/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png StreetBuzz *कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, 28 लोग मलबे से निकाले गए, रेस्क्यू जारी* Kannuaj
*कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, 28 लोग मलबे से निकाले गए, रेस्क्यू जारी*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज में आज एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अमृत भारत में चयनित कन्नौज रेलवे स्टेशन में निर्माणाधीन लिंटर ढह गया। हादसे में 35 से 40 मजदूर दब गये जिनमे 28 लोगों को बाहर निकाला जा सका है। 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मौके पर देर शाम एनडीआरएफ टीम भी पहुंची है।

कन्नौज रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत योजना के तहत साल 2023 में हुआ था। योजना के तहत करीब साढ़े 13 करोड़ के बजट से रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाना प्रस्तावित है। स्टेशन की नयी निर्माणाधीन बिल्डिंग में आज लेंटर डालने का कार्य किया जा रहा था। करीब 35 से 40 मजदूर लिंटर डालने के कार्य में लगे हुये थे। दोपहर करीब 12 बजे अचानक लिंटर भरभराकर जोरदार आवाज से ढह गया। पूरा लिंटर ढहने से सभी मजदूर साथ नीचे आ गये और दब गये। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अफसर सहित डीएम, एसपी व पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। बिना देरी हादसे का रेस्क्यू शुरू करवा दिया गया।

अब तक 28 लोग निकाले गए

हादसे में देर शाम तक करीब 28 दबे हुये मजदूर निकाले जा चुके थे। जिनमे 5 की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी हो गयी। 5 घायल हालत गंभीर होने पर लखनऊ मेडिकल मेडिकल रिफर कर दिये गये और 13 का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मंत्री असीम अरुण देर शाम तक मौके पर जुटे रहे, उनका कहना है की पहला काम हादसा पीड़ितों और दबे हुओं को बाहर निकलना है। मंत्री मामले में जांच कराने की बात भी कह रहे हैं।

इस हादसे की होगी जांच

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुई घटना की जाँच हेतु तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। जाँच टीम में मुख्य इंजीनियर/प्लानिंग एवं डिजाइन, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर एवं मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल शामिल होंगे। इस घटना में घायल मजदूरों का समुचित इलाज चिकित्सालय में किया जा रहा है। घटना में घायल मजदूरों की Ex-Gratia राशि को बढ़ाकर मामूली रूप से घायलों को रु. पचास हजार तथा गंभीर रूप से घायलों को रु. दो लाख पचास हजार कर दी गई है।

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ

रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन छत गिरने का मामला, मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची एसडीआरएफ की टीम, रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज किया जायेगा, करीब 5 घंटों से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, 6 पिलर पर छत का लेंटर डाला जा रहा था अचानक हादसा हुआ, 28 मजदूरों को अबतक निकाला जा चुका है।

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक हुए विनोद कुमार ने आज ग्रहण किया पदभार

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने आज शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जनपद के पत्रकार बंधुओं के साथ एक परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विनोद कुमार ने पत्रकारों का अभिवादन करते हुए उन्हें समाज और पुलिस प्रशासन के बीच एक सेतु के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदारीपूर्ण पेशा है, और निष्पक्ष व सटीक रिपोर्टिंग से समाज में शांति और सुरक्षा का वातावरण बनाए रखने में योगदान मिलता है।

बैठक के दौरान उन्होंने जनपद में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा के विषय में चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनपद में अपराधों की रोकथाम और निष्पक्ष पुलिसिंग को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, जनहित से जुड़े मुद्दों पर पत्रकारों के सुझावों का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार मौजूद रहे।

विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

नवागंतुक पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी ,शाखा प्रभारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। पुलिस अधीक्षक ने माफियाओं के विरुद्ध गुंडा, गैंगस्टर, संपत्ति जब्ती, हिस्ट्रीशीटर,गैंग पंजीकृत करने तथा ठरअ (रासुका) के तहत कार्यवाही करके अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु निर्देशित किया। समस्त प्रभारी निरीक्षक व थाना प्रभारियों को जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

