तीन थानों में अस्पताल बनकर तैयार,24 घंटे होगा इलाज*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले से वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के तीन थानों में अस्पताल बनकर तैयार है। महाकुंभ को देखते हुए खासतौर से तैयार इन अस्पतालों में 24×7 उपचार होगा। इन अस्पतालों का निर्माण खासतौर से दुर्घटना के बाद घायलों को समय इलाज देने और पुलिस की कागजी कार्रवाई में लग रहे समय को बचाना है। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु इस रोड से निकलेंगे। ऐसे में इन अस्पतालों के माध्यम से उनको बेहतर उपचार मिल सकेगा। हालांकि अब भी 10 फीसदी काम बाकी है। वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के 86 किमी दायरे का 42 किमी दायरा जिले की सीमा में आता है। देश के सबसे व्यस्ततम हाईवे में से एक इस हाईवे पर हर दिन 12 हजार छोटी-बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं। इसी माह 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ- 2025 का शुभारंभ होने जा रहा है। जिससे इस हाईवे पर वाहनों का दबाव भी बढ़ेगा। श्रद्धालुओं के आवागमन बढ़ने से उन्हें किसी आपात स्थिति में त्वरित उपचार देने के लिए जिले के निजी व सरकारी मिलाकर कुल 24 अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं जिले की सीमा में हाईवे के किनारे पड़ने वाले तीन प्रमुख थाने जिसमें औराई, गोपीगंज और ऊंज शामिल हैं। वहां स्थायी रूप से अस्पताल भी बनाया गया है। इस अस्पताल का निर्माण खासतौर से दुर्घटना के बाद घायल को पुलिसिया कार्रवाई के दौरान जाया होने वाले समय को बचाने के लिए किया गया है। दुर्घटना के बाद अस्पताल में मरीज का उपचार हो सकेगा। थाने के भीतर अस्पताल होने से एबुलेंस से मरीज के पहुंचने पर एक तरफ उनका ट्रीटमेंट चलता रहेगा और दूसरी तरफ उनका पुलिस भी अपनी कागजी कार्रवाई पूरी कर लेगी। इसके अलावा थाना में आये दिन मारपीट के दर्जनों मामला पहुंचते रहते हैं। अस्पताल बनने के बाद घायल व्यक्ति को तुंरत उपचार होगा। इससे मरीज, पुलिसकर्मी दोनों का समय बचेगा। कागजी कार्य जल्द पूर्ण होंगे। अस्पताल बनने के बाद त्वरित उपचार और न्याय दोनों मिलेगा। अस्पताल में यह होगी व्यवस्था थाना परिसर में बन रही अस्पताल दो मंजिला होगी। इसमें एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, एक पैरामेडिकल स्टाफ सहित वार्ड बाॅय, स्वीपर की तैनाती होगी। इसके अलावा बिल्डिंग में चिकित्सक के लिए एक कक्ष, फार्मासिस्ट के लिए एक कक्ष, इसी में दवा काउंटर, एक बैठने के लिए कक्ष होंगे। इसके अलावा एक कक्ष और होंगे, जिसमें तीन बेड लगे होंगे। हालांकि बिल्डिंग बनाने का काम पुलिस प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग सिर्फ स्वास्थ्य टीम उपलब्ध कराएंगी। हाईवे के तीन थाना ऊंज, गोपीगंज, औराई परिसर में दो मंजिला बनाया जा रहा है। जहां मेडिकल की टीम बैठेंगी। घायल आरोपी, राहगीरों को त्वरित उपचार मिलेगा। डॉक्टर, फार्मासिस्ट सहित पांच स्वास्थ्यकर्मी की टीम होंगी। महाकुंभ के समय यह काफी उपयोगी साबित होगा। -डॉ. एसके चक, सीएमओ, भदोही।

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही ।भदोही के मोटे अनाज की प्रयागराज आयोजित महाकुंभ में झलक दिखेगी। जिले की दो एफपीओ (कृषक उत्पादक संगठन) वहां पर स्टॉल लगाएंगी। डीघ और अभोली ब्लॉक की दोनों एफपीओ कुंभ मेले में मोटे अनाज को बेचने के साथ ही लोगों को इसके फायदे को गिनाएगी। उनकी तरफ से 24 स्टॉल की मांग की गई है, जिसमें 13 की स्वीकृति मिल गई है। इससे 50 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा।किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कृषक उत्पादक संगठनों के माध्यम से किसानों को सम़द्ध बना रही है। वित्तीय सहयोग देने के साथ ही अन्य सुविधाओं के माध्यम से उनको बेहतर कर रही है। जिले में कुल 39 एफपीओ से करीब 18 हजार से अधिक किसान जुड़े हैं। सभी एफपीओ मोटे अनाज, सब्जियों समेत अन्य उत्पाद को सीधे बाजारों में उतारकर अच्छी खासी कमाई कर रही हैं। यही नहीं कुछ एफपीओ तो सब्जियों को विदेशों में भेज रही हैं।अब प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में भी एफपीओ मोटे अनाज जैसे कोदो, ज्वार, बाजरा का स्टॉल लगाकर इसके महत्व को लोगों को समझाएंगी। यही नहीं देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भी बेचेगी। इसके लिए अभोली फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी और स्वपन भारत एफपीओ ने वहां पर 13 स्टॉल बुक कर लिया है। एफपीओ के निदेशक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ में 24 स्टॉल की मांग की गई है, इसमें 13 की स्वीकृति मिल चुकी है। बताया कि मोटे अनाज के साथ ही दाल, सब्जी और पानी का स्टॉल लगाया जाएगा। इसमें अधिकतर स्टॉल मोटे अनाज के रहेंगे। डीडी कृषि डॉ. अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ में दो एफपीओ मोटे अनाज का स्टॉल लगाएंगे। विभाग की तरफ से उनको पूरा सहयोग दिया जा रहा है।
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
Jan 08 2025, 17:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k