/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *जिले में पांच करोड़ से बनेंगे दो लघु सेतु 150 गांव के लोगों को होगी सहूलियत* News 20 Uttar Pradesh
*जिले में पांच करोड़ से बनेंगे दो लघु सेतु 150 गांव के लोगों को होगी सहूलियत*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के ज्ञानपुर और डीघ ब्लॉक में लघु सेतु बनाने की शासन से स्वीकृति मिली है। करीब पांच करोड़ की लागत से मोरवा नदी पर डीएम कार्यालय के समीप और सुभाषनगर-रोही मार्ग पर स्थित नाला पर लघु सेतु का निर्माण होगा। पहली किस्त के रूप में ढाई करोड़ जारी होने पर लोक निर्माण विभाग निर्माण की कवायद में जुट गया है। नए लघु सेतु के निर्माण से 150 से अधिक गांव के लोगों को सहूलियत मिलेगी।जिले में दो छोटी नदियां मोरवा और वरुणा बहती हैं। इसके अलावा कई बड़े नाले भी हैं। जिन पर दो से ढाई दशक पूर्व बनाए गए सेतु या तो जर्जर हो चुके हैं या बने ही नहीं है। जिससे एक तरफ से दूसरे तरफ जाने के लिए लोगों को चार से पांच किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। मोढ़-सरपतहां मार्ग पर डीएम कार्यालय के समीप मोरवा नदी पर बना पुल सालों पुराना है। पूर्व के सर्वे में उक्त पुल जर्जर होने पर लोक निर्माण विभाग ने 2024 में प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिसे अब स्वीकृति मिली है। इसी तरह सुभाषनगर-रोही मार्ग पर नाले पर भी एक लघु सेतु के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। मोरवा नदी पर बनने वाले लघु सेतु पर करीब तीन करोड़ 50 लाख और सुभाषनगर में नाले पर बनने वाले सेतु पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च होंगे। शासन ने लघु सेतु के निर्माण के लिए 50 फीसदी रकम भेज दी है। मोढ़-सरपतहां मार्ग पर वैसे तो दिन भर हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन भारी वाहनों के आने पर दिक्कत होती है। उक्त मार्ग से जौनपुर के सीमावर्ती गांव के लोग मोढ़, ज्ञानपुर होकर विंध्याचल दर्शन आदि के लिए भी जाते हैं। नया पुल बनने से भारी वाहनों के आवागमन में भी दिक्कत नहीं होगी। यहीं नहीं दोनों लघु सेतु बनने से 150 से अधिक गांव के लोगों को लाभ मिलेगा।

*2022 से अब तक 12 लघु सेतु बनकर तैयार*

अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जैनूराम ने बताया कि साल 2022 से 2024 तक चरणवार तरीके से 12 लघु सेतु स्वीकृत हुए। इसमें अधिकतर पूर्ण हो चुके हैं। इनके बनने से राहगीरों, वाहन सवार लोगों को काफी आराम होगा। इसमें वरुणा नदी के पूरेबदल-सांड़ा, हरदुआ-रामनगर, तुलसीपुर कठार, मेड़हा समधा ताल, मोरवा नदी पर बढ़ौना-चकभवानीबीर, पूरेमुड़िया-रामपुर, जोगीपुर-धसकरी, आकोपुर-कोदैला, बसपरा-माधोरामपुर, कैंड़ा-तिलकनाथ घाट पर बने लघु सेतु शामिल हैं।

दो लघु सेतु निर्माण के लिए स्वीकृत मिली है। पांच करोड़ से बनने वाले सेतु के लिए पहली किश्त मिल गई है। जल्द ही निविदा जारी कर निर्माण किया जाएगा। जैनू राम एक्स‌ईएन पीडब्ल्यूडी
*वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर भीषण हादसा, ट्रक में एक के बाद एक भिड़े कई वाहन; घंटों जाम रही सड़क*


रिपोर्ट -नितेश
भदोही।भदोही के गोपीगंज कोतवाली के गिराई गांव के पास वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर कोहरे के कारण एक के बाद एक पांच वाहनों की भीषण टक्कर हो गई। हाइवे पर पांच वाहनों के टकराने से करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। काफी मशक्कत के बाद वाहनों को हाइवे से हटाया गया। तब जाकर आवागमन बहाल हो सका। भीषण हादसे सभी लोग बाल-बाल बच गए।वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर शनिवार की सुबह कोहरे का कहर देखा गया। बताया जा रहा है कि शनिवार को हाइवे के उत्तरी लेन पर एक ट्रक खड़ा कर चालक कही गया हुआ था। इसी बीच, घने कोहरे के कारण एक ट्रक और आकर भीड़ गई। जब तक लोग समझ पाते, तब तक एक और ट्रक आकर टकरा गई।लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसी बीच एक कार और मैजिक भी आकर उसी में भीड़ गए। कोहरे के कारण दूर से ही लोग चिल्लाते रहे, लेकिन वाहन एक के बाद एक हाइवे पर भिड़ते रहे। गनीमत रहा कि भीषण हादसे वाहन चालक समेत सभी लोग बाल-बाल बच गए।वाहनों की टक्कर से हाइवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने एक किमी पहले ही बैरीकेडिंग कर वाहनों को हाइवे से हटवाया। तब जाकर आवागमन बहाल हो सका। इस बीच हाइवे पर दो घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा।
