जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची सेवा है संग्राम सिंह पटेल
लहरपुर सीतापुर नगर के मज़ाशाह स्थित मैरिज हॉल ग्राउंड में खिदमत फाऊंडेशन के द्वारा कम्बल वितरण का किया गया आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल थे। कार्यक्रम में एक सैकड़ा गरीब निराश्रित लोगों को कम्बल वितरित किए गए ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फिल्म अमिताभ संग्राम सिंह पटेल ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची सेवा है और परोपकार करना ही सच्चा धर्म है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में फाउंडेशन के अध्यक्ष अरशद अंसारी, सलाहकार इमरान मास्टर, कलामुद्दीन, शाबान, असद, शादान, रबी, लारेब, हाफिज तौफ़ीक़, अफसर ने अपना विशेष योगदान दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से मुफ़्ती नासिर अली, मुफ्ती मोनिश, मुफ्ती अनस, कारी अनवर अहमद, हाफिज शाहमीर, हाजी अहमद अली, वारिश अली, हाशिम अंसारी, एहतिशाम बेग, डॉक्टर जीशान अंसारी, सगीर भारती, तस्लीम खान, इमरान अंसारी आदि मौजूद रहे।
Jan 10 2025, 18:35