ठंड का सितम : पांच दिनों में ब्रेन हैमरेज के मरीजों की बढ़ी संख्या, बच्चों में बढ़ी निमोनिया और सांस की तकलीफे
डेस्क : ठंड और कोहरे से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फिली पछुआ हवा से लोगों के हाड़ कांप रहे है। वहीं भीषण ठंड से ब्रेन हैमरेज पीड़ितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी पटना के आईजीआईएमएस में पिछले पांच दिनों में 35 मरीज इमरजेंसी में भर्ती कराए गए हैं। दूसरी तरफ बेड की कमी के कारण 50 से ज्यादा मरीज लौटाए जा चुके हैं।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल के अनुसार सोमवार को दिनभर में पांच नए ब्रेन हैमरेज पीड़ित भर्ती कराए गए है। अस्पताल का इमरजेंसी आईसीयू ऐसे ही मरीजों से भरा पड़ा है। पीएