12 जनवरी को बिहार बंद की पूर्व संध्या पर पूर्णिया में युवाओं ने निकाला मशाल जुलूस
पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर 12 जनवरी, 2025 को आहूत बिहार बंद की पूर्व संध्या पर युवाओं ने बीपीएससी की 70वीं परीक्षा रद्द करने की मांग, पेपर लीक पर रोक लगाने और व्यापारियों की सुरक्षा की मांग को लेकर पूर्णिया में मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस आरएन साह चौक, बस स्टैंड, काली बाड़ी चौक, लखन चौक, भठा बाजार, खिरू चौक, जिला स्कूल रोड, जेल चौक होते हुए सांसद कार्यालय अर्जुन भवन तक निकाला गया। जिसका नेतृत्व प्रतिनिधि दिवाकर चौधरी एवं संजय सिंह ने किया इस दौरान युवाओं ने जोरदार नारों के माध्यम से अपनी मांगें उठाईं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी राजेश यादव ने कहा, "बिहार की परीक्षाओं में छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है। पेपर लीक की घटनाओं ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना सरकार और पदाधिकारियों की मिलीभगत के पेपर लीक होना संभव नहीं है। बीपीएससी, सिपाही भर्ती, क्लर्क परीक्षा, और मेडिकल परीक्षा—लगातार पेपर लीक की घटनाएँ सामने आ रही हैं। मेडिकल परीक्षा से संबंधित जले हुए एडमिट कार्ड जदयू विधायक के भतीजे के कमरे से मिले, जो इन घोटालों में बड़े चेहरों की संलिप्तता को उजागर करता है।" उन्होंने आगे कहा कि इन माफियाओं का किसी न किसी बड़े नेता या उनके रिश्तेदारों से संबंध है, जिससे ये बेखौफ होकर काम करते हैं। सरकार को इन घोटालों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। यह बंद छात्रों की बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग और व्यापारियों की सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम है। युवाओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे आंदोलन जारी रखेंगे। उक्त अवसर पर बबलू भगत,अशोक दास,पूर्व मुखिया पवन यादव, कुनाल चौधरी, डब्लू खान, सुडु यादव, सुशीला भारती, मो जहांगीर, शांति झा, डबलू यादव, चन्द्र कुमार यादव, मो अरसद आलम, करन यादव, मंटू सिंह, रवि झा, कुन्दन सिंह, विशाल यादव, हजारी मेहता,मनि दास मौजूद रहे। गौरतलब है कि इस बिहार बंद को सांसद पप्पू यादव के साथ चंद्रशेखर रावण की पार्टी, ओवैसी की पार्टी और सांसद हनुमान बेनीवाल ने समर्थन देने का निर्णय लिया है।
Jan 11 2025, 20:22