*भदोही में जिला बदर अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे: कारवाई : औराई थाना की पुलिस से अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया जेल रवाना*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में जिला बदर अभियुक्त शुक्रवार को औराई थाना पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया। अभियुक्त जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर जनपद में लुक - छुपकर कर निवास कर रहा था। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में जेल भेज दिया। थाला औराई पुलिस ओमप्रकाश दूबे पुत्र धर्मध्वजा दूबे निवासी मटकीपुर को जिला बदर किया गया था। जिला बदर अभियुक्त ओमप्रकाश दुबे उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए जनपद में लुक- छुपकर निवास कर रहा था। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को होने के बाद पुलिस टीम ने जिला बदर अभियुक्त को मटकीपुर गांव में स्थित ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय थाना में धारा -10 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रणजीत सिंह,व आरक्षी शुभम पांडेय थाना औराई जनपद भदोही आदि शामिल रहें।
*100 बेड के अस्पताल का पंजीकरण पूरा,15 से संचालन की उम्मीद*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्त
भदोही। भदोही के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में बने 100 बेड के मातृ-शिशु विंग ,(एमसीएच विंग) का संचालन जल्द हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके पंजीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है।अन्य कमियां भी दूर कर ली गई हैं। अस्पताल का संचालन पीपीपी मॉडल पर हेरिटेज ग्रुप करेगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 15 जनवरी तक इसके संचालन की उम्मीद है।महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में 2018 में 25 करोड़ की लागत से 100 बेड के मातृ-शिशु विंग का निर्माण शुरू हुआ था। अस्पताल निर्माण के बाद ही संचालन को लेकर मामला अटका हुआ था। बाद में इसे पीपीपी मॉडल से संचालित करने की योजना बनी और हेरिटेज समूह ने संचालन की हामी भरी। हालांकि हेरिटेज की टीम ने करीब 22 बिंदुओं पर कमियां गिनाकर अस्पताल संचालन के लिए इसे ठीक कराने की मांग की। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उन बिंदुओं पर कमियों को दुरूस्त करने में जुट गई। इसके बाद कई बार हेरिटेज हॉस्पिटल समूह ने निरीक्षण किया, लेकिन हर बार कुछ न कुछ कमियां रह जाती थीं। हालांकि अब सारी कमियां दूर हो चुकी हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल के पंजीकरण का कार्य पूरा करने के साथ ही अन्य कागजी कार्यों को भी दुरूस्त कर लिया गया है। 15 जनवरी तक इसके संचालन की योजना है। सबकुछ ठीक रहा तो 15 जनवरी से इसका संचालन शुरू हो जाएगा। अस्पताल के पंजीकरण का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा अन्य जो कमियां थी, उसे भी दुरस्त कर लिया गया है। आने वाले 15 जनवरी तक इसे संचालित करने की तैयारी है। डॉ संतोष कुमार चक मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही
*न‌ए एसपी का पहला परेड निरीक्षक: पुलिस कर्मियों को फिट रहने और अनुशासन के निर्देश,पीआरवी और शस्त्रागार की भी जांच*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने शुक्रवार को ज्ञानपुर पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को शारीरिक और मानसिक रुप से फिट रहने के लिए लगवाई और टोलीवार ड्रिल की कार्यवाही का निरीक्षण किया। एसपी ने पीआरवी वाहनों और उनके आपातकालीन उपकरणों की जांच कुछ। उन्होंने प्रभारी यूपी 112 को वाहनों और उपकरणों की नियमित जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही पीआरवी कर्मियों को जनता की सुरक्षा और सेवा में सतर्क रहने को कहा। निरीक्षक के दौरान एसपी ने ट्रैफिक कमांड कंट्रोल, क्वार्टर गार्ड, जीटी कार्यालय,कैश कार्यालय, शस्त्रागार,बैरक, भोजनालय और परिवहन शाखा का जायजा लिया। शस्त्रागार प्रभारी को हथियारों की साफ-सफाई और गार्ड कमांडरों के रजिस्टरों की नियमित जांच के निर्देश दिए। पुलिस बैरकों और आवासों की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
