बिहार मे बेखौफ अपराधियो का तांडव, शिक्षक को गोलियों से भूना
डेस्क : बिहार मे अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले मे अपराधी हत्या,लूट जैसी बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आया है। जहां एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
जिले के ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर झिरवा टोला गांव के निकट बाइक पर सवार बदमाशों ने एक शिक्षक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे शिक्षक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। शिक्षक को पांच गोलियां लगीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मृतक की पहचान श्यामपुर झिरवा टोला गांव के निवासी पुण्यदेव चौधरी के 50 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार यादव के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक झिरवा टोला गांव के प्राथमिक विद्यालय में सरकारी शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। वह रोज की तरह अपने बाइक पर स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बाइक पर सवार कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और छह राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें से पांच गोलियां उनके शरीर में लगीं, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। अरविंद यादव के बड़े बेटे विश्वजीत यादव उचकागांव प्रखंड के प्रमुख हैं। गोपालगंज जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष भी हैं।
बताया जाता है कि पूर्व में शिक्षक अरविंद यादव की पत्नी लगातार 10 साल तक श्यामपुर झिरवा पंचायत में मुखिया रह चुकी हैं। वही इस घटना के बाद जिले के विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सदर अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया जहां जनप्रतिनिधियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध का स्वर गूंजने गला। इस संदर्भ में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि अभी घटना स्थल पर पहुंचे हुए है मामले की जांच की जा रही है। घटना के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
Jan 10 2025, 18:27