बलिया:समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के जिला कार्यालय पर बैठक संपन्न
संजीव सिंह
बलिया।समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के जिला कार्यालय पर मंगलवार को संपन्न हुई जिसमे आगामी राजनीतिक गतिविधियों पर विचार हुआ साथ ही मतदाता सूची पर भी व्यापक चर्चा हुई। पार्टी की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए बलिया लोकसभा सदस्य सनातन पाण्डेय ने कहा कि हमारे सभी बूथ अध्यक्ष और सेक्टर अध्यक्ष गण अपने अपने निर्धारित स्थान पर मतदाता सूची को हर समय दुरुस्त करने में blo के संपर्क में रहे। भाजपा को लोकतंत्र कमजोर करने और जनता का वोट लूटने में महारथ है।धार्मिक उन्माद फैला कर समाज को बांटने वाली बीजेपी की सोच से देश कमजोर हो रहा है। बीजेपी से सिर्फ समाजवादी पार्टी ही लड़ रही हैं और इन उन्मादी ताकतों को समाजवादी ही रोक सकते हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार जनता के आंखों में धूल झोंक रही है सरकारी खजाने से विज्ञापन छपवा कर अपनी पीठ थप थापा रहे हैं। विकास और रोजगार को दरकिनार कर बीजेपी समाज को खण्डित करने और धार्मिक वैमनस्यता फैला कर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है। समाजवादी पी.डी.ए एकता अन्याई बीजेपी को सत्ता से दूर करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद में पी.डी.ए. संदेश गोष्ठी बूथ स्तर पर आयोजित कर समाजवादी लोग समाज को जागृत करेंगे। विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि pda समाज सपा मुखिया के नेतृत्व में जागरूक हो रहा है। जिससे सत्ताधारी लोग भयभीत हैं। सुशील कुमार पाण्डेय"कान्हजी" चंद्रशेखर सिंह,रामजी गुप्ता,राजन कन्नौजिया,शशिकांत चतुर्वेदी,संतोष राम,कामेश्वर सिंह,मदन राय,श्री भगवान वर्मा,शेयबबुल इस्लाम,रोहित चौबे,जलालुद्दीन जे. डी.,प्रवीण सिंह, राजेंद्र यादव,जमाल आलम,प्रभुनाथ यादव,देवी दत्त यादव,बलजीत कुशवाहा,जमाल आलम,प्रमोद यादव,मुन्नी लाल यादव, बच्चा लाल फौजी, विश्वनाथ यादव,रविंद्र यादव,अजय यादव,जय प्रकाश यादव मुन्ना, गुरुज लाल राजभर,राम नाथ पटेल, राजेश यादव,बबलू अंसारी,अरुण यादव,अजीत यवाव,सर्वजीत यादव, ओमप्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला महा सचिव बीरबल राम ने किया।
Jan 09 2025, 21:35