/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz राजद की सरकार बनी तो लागू होगी माई-बहिन योजना, 500 में देंगे गैस सिलेंडर : तेजस्वी यादव Bihar
राजद की सरकार बनी तो लागू होगी माई-बहिन योजना, 500 में देंगे गैस सिलेंडर : तेजस्वी यादव

डेस्क : बिहार में इस साल विधान सभा चुनाव होने है। जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए है। जहां सत्तापक्ष अपने कामों को गिनाने में जुट गई है। वहीं विपक्ष द्वारा वायदों की बरसात करना शुरु कर दिया गया है।

इसी कड़ी में बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनता को एक बड़ा वायदा किया है। बीते बुधवार को अपने संवाद यात्रा के तहत बक्सर पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि राजद की सरकार बनी तो माई-बहिन योजना के तहत महिलाओं को ढाई हजार रुपये प्रति माह दिये जाएंगे। जो गैस सिलेंडर बारह सौ में मिल रहा है, वह पांच सौ रुपये में उपलब्ध होगा। दो सौ यूनिट बिजली भी मुफ्त होगी।

नेता प्रतिपक्ष ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बीच उन्होंने सबको चुनावी समर जीतने का पाठ पढ़ाया। बीते मंगलवार की शाम ही तेजस्वी यादव बक्सर पहुंच गए थे। रात्रि प्रवास के बाद बुधवार को उन्होंने पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। शहर के पांडेयपट्टी स्थित एक मैरेज हॉल में आयोजित यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली। करीब छह सौ लोग मौजूद रहे। सभागार में राजद के पंचायत से लेकर जिला कमेटी के अध्यक्ष तक उपस्थित थे। अन्य कार्यकर्ता भी। तेजस्वी ने सबसे बारी-बारी बातचीत की।

तेजस्वी ने पार्टी के लोगों से कहा कि वे सत्रह महीने की सरकार की उपलब्धियों को लेकर गांव-गांव एक-एक आदमी तक पहुंचें। दौरान राज्यसभा सांसद संजय यादव, विधान पार्षद अशोक पांडेय, विधायक शक्ति यादव सहित कई नेता मौजूद रहे।

पटना कॉलेज 163वां स्थापना दिवस आज, जानिए इसका गौरवशाली इतिहास

डेस्क : कभी बिहार, झारखंड, ओडिसा और नेपाल का एकमात्र सबसे पुराना माना जानेवाला पटना कॉलेज परंपरा और प्रगति के विभिन्न पड़ावों को पार करता हुआ आज गुरुवार को 162 वर्ष का हो गया। आज गुरुवार को कॉलेज 163वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस कॉलेज के कीर्तिमानों का एक लंबा इतिहास रहा है।

भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सच्चिदानंद सिन्हा, जयप्रकाश नारायण समेत कई महापुरुषों के व्यक्तित्व निर्माण में पटना कॉलेज की प्रमुख भूमिका रही है। बिहार के शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक गतिविधियों का यह कॉलेज न सिर्फ केंद्र रहा है, बल्कि उत्प्रेरक भी रहा है। स्थापना के 163वें वर्ष में प्रवेश करने पर आयोजित समारोह के दौरान फिर से कुछ नया इतिहास रचे जाने की उम्मीद है।

पटना कॉलेज का 163वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह का उद्घाटन पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एलएल राम और वर्तमान कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह करेंगे। कार्यक्रम को लेकर कॉलेज ने पूरी तैयारी कर ली है। आयोजन सेमिनार हॉल में किया जाएगा। समारोह को लेकर पटना कॉलेज को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इनके अलावा इस कॉलेज में पढ़े कई पूर्ववर्ती छात्र भी भाग लेंगे। पटना कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हम कॉलेज के 163वां स्थापना दिवस मना रहे है। कॉलेज पुरानी परंपरा की जीवंत करने में लगा हुआ है। नये-नये काम होंगे।