तीसरी आँख से रहेगी निगरानी

थाना क्षेत्र के अन्तर्गत असामाजिक व सरारती तत्वों को चिन्हित कर भारी धन राशि से पाबंद करने हेतु निर्देशित किया गया।. पूरे जनपद में सीसीटीवी कैमरे के जाल में और अधिक सघनता बनाने हेतु तथा लगे हुए सी0सी0टी0वी0 की बारीकी से निगरानी करने हेतु निर्देशित किया । कंट्रोल रूम, ट्रैफिक व्यवस्था तथा डीसीआरबी मुख्यालय को हाईटेक और आधुनिक बनाने हेतु निर्देशित किया । थानों में लंबित विवेचनाओं को तत्काल निस्तारित करने व थाने के सभी रजिस्टरो को अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया। रजिस्टर नं0 8 (ग्राम अपराध पुस्तिका) को लेकर प्रत्येक गांव में जाकर लाइसेंस धारकों का भौतिक सत्यापन करने व हिस्ट्रीशीटरो का सत्यापन करने के निर्देश दिए।

जिला बदर अपराधी को लेकर कही यह बात

जिला बदर अपराधियों के जनपद की सीमा में होने की संभावना पर अभियान चलाकर गिरफ्तार करने व संवेदनशील मामले को चिन्हित कर, प्रभावी पैरवी करके जल्द से जल्द अपराधियो को मा0 न्यायालय द्वारा सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत आम जनता से अधिक से अधिक संवाद स्थापित करके उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। आॅपरेशन मुस्कान के तहत शेष बचे गुमशुदा/ अपह्रता की तत्काल बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया

कन्नौज में अखिलेश के करीबी एक और सपा नेता के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में फिर एक सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता पर सरकार ने शिकंजा कसा है। लगातार अवैध कब्जे की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने दो महीने पहले नोटिस जारी किया लेकिन सपा ने अपने दांव पेंच से बचते हुए इस कार्यवाही पर स्टे ले आया, जिससे कार्यवाही वहीं रोक दी गई, लेकिन स्टे हट जाने के बाद जिला प्रशासन ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नगर पालिका की ओर से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही करते हुए बुलडोजर की कार्यवाही कर दी।

आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले में राजा जयचंद का किला है, जिसके पास अवैध निर्माण किया गया है। अवैध निर्माण करने वाला कोई और नही बल्कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी नेता कैश खाॅं है। जिन्होंने नगर पालिका की भूमि पर अपना इरम मैरिज हाल बना रखा है जिसका पीछे का हिस्सा सरकारी आम रास्ते पर बना हुआ था, यह रास्ता बालापीर से गौरीशंकर मंदिर के लिए है, जिसको एक निजी गेट लगाकर बंद कर दिया गया था। इस बात की शिकायत भी की गई थी, जिसपर मौके की जांच के बाद एसडीएम सदर ने गेट हटाने को कहा था परन्तु सपा नेता कैश खाॅं ने अपनी दबंगई के चलते जिला प्रशासन की नोटिस पर ध्यान नही दिया और उल्टा स्टे आडॅर करवा लिया, लेकिन जब दो महीने बाद इस अवैध अतिक्रमण को लेकर स्टे वापस ले लिया गया तो फिर जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण की कार्यवाही करते हुए नगर पालिका की टीम और पुलिस बल की सुरक्षा के साथ मौके पर बुलडोजर की कार्यवाही की। इस दौरान बुलडोजर से सड़क पर बनाया गया मैरिज हाल का हिस्सा तोड़ दिया गया। सपा नेता के यहाॅं बुलडोजर की कार्यवाही को देखने के लिए काफी भीड़ भी जमा हो गई। जिसको पुलिस ने हटवाकर अग्रिम कार्यवाही शुरू करवाई।