*न‌ए एसपी ने संभाला कार्यभार*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नवागत पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने जिले में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। विभागीय अधिकारियों संग बैठक कर जानकारी ली। क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि छोटी से छोटी घटनाओं पर नजर रखी जाए। इसके पूर्व पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शासन के निर्देश के अनुसार काम किया जाएगा। फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था सृदृढ़ करना एवं फरियादों के समस्याओं का निस्तारण करना मेरी प्राथमिकता होगी।
*आज कार्यभार ग्रहण करेंगे नवागत एसपी*



रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही ।पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन का कानपुर में अभिसूचना एसपी स्थानांतरण होने के बाद नवागत पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक आज जिले में पहुंचेंगे। जिसके बाद एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करेंगे। 2018 बैच के आईपीएस आफिसर रहे अभिमन्यु मांगलिक सहारनपुर एसपी सिटी पद पर तैनात रहे। एसपी के रुप में भदोही में उनकी पहली जिम्मेदारी होगी। जिले में साल 2024 में कुछ बड़ी घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी रही। जिसमें सबसे प्रमुख प्रधानाचार्य हत्याकांड के शूटर अब भी पुलिस के गिरफ्त से दूर है। इसी तरह सुरियावां के हनुमान मंदिर में हुए पुजारी हत्याकांड का खुलासा करना भी के लिए चुनौती बनी हुई है। बीते 30 सितंबर को हुई इस हत्या में अब तक पुलिस के हाथ खाली है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक, एक दरोगा और दो पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया था। हालांकि अब तक हत्यारों का पता नहीं लग सका है। इसी तरह डेढ़ माह पूर्व भदोही कोतवाली के रण‌ई याकूबपुर में लक्ष्मी विश्वकर्मा हत्याकांड में भी पुलिस को अब तक कोई हाथ सुराग हाथ नहीं लग सके हैं। ऐसे में नवागत एसपी के लिए यह मामले का खुलासा करना एक बड़ी चुनौती होगा।
लापरवाही करने वाले 105 स्कूलों को नोटिस 1186 स्कूलों में चार लाख विद्यार्थियों के बनने है‌ कार्ड,105 विद्यालयों में एक भी छात्र का कार्ड न बनने*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।‌अपार कार्ड बनाने को लेकर स्कूलों की तरफ से लापरवाही बरती जा रही है। 105 विद्यालयों में एक भी छात्र का कार्ड न बनने पर बेसिक शिक्षा परिषद ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। एक सप्ताह में जवाब न देने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कुल 1186 विद्यालयों में पहेली से 12 वीं तक चार लाख विद्यार्थियों की अपार कार्ड बनाया जाना है। न‌ई नीति के तहत हर बच्चे की जानकारी अब यू डाइस में पूरी तरह से डिजिटल होगी। छात्र की एक ही आईडी रहेगी। जिसे लेकर छात्र की आपर आईडी आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक रहा है। यू डाइस पोर्टल से बच्चे के आधार नंबर को लिंक किया जा रहा है। जिसके बाद छात्र की पोर्टल पर एक ही पोर्टल आईडी होगी। जिले में इसकी प्रगति ठीक नहीं है। 