बतातें चलें कि नौ जनवरी 1863 को कॉलेज की स्थापना की गयी थी। 1863 से लेकर 1917 तक यह कलकत्ता विश्वविद्यालय से संबद्ध रहा था। पटना कॉलेज में बीए की पढ़ाई 1867 से शुरू हुई। उस समय वकालत, विज्ञान, इंजीनियरिंग और कला की पढ़ाई होती थी। बाद में सायंस कॉलेज, पटना लॉ कॉलेज, बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में इन विषयों की पढ़ाई होने लगी. ये सभी कॉलेज पटना कॉलेज से ही निकले। इसलिए पटना कॉलेज को मदर बोर्ड भी कहा जाता है। पटना विश्वविद्यालय भी पटना कॉलेज से ही बनी।

पटना कॉलेज ने सैकड़ों विद्वान, प्रशासक, देशभक्त, अधिकारी, वकील, जज, पत्रकार, लेखक पैदा किये हैं। जिनमें बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण, जयप्रकाश नारायण, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’, अनुग्रह नारायण सिन्हा, सच्चिदानंद सिन्हा, डॉ टीपी सिंह, सर सुल्तान अहमद, इतिहासकार राम नारायण शर्मा, सैयद हसन अस्करी, योगेंद्र मिश्र, जगदीश चंद्र झा, गोरखनाथ सिंह, पंडित राम अवतार शर्मा, बलिराम भगत, टीपी सिंह, मुचकुंद दूबे, आरएस शर्मा, यशवंत सिन्हा, प्रो पी दयाल, अंजनी कुमार सिंह, डॉ अजीमुद्दीन अहमद, अरबी सर यदुनाथ सरकार, डॉ सुविमल चंद सरकार, डॉ डीएम दत्त, जेपी नड्डा व अन्य कई नाम शामिलि है।

वहीं इस कॉलेज ने शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेज ने अनेक रत्नों दिये। कलीमुद्दीन अहमद, अख्तर औरेनवी अहमद और एस सदरूद्दीन अहमद उर्दू के विद्वान थे। बंगला साहित्य के जानेमाने हस्ती थे सरदींदु बनर्जी। भवानीचरण भट्टाचार्या और अमीया चक्रवर्ती अंग्रेजी के प्रसिद्ध ज्ञाता थे। रामाधारी सिंह दिनकर। शसमसुद्दीन अहमद हफीद और सैयद हसन उर्दू के, इकवाल हुसैन फासरी के, हरि मोहन झा मैथिली के, जनार्दन झा हिंदी कविता के, रमानाथ झा मैथिली के इतिहास के क्षेत्र में, सुभद्र झा मैथिली आलोचना के लिए, प्राणनाथ महंती उड़ीया भाषा के क्षेत्र में, खड्गमन मल्ल नेपाली लेख में, उपन्यासकार कृपनाथ मिश्र, बंगला कवि कलिंदी चरण पाणिग्रही एवं बैकुंठ नाथ पटनायक, हिंदी के विश्वनाथ प्रसाद, बंगला साहित्यकार एवं कवि आनंद शंकर रे, बंगला पत्रकार मनिंद्र चंद्र समाद्दार, हिंदी ड्रामा विशेषज्ञ देवेंद्र नाथ वर्मा, हिंदी कवि नलिन विलोचन शर्मा, साहित्यकार दिवाकर प्रसाद विद्यार्थी, साहित्यकार धर्मेंद्र ब्रह्मचारी, उर्दू के साहित्यकार अब्दुल बदूद आदि विद्यानों ने पटना कॉलेज का नाम जिस रूप में रौशन किया है। वह कॉलेज के लिए अब तक गौरव की बात है। जानेमाने इतिहासकार प्रो रामशरण शर्मा, प्रो सय्यद हसन अस्करी, प्रो केके दत्त, राजनीति शास्त्रत्त् के विद्वान प्रो मेनन, प्रो फिलिप्स और अर्थशास्त्रत्त् के प्रोफेसर बाथेजा जैसे शिक्षक यहां की गरिमा में चार चांद लगाते थे।