उपजिलाधिकारी सदर रामकेश ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह नगर पालिका का रास्ता था जिस पर अतिक्रमण करके कुछ लेंटर डालकर गेट लगा लिया गया था। तो इसमें दो महीने पहले लगभग नोटिस दिया गया था, नोटिस के बाद जो है यहाॅं पर सिविल से जो स्टे लिया गया था, अब स्टे किसी तरह का नही है और नगर पालिका के द्वारा यह रास्ता साफ कराया जा रहा है। इसमें गेट हटा दिया गया है और बांकी जो अतिक्रमण है उसे भी हटा रहे हैं। यह नगर पालिका क्षेत्र में स्थित है और यह बालापीर से गौरीशंकर का रास्ता है। यहाॅं पर जो है रास्ते को जो बना हुआ था। उस पर अतिक्रमण कर लिया गया था रास्ते को, इसी संदर्भ में नगर पालिका द्वारा जो अतिक्रमण है उसे हटाया गया है।

हर दिन बढ़ रहा भक्तों का कारवां, बह रहीं भक्तिरस की बयार

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज।सिद्धपीठ मां फूलमती देवी मंदिर में चल रहे शतचण्डी महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा को लेकर इन दिनों इत्रनगरी में भक्तिरस की बयार बह रही है। मध्यप्रदेश से पधारे स्वामी आत्मानन्द गिरी जी अपनी मधुर वाणी से श्रोताओं को संगीतमय कथा का रसपान करा रहे हैं। साथ ही मंदिर परिसर में संतों के डेरे के साथ धार्मिक आयोजनों का भी दौर जारी है। हर दिन कथा पंडाल में भक्तों को कारवां भी बढ़ता जा रहा है।

श्रीमद् भागवत कथा के क्रम में सोमवार को स्वामी आत्मानंद गिरी जी महाराज ने भगवान की कई लीलाओं वर्णन करते श्रोताओं को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। कथा प्रवचन के दौरान स्वामी जी ने श्रोताओं को भजन भी सुनाए। उन्होंने कहा कि भगवान सबके हैं,और हम सब भगवान के। प्रभु के दरबार में कोई बड़ा- छोटा नहीं होता है।सूर्यदेव किसी के साथ भेदभाव नहीं करते। उनकी रोशनी सभी को एक समान ही मिलती है।सभी को जाति बंधन का भ्रम त्याग सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कथा के दौरान पंडाल में भक्तों का खासा हुजूम उमड़ा। शाम को कथा समापन के बाद पंडाल में संगीतमय सत्संग भी किया गया। जो देर रात तक चला रहा। सत्संग समापन के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया।

भक्तों ने यज्ञशाला की परिक्रमा कर कमाया पुण्य

फूलमती मंदिर में कथा के साथ शतचण्डी महायज्ञ का भी आयोजन चल रहा। यहां पर नैमिषारण्य धाम से पधारे यज्ञाचार्य पंडित राधेश्याम मिश्र की मंडली मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन करवा रही। सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला की परिक्रमा कर पुण्य कमाया। कई श्रद्धालुओं में पहले परिक्रमा करने की होड़ भी देखने को मिली।

संत सम्मेलन में जुटे संत हुआ सम्मान

इन दिनों शहर के फूलमति मंदिर में देश के कोने-कोने से आईं संतों की टोलियां अपना डेरा जमाकर भागवत कथा का रसपान कर रही हैं। सोमवार मंदिर परिसर में बने कथा पंडाल में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। पूरे पंडाल में भगवा रंग में रंगी संतों की टोलियां अनोखी छटा बिखेरती रहीं। देर रात तक प्रवचन के साथ भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। बाद में मंदिर समिति ने संतों को सम्मान भी किया।

