुई है चार लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस प्रयास कर रही है।
Jan 11 2025, 20:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k