प्रगति यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार ने सारण का किए दौरा, 985 करोड़ की योजनाओं का किए उद्घाटन और शिलान्यास

डेस्क : प्रगति यात्रा के तहत बीते बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण जिले का दौरा किए। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छपरा में 655 करोड़ रुपये की लागत से बने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का उद्घाटन किया। साथ ही जिले में 985 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें 688 करोड़ की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन और 296.42 करोड़ की लागत की 20 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि 90 करोड़ की लागत से एकमा-मशरख तथा 40 करोड़ की लागत से एकमा से डुमाइगढ़ पथ का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा। एकमा प्रखंड में भ्रमण के दौरान लोगों ने आवागमन की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने इस स्थल का निरीक्षण भी किया।

वहीं, विशुनपुरा में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री को लोगों ने एनएच-31 पथ पर सुगम आवागमन के लिए नये एलिवेटेड पथ की आवश्यकता बतायी। इसके निराकरण के लिए सदर प्रखंड में डोरीगंज बाजार से विशुनपुरा तक एलिवेटेड पथ के निर्माण की मुख्यमंत्री ने घोषणा की। इससे पटना से छपरा आने वाले वाहनों का आवागमन सुगम होगा।

छपरा में प्रदेश के 12वें मेडिकल कॉलेज अस्पताल का सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, राज्य में MBBS की 120 सीटों की हुई बढ़ोत्तरी

डेस्क : छपरा में प्रदेश का 12वां मेडिकल कॉलेज अस्पताल शुरू हो गया है। बीते बुधवार को प्रगति यात्रा के तहत सारण जिले के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छपरा में 655 करोड़ रुपये की लागत से बने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का उद्घाटन किया। इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के उद्घाटन के साथ ही बिहार में एमबीबीएस की 120 सीटें बढ़ गई हैं। प्रदेश में अब एमबीबीएस की 2985 सीटों पर दाखिला होगा। छपरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों के लिए 500 बेड हैं। अब राज्य के सरकारी अस्पतालों में 21039 बेड हो जाएंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल से छपरा एवं आसपास के लोगों को इलाज में काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने सारण जिले में 985 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उद्घाटन के बाद इसके शैक्षणिक भवन का निरीक्षण कर व्यावहारिक प्रयोगशाला और कौशल प्रयोगशाला आदि का जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी अच्छे ढंग से अस्पताल का निर्माण हुआ है। यहां मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ मरीजों का इलाज भी किया जायेगा। इससे छपरा एवं आसपास के लोगों को इलाज में काफी सहूलियत मिलेगी।

मौसम का हाल : बिहार के तापमान में उतार-चढाव जारी, धूप खिलने के बावजूद बढ़ेगी कनकनी*

डेस्क : राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में तापमान में उतार-चढाव के बीच हाड़कंपा देने वाली ठंड ने जीना मुहाल कर रखा है। आज राजधानी पटना में सुबह की शुरुआत सूर्य भगवान के दर्शन के साथ हुई है। हालांकि मौसम विभाग ने राज्यभर में आज गुरुवार और कल शुक्रवार को ठंड में बढ़ोतरी के आसार जताया है। उत्तरी पछुआ के प्रवाह बढ़ने से न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक की कमी दर्ज की जाएगी। हालांकि पछुआ की तेजी से कोहरे की सघनता में कमी आने के आसार हैं। सुबह में आंशिक कोहरा रहेगा। दिन में धूप खिलने के बावजूद सिहरन (कनकनी) में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार दस जनवरी को हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक होगी। इसके एक दिन बाद बिहार के मौसम में बदलाव होगा। 11 जनवरी से न्यूनतम तापमान और 12 जनवरी से कोहरा बढ़ने का पूर्वानुमान किया है। मौसमविदों के मुताबिक इस हफ्ते पटना सहित राज्यभर के न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। इधर, बुधवार को कोहरे में कमी से पटना सहित कई जिलों में धूप खिली। हालांकि हवाओं में कनकनी की वजह से ठंड की स्थिति बनी रही। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान छपरा में नौ डिग्री दर्ज किया गया। पटना का न्यूनतम पारा 13.8 डिग्री रहा। सहरसा के अगवानपुर में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री दर्ज किया गया। अन्य सभी शहरों का तापमान दस डिग्री से ऊपर रहा।
नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सीआरपीएफ और गया पुलिस को बड़ी सफलता, जंगलों से बरामद किया भारी मात्रा विस्फोटक