*बाबा हाजी की दरगाह पर सालाना उर्स का आयोजन, एक लाख से ज्यादा अकीदतमंद पहुंचेंगे दरगाह*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- जायरीनों के लिए सजने लगी बाबा हाजी की दरगाह एक लाख से ज्यादा अकीदतमंद चखेंगे बाबा का लंगर टंकी वा बजू खाना बनने से बाहरी जायरीनों को सहूलियत होगी। इत्रनगरी की ऐतिहासिक बाबा हाजी शरीफ की दरगाह सालाना उर्स के मौके पर जायरीनों के लिए सजने लगी है। उर्स कमेटी के सदर हाजी समशुल खान ने बताया कि इस बार उर्स में आने वालो के लिए।सहूलियतों के ख़ास इंतिजाम किये गए है। अकीदतमंदो को ठंड से बचाने के लिए जगह-जहां पर अलाव का इंतजाम किया जाएगा।

आपको बताते चलें कि ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के दादा पीर बाबा हाजी शरीफ का 832 वां उर्स कमेटी तैयारियों का बारीकी से जायजा ले रही है कमेटी ने इस बार बाहर से आने वाले जायरीनों की सुविधाओं का ख़ास ख्याल रखा है। उर्स के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के लिए कमेटी ने भव्य स्टेज बनवाई है। उर्स कमेटी सदर ने बताया कि 12 जनवरी को ईशा की नमाज के बाद से शुरू होने वाले उर्स का आगाज जलसे से होगा। जिसे मौलाना खिताब करेंगे। उन्होंने बताया की जलसे में बाबा हाजी के जीवन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। दूसरे दिन 13 तारीख कव्वाली मुकाबला होगा जिसमें मशहूर कव्वाल हबीब अजमेरी और फरीद पेंटर के बीच मुकाबला होगा। उन्होंने बताया की तीसरे दिन 14 जनवरी को देर रात फिर जवाबी कव्वाली होगी। जिसमे हमसर हयात निजामी और कव्वाला नुसरत खानम के बीच नबी और वलियों की शान में कव्वाली पेश की जाएगी।

उबेदुल हसन खलीफा ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए मिले ग्राउंड में जहां-जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहेगा सदर समशुल के मुताबिक़ हर साल की तरह इस बार उर्स में हजारों जायरीन लंगर चखेंगे हाजी शरीफ चौकी प्रभारी तौकीर खान ने ग्राउंड का जायजा लिया और बाहर से आने वाले लोगों से जानकारी ली।

पत्रकार समिति द्वारा दिवंगत पत्रकार को दी गई श्रद्धांजलि

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। आज कान्यकुब्ज पत्रकार समिति के तत्वावधान में दिवंगत पत्रकार स्मरजीत अग्निहोत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ. अरुण तिवारी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में स्व अग्निहोत्री के योगदान को स्मरण करते हुए कहा, “पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता । स्व स्मरजीत ने कन्नौज में पत्रकारिता और समाजसेवा के कार्यों में विशेष योगदान दिया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि दिवंगत पत्रकार का योगदान समाज और पत्रकारिता जगत के लिए अमूल्य है।अंत में सभी ने दिवंगत आत्माकी शांति के लिए प्रार्थना की और उनके योगदान को याद किया।

इस दौरान पत्रकार हीरेंद्र मिश्रा, अमित कुशवाहा, हीरो दुबे, शकील अहमद, कुशल मिश्रा, योगेंद्र बघेल, पंकज श्रीवास्तव, रामलखन शुक्ला, रामऋषि पांडेय, सुधांशु पांडेय समेत पत्रकार मौजूद रहे।

कन्नौज में बारिश से किसान हुए प्रभावित, अगर और हुई बारिश तो आलू किसान हो जाएगा बर्बाद

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हुई देर रात बारिश का असर सबसे ज्यादा किसानों को प्रभावित कर रहा है। कन्नौज में सबसे ज्यादा आलू की खेती होती है जिससे करीब 90 से 95 प्रतिशत किसान आलू की खेती से जुड़ा हुआ है और अगर बारिश लगातार और हुई तो सबसे ज्यादा नुकसान आलू किसान का ही होगा, क्यों कि आलू में बारिश के नुकसान के साथ-साथ बढ़ रही सर्दी में पाला का प्रकोप भी फसल के लिए घातक है, जिससे आलू किसान डरे और सहमे हुए है किसानों का कहना है कि अगर पानी और गिरता है तो आलू किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। आलू के अलावा सब्जियों की फसल भी बारिश से प्रभावित हो रही है।

