धनबाद पुलिस ने 4 साइबर ठग को किया गिरफ्तार . चारों आरोपी एक किराए के मकान में चला रहे थे साइबर ठगी का धंधा
धनबाद : जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित तपोवन कॉलोनी में सोमवार को धनबाद पुलिस ने छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी किराए के मकान में साइबर ठगी का धंधा चला रहे थे. इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.
धनबाद के तपोवन कॉलोनी में छापेमारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तपोवन कॉलोनी के एक किराए के मकान में साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मोबाइल नंबरों को ट्रेस करना शुरू किया. लोकेशन का पता चलने पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
स्टूडेंट बताकर लिया था किराए पर मकान
गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी करीब एक महीने पहले ही इस मकान में रहने आए थे. आरोपियों ने खुद को स्टूडेंट बताकर मकान मालिक से किराए पर मकान लिया था. लेकिन असल में वहां से साइबर क्राइम का जाल बिछा रहे थे. पुलिस ने मकान के अंदर से कई सामान बरामद किए हैं, जिससे आरोपियों की गतिविधि पूरी तरह से उजागर हो गई है.
कमरे से सामान बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कमरे से 23 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, कई बैंक खाते, इंटरनेट राउटर समेत साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाली अन्य कई सामग्री बरामद की है. इन सभी उपकरणों का इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया जाता था. साथ ही पुलिस ने घर से एक बुलेट बाइक भी जब्त की है.
गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में एक धनबाद का रहने वाला है, जबकि अन्य तीन बिहार के अलग-अलग जिले से हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में धनबाद के तेतुलमारी निवासी कृष्ण कुमार, बिहार के जुमई जिला निवासी पंकज यादव, बिहार के बांका जिला के कटोरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला नीतीश कुमार और बिहार के बांका जिला का निवासी दीप नारायण यादव शामिल हैं.
तपोवन कॉलोनी के लोग हैरान
वहीं तपोवन कॉलोनी से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद कॉलोनी के लोग हैरान हैं.लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनके पड़ोस में इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियां हो रही हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
वहीं इस संबंध में सरायढेला और साइबर थाने की पुलिस ने बताया कि चार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
वहीं धनबाद में एक साथ चार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि साइबर अपराधी अब बड़े शहरों में किराए के मकान का इस्तेमाल अवैध गतिविधि के लिए कर रहे हैं. पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को फौरन देने की अपील की है.
धनबाद में पांव पसार रहे हैं साइबर अपराधी
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद यह बात स्पष्ट रूप से उजागर हुई है कि धनबाद में साइबर अपराध का खतरा बढ़ता जा रहा है. हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी ने लोगों को राहत दी है. अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या खुलासे होते हैं.
Jan 09 2025, 12:36