डेस्क : बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गया पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। गया पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चला कर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और आईडी बनाने वाला भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। छोटे बड़े सामान मिलाकर लगभग 45 तरह के उपकरण बरामद किया गया है।

यह कार्रवाई गया जिले के इमामगंज विधानसभा के छकर बंधा थाना क्षेत्र के तारचुआ के जंगलों में पहाड़ों के अंदर बनाए गए गुफा से बरामद किया गया है।

बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों पर हमला करने के नियत से नक्सलियों के द्वारा बम और आईडी बनाने का सामान इकट्ठा किया गया था और आईडी बनाने के लिए कई सामान भी मंगाए गए थे। जिसे जंगलों में छुपा कर रखा गया था और उसे बनाया जा रहा था।

सुरक्षा बलों को जानकारी मिली कि कुछ नक्सली वहां पहुंचे हैं। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया जहां से सुरक्षा बलों के आने की सूचना के पहले ही नक्सली फरार हो गए। वहीं सर्च के दौरान पुलिस ने एक बंकर से काफी मात्रा में हथियार और बम बनाने वाले सामान बरामद किया है। गया पुलिस और सुरक्षा बलो की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई : इस जिले के 94 सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों के 7 दिन के वेतन पर लगाई रोक, जाने क्या है कारण

डेस्क : बिहार के गोपालगंज जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 94 सरकारी स्कूल के हेडमास्टरों के एक सप्ताह का वेतन रोक दिया है। एक साथ इतने बड़ी संख्या में हेडमास्टरों पर कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, हेडमास्टरों पर यह कार्रवाई अपार आईडी कार्ड को लेकर की गई है। जिले के 94 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर आरोप है कि इनके द्वारा अपार आईडी (स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता पंजी) बनाने में लापरवाही बरती गई. बताया गया कि तय तिथि के बाद भी 94 विद्यालयों में अपार आईडी बनाने का कार्य शुरू भी नहीं किया गया

जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि कार्य के प्रति लापरवाही, कार्य में रुचि नहीं लेना, उदासीनता एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना को लेकर पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि द्वारा इन सभी प्रधानाध्यापकों को दो दिन के अंदर अपार आईडी बनाने के कार्य को शुरू करने का सख्त निर्देश दिया है।

*बड़ी खबर : बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे प्राप्त करें अपना प्रवेश पत्र

डेस्क : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए काम की खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य से प्राप्त कर सकते हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आधिकारिक वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे। प्रधानाचार्य अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ विद्यार्थियों को यह एडमिट कार्ड उपलब्ध कराएंगे।

वहीं ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी समस्या के लिए BSEB ने हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 जारी किया है। परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि वे निर्देशों का पालन करें और समय पर अपनी तैयारी पूरी करें।

परीक्षा का शेड्यूल:

प्रैक्टिकल परीक्षा: 21 जनवरी से 23 जनवरी 2025

लिखित परीक्षा: 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025

*महत्वपूर्ण निर्देश:

1. परीक्षार्थियों को वही विषयों की परीक्षा देने की अनुमति होगी जो एडमिट कार्ड में उल्लिखित हैं।

2. एडमिट कार्ड में किसी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा।

3. सेंट-अप परीक्षा में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण छात्रों को किसी भी परिस्थिति में एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