आपको बताते चलें कि इन दिनों बारिश और सर्दी गेंहूॅं की फसल के लिए एक ओर फायदेमंद साबित हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ आलू और मटर जैसी सब्जियों के लिए नुकसानदायक भी है। किसानों का साफ कहना है कि अगर बारिश और हुई तो आलू किसान को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। सर्दी में पाला गिरना भी आलू के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक है। किसानों का कहना है कि एक तरफ छुट्टा जानवर से फसल को बचानी पड़ रही है तो दूसरी तरफ मौसम की मार को देखते हुए दोहरी परेशानी हो रही है। 25 सालों से खेती कर रहे किसान अविनाश कुशवाहा का कहना है कि बदलते मौसम में हुई अचानक बारिश से गोभी की फसल फूल जाएगी जिससे सस्ती बिक रही है, लेकिन आलू में ज्यादा नुकसान है, क्यों कि आलू में झुलसा रोग की परेशानी है और सब्जियों में कीड़ा लगने का डर रहता है।

पानी गिरने के दो चार दिन बाद ही अब नुकसान और फायदा का पता चला जाएगा। बीज में गला लगने का डर रहता है बारिश से, नुकसान तो सभी में है मटर में बारिश होने से 80 प्रतिशत मटर चली जाती है, फली में गला भी लग जाता है। चुन्ना किसान ने बताया कि अगर बारिश और हुई तो झुलसा लग जाएगा। सबसे ज्यादा कन्नौज जिले में ही आलू होता है, किसान अनिल कुमार ने बताया कि इस बारिश से आलू और सरसों की फसल में ज्यादा नुकसान है। हरिओम किसान ने बताया कि अगर और बारिश होती है तो आलू में नुकसान है, कन्नौज में आलू 95 प्रतिशत किसान करता है, पानी गिरने से ठंड और बढ़ेगी।

एक लड़की ने माँ-बाप से जिद करके जेंडर बदलवाकर बनी लड़का, फिर अपनी दोस्त से रचाई शादी


पंकज कुमार श्रीवास्त

यूपी के कन्नौज जिले के एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहाॅं अभी तक आप लोगों ने केवल सैमलैगिंग सम्बन्ध ही देखे थे, लेकिन आज हम एक ऐसी शादी से भी रूबरू करा रहे है, जिसमें एक लड़की ने एक दूसरी लड़की से एक कदर प्यार किया कि बात शादी तक जा पहुंची और इतना ही नही इस लड़की ने अपने माॅ-बाप से अपने जेंडर तक चेंज करके लड़का बन जाने की बात कह दी।


जिसके बाद लड़की के माॅं-बाप को उसकी जिद के आगे झुकना पड़ा और लड़की का जेंडर आपरेशन करके बदल दिया गया, जिसके बाद लड़की ने लड़का बनकर शादी कर ली। आज हम इस जोड़ी की पूरी दास्तान बताते हैं तो बने रहिए हमारे साथ और देखें एक लड़की की दोस्ती से लेकर शादी तक की कहानी ।