31 दिसंबर तक पहले अंतिम तिथि तय की गई थी, तब तक सिर्फ एक लाख 40 हजार विद्यार्थियों पर अपार कार्ड बन सका है, जो लक्ष्य के सापेक्ष 45 फीसदी के आसपास है। ऐसे में शत -प्रतिशत अपार कार्ड बनाना किसी चुनौती से कम है। आपर कार्ड बनने से विद्यार्थियों के शौक्षिक कागजत जैसे अंक पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र आदि के खोने का भी डर नहीं रहेगा। अभिभावकों की अनिवार्य होगी सहमति बीएस‌‌ए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि वन नेशन- वन आईडी के तहत अपार में छात्र - छात्राओं का विवरण दर्ज करने को लेकर अभिभावक की सहमति अनिवार्य होगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अपार आईडी के जरिए विद्यार्थी देश के किसी भी हिस्से में आसानी से ट्रैक लिए जा सकेंगे। इसके होने से छात्र - छात्राओं को कहीं भी प्रवेश लेने में परेशानी नहीं होगी। अपार आईडी डिजिलाॅकर से भी जुड़ेंगे। इससे छात्र -‌छात्राएं अपने सभी शौक्षिक रिकॉर्ड को एक जगह पर सुरिक्षत रख सकेंगे। अपार कार्ड बनने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों संग बैठकें ली जा रही है। 105 स्कूलों में एक भी बच्चे का कार्ड न बनने पर उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। 26 जनवरी से पहले 70 हजार से अधिक कार्ड बनाने का लक्ष्य है। भूपेंद्र नारायण सिंह बीएस‌ए
*भदोही कलेक्ट्रेट पर विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार समाज के कार्यकर्ता पदाधिकारी कलेक्ट पर धरने पर बैठ गए कार्यकर्ताओं का मांग रहा की विश्वकर्मा समाज की बेटी के साथ हुई घटना मे परिजनों को न्याय मिले। जिसको लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा।धरने पर बैठे अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के महासचिव सूबेदार विश्वकर्मा ने कहा कि भदोही थाना क्षेत्र के याकूबपुर गांव में 29 नवंबर को समाज की बेटी का छत विछत शव मिला था। जिसमें अभी तक कोई कार्रवाई न होने से समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि नाबालिक बच्ची घर से बारात में शामिल होने गई थी। किंतु घर नहीं पहुंची 2 दिन बाद उसका छत विछत शव मिलने से परिजन बेहाल हो गए और क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना में अभी तक आरोपी का ना पकड़ा जाना एवं कोई कार्रवाई न होने से समाज के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को शौपकर आरोपी की गिरफ्तारी व कार्यवाही के साथ परिवार का जान माल सुरक्षा की मांग किया। आशीष विश्वकर्मा, विष्णु विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, हरिशंकर विश्वकर्मा, सुशील विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा दीपशिखा समर्थन करते समाजवादी पार्टी से जिलामहासचिव ह्रदयनारायण प्रजापति,कल्लन यादव, रीत वर्मा,केशनारायण यादव,संतोष यादव,महेन्द गोड,जैन पासी,धर्मेंद्र कुमार मिश्र पप्पू आदि
*देखरेख व रिचार्ज के अभाव में शोपीस बने गांव में सीसीटीवी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। गांवों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगे सीसीटीवी रिचार्ज व देखरेख के अभाव में शोपीस बन गये हैं। अभोली ब्लॉक के कई गांवों में लगा सीसीटीवी बिगड़ चुका है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे इसका उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है।अभोली ब्लॉक के कनकपुर व अभोली में दो, आनंदडी और गौरा गांव के पास सड़क पर लगाया गया एक-एक कैमरा खराब है। अभोली ब्लॉक के कई गांव में जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत निधि से सार्वजनिक स्थान व महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया था।इसका उद्देश्य की चोरी की घटनाओं और अपराधों पर अंकुश लगाना था, लेकिन सरकार की इस मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। सीसीटीवी कैमरा लगाने वाली कंपनियां उसकी सुध लेने नहीं आ रहे है। अभोली के कनकपुर में कैमरे तकनीकी खराबी के कारण महीनों से खराब हैं। बसवापुर चौराहे से कई भैंस की चोरी भी हो गई। तलाशने के लिए पुलिस जब पहुंची तो सीसीटीवी का फुटेज नहीं निकल पाया।वहीं ज्ञानपुर-दुर्गागंज मार्ग पर पड़ने वाले आनंदडीह में तीन में बाजार का एक कैमरा काम नहीं कर रहा। प्रधान नईमुल्ला ने बताया कि कैमरे के ऊपर लगे सोलर पैनल खराब होने के कारण चार्ज नहीं हो पा रहा है। जिसकी वजह से नहीं चल रहा है। इसी तरह दुर्गागंज सुरियावा रोड पर पड़ने वाले गौरा गांव के पास सड़क पर लगाया गया कैमरा भी खराब पड़ा हुआ है। इसी तरह अभोली गांव में दो कैमरे लगे हैं, लेकिन एक कैमरा रिचार्ज नहीं हुआ है। सुशील बिंद, शीतला प्रसाद बिंद, नईमुल्ला ने इन सीसीटीवी को ठीक कराने की मांग की।