परीक्षार्थी यह सुनिश्चित करें कि वे समय पर अपने प्रधानाचार्य से संपर्क कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर लें। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

*ट्रैफिक पुलिसकर्मी अब इस तरीके से नहीं काटेगी चालान, एडीजी यातायात ने जारी किया आदेश

डेस्क : बिहार में यातायात नियमों के उल्लंघन पर अब ट्रैफिक पुलिसकर्मी मोबाइल कैमरों से तस्वीर लेकर चालान नहीं काटेंगे। किसी वाहन या व्यक्ति का चालान मोबाइल कैमरे से फोटो लेकर नहीं काटा जाएगा। इन्हें हर हाल में हैंड हेल्ड डिवाइस (एचएचडी) से ही चालान काटकर जुर्माने को वसूल करना होगा। इस मामले को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) यातायात सुधांशु कुमार ने रेंज आइजी, डीआइजी और एसपी के अलावा सभी जिलों के ट्रैफिक थानों को खासतौर से निर्देश जारी किया है।

जारी किए गए निर्देश में यह भी कहा गया है कि पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) रैंक से नीचे के पुलिसकर्मी चालान काटने के लिए अधिकृत नहीं होंगे। चालान दारोगा या इससे ऊपर के ही पदाधिकारी काट सकेंगे। हालांकि यह नियम पहले से ही प्रभावी है। परंतु इसका सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश इस बार फिर से सभी वरीय पुलिस अधिकारियों को दिया गया है। एडीजी के इस आदेश में वाहनों की चेकिंग सभी जिलों में बढ़ाने के साथ ही चालान काटने की गति बढ़ाने के लिए भी कहा गया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय को ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि कई जिलों में सिपाही स्तर के पुलिसकर्मी मोबाइल कैमरे से गाड़ियों की नंबर प्लेट की तस्वीर लेकर बाद में एचएचडी से ई-चालान जेनरेट कर रहे हैं। इसके अलावा दारोगा रैंक के नीचे के पुलिसकर्मियों के द्वारा भी वाहन चालकों को चालान का डर दिखाकर जुर्माना वसूला जा रहा था। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए सभी क्षेत्रीय व जिलों के वरीय पुलिस अफसरों को इससे संबंधित निर्देश जारी किया है। इसका उल्लंघन करने पर संबंधित पुलिसकर्मी व पदाधिकारी भी कार्रवाई की जाएगी।

70 वीं BPSC पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर मचे घमासान के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिए यह बड़ा संकेत, जानिए क्या कहा

डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर राज्य में काफी हंगामा मचा हुआ है। इस परीक्षा को रद्द करने की मांग सुप्रीम कोर्ट तक गई। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर दायर याचिक पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया। वहीं जिस बापू सेंटर पर हुए हंगामे से परीक्षा रद्द हो गई थी बीते 4 जनवरी को उसका परीक्षा भी हो गया। बावजूद इसके पटना के गर्दनीबाग में कई छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर हैं, जबकि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद पप्पू यादव भी इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं।

इधर इन विरोध प्रदर्शनों के बीच बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा संकेत दिया है कि यदि जांच में गड़बड़ी पाई जाती है, तो परीक्षा रद्द की जा सकती है। इस मुद्दे पर बिहार में विपक्षी दलों और छात्रों के प्रदर्शन के बीच सरकार ने अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया है। दिलीप जायसवाल ने छात्रों से अपील की है कि वे सरकार और BPSC पर भरोसा रखें और भटकें नहीं। सरकार ने छात्रों से शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने और जांच के नतीजे आने तक इंतजार करने की अपील की है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि सरकार छात्रों की मांगों को गंभीरता से ले रही है और उचित कदम उठाएगी।

दिलीप जायसवाल ने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि सरकार परीक्षा रद्द करने पर विचार कर रही है, लेकिन अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और गड़बड़ी मिलने पर ही परीक्षा रद्द की जाएगी।