मामला कन्नौज के सदर कोतवाली अंतर्गत देविन टोला मोहल्ले का है। यहां के इंद्र कुमार गुप्ता की छोटी बेटी रानू उर्फ शिवांगी बचपन से ही लड़कों की तरह रहती थी और उसके आव भाव लड़को जैसे ही लगते थे। उसकी दोस्ती भी लड़कों से ज्यादा होती थी। वह पिता के साथ उनकी ज्वैलरी की दुकान पर बैठती थी। कुछ माह पहले उसकी दुकान पर कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगागंज गांव की रहने वाली ज्योति पहुंची । वहीं से शिवांगी और ज्योति की पहचान हुई और शिवांगी ने ज्योति को दोस्ती के लिए प्रपोज कर दिया। इसके बाद यह लोग मिलने जुलने वालों और फिर ज्योति ने शिवांगी से पार्लर खोलने ki इच्छा जाहिर की तो शिवांगी ने पिता से बात कर एक कमरा ज्योति को दे दिया। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। बात यहां तक पहुंची कि दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। पहले दोनों ने समलैंगिक विवाह करने का निर्णय लिया, लेकिन परिवार का सामाजिक बदनामी के डर से दोनों ने ऐसा नही किया। जिसके बाद शिवांगी ने परिवार की सहमत के बाद जेंडर परिवर्तन कराने का निर्णय किया। उसने लखनऊ, दिल्ली के कई डाक्टरों से बात कर करीब 7 लाख रुपये खर्च अपना जेंडर बदलवा दिया। शिवांगी अब रानू नाम का युवक बन चुकी है। जेंडर बदलवाने के बाद 25 नवंबर को परिवारों की सहमति से दोनों की शादी हो गई। अब इस शादी के फोटो व वीडियो सामने आने के बाद चर्चा होने लगी है। बताया गया कि अभी चौथा ऑपरेशन और होना है। इसके बाद शिवांगी पूरी तरह से लड़का बन जाएगी। शिवांगी के पिता के चार बच्चे हैं जिसमें एक बेटा भी है। अब उनके दो बेटे और दो बेटी हो गए। कन्नौज में वायरल वीडियो और फोटो चर्चा का विषय बने हुये हैं।
बिजली की समस्या को लेकर परेशान है ग्रामीण, खेतों में सूख रही फसलेें, समस्या का समाधान न होने पर आत्महत्या करने की कही बात

विवेक कुमार

कन्नौज (जलालाबाद)।कन्नौज जिले के गूरा गांव में इन दिनों बिजली विभाग की धांधली देखने कोे मिल रही है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की अवैध बसूली से तंग आकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने के दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर अवैध बसूली करने का आरोप भी लगाया।

आपको बताते चलें कि उमर्दा ब्लाक के ग्राम गूरा के लोग इन दिनों बिजली की समस्या से जूझ रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग बिल भी देते है इसके बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी बिल जमा करने के नाम पर हमने पैसा ले जाते है और बिल भी जमा नही करते है और न ही पैसों की रसीद हमको देते है। काफी दिनों से हम लोग इस समस्या से परेशान है। गांव के रहने वाले प्यारे लाल ने बताया कि यह लोग 500 रूपये जमा कराते है उसकी न तो रसीद देते है और जब तक दो तब तक यह लोग केबल तक काट देते है और हर महीने में जब यह फेस जोड़ते है तो सौ-सौ व पाॅच -पाॅंच सौ रूपया जमा करवाते है और न पर्ची देते है जब से गांव में यह लोग आये है तब से यही हाल है।

चन्द्रावती ने बताया कि टयूबवेल कनेक्षन करने के मैने एक लाख तीस हजार रूपये दिये थे ठेकेदार को लेकिन न तो अभी तक मेरा कनेक्शन हुआ और न ही पैसे वापस मिले। अशोक कुमार ने बताया कि चंदू नाम के एक व्यक्ति ने जो अपने आपको बिजली विभाग का कर्मचारी बताता है पूरे गांव से कनेक्शन जोड़ने के पैसे लेता है और इस बात की रसीद भी नही देता है। बबलू बाथम ने बताया कि दो महीने से मेरे खेत की समर का कनेक्शन काट दिया गया है, जिससे मेरी फसलें सूखी जा रही है और जिससे चाहें उससे संतू दुबे बसूली करते है और मनमानी करते हुए जिसका चाहें उसका तार काट देते है और किसी से हजार तो किसी से पाॅच सौ रूपये लेते है तब उसका तार जोड़ते है। मेरा कनेक्शन 2018 में हुआ था तब से वह लगातार अवैघ बसूली करते हुए हमसे रूपया बिल के नाम पर लेते रहे और हमसे भी कभी हजार कभी पाॅच सौ रूपये लेते रहे और इस बात की हमको रसीद भी नही दी और अब हमको एक लाख दस हजार बिल बता रहे है। हम रिक्सा चलाकर अपना भरण पोषण करते है। हमारी समस्या का समाधान न हुआ तो हम तेल डालकर आत्महत्या कर लेंगे। इस दौरान पुत्ती लाल, जगदीश, सुभाष, अशोक, प्यारेलाल, देवीचरन, दीपू शर्मा, रघुवीर, रामविलास, रामकुमार, राजेन्द्र, हवलदार, मुन्नू लाल।

कन्नौज : आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिर हुआ हादसा,नेपाल जा रही बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 2 की मौत 4 घायल
पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज। दिल्ली से लखनऊ की तरह जा रही नेपाल भारत मैत्री बस सेवा की बस आधा सैकड़ा से अधिक सवारियां लेकर जा रही थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे थाना तालग्राम  के मछिया गांव के पास शुक्रवार की देर रात हुआ।  हीट होने कारण चालक ने बस खड़ी कर रेगुलेटर में पानी डाल रहा था। कुछ सवारियां बस से उतर कर नीचे खड़ी हो गई। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मारते हुए सवारियां को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई 4 यात्री घायल हुए हैं। जानकारी होने पर यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया,थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया पुलिस फोर्स साथ मौके पर पहुंचे।‌ घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया जहां दो लोगों को डाक्टरों पर ने‌ मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दो की मौत हुई है चार लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस प्रयास कर रही है।‌

आपको बताते चलें कि देर रात्रि करीब 00.20  बजे नेपाल भारत इण्डो मैत्री ट्रैवल एजेन्सी बस नं0 ना 7 ख 5088 चालक पुष्कर थापा पुत्र राम बहादुर थापा निवासी जनकपुर आंचल थाना लालगढी जिला सप्लाई नेपाल जो दिल्ली से काठमांडू नेपाल आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से जा रहा था जो खराब होने के कारण आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे 169 किमो (अन्तर्गत थाना क्षेत्र तालग्राम) पर खडी थी जिसमें से कुछ सवारीयां बस से उतर कर नीचे बस के पास खडी थी तभी पीछे से आ रहे ट्रक नं0 RJ 14 GJ 0963 का चालक नाम पता अज्ञात द्वारा बस में पीछे से टक्कर मार दी जिससे गाडी के टायर के नीचे फसने से दो व्यक्ति ज्ञानू  सुनार पुत्र भीमलाल सुनार उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ले ले जिला ललितपुर नेपाल व  सुभाष बुद्ध ठोकी उम्र करीब 32 वर्ष निवासी नेपाल देश की मौत हो गई।

यह लोग है घायल

इस हादसे में दो की मौत और चार यात्री घायल हो गए है घायलों में  1. सागर तमन जी पुत्र मंगली  उम्र करीब 30 वर्ष निवासी दरभंगा थाना जिला में खड़ी नेपाल 2. प्रेम पुण्य पुत्र ओम बहादुर पुण्य उम्र करीब 38 वर्ष निवासी दरभंगा थाना जिला में खड़ी नेपाल 3. सनी कुमार पुत्र बाबूराम उम्र करीब 32 वर्ष निवासी द्वारका नई दिल्ली 4. प्रीतम पुत्र चुनाव निवासी वार्ड नंबर 5 नेपाल हो गये है जिन्हे एम्बुलेन्स की सहायता से राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा भेजा गया है जहां  इलाज चल रहा है बस मे 33 यात्री थे मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है लाइन आडर से सम्बन्धित कोई समस्या नही है। रोड सुचार रुप से चालू है। रोड से दोनों वाहन हटा दिए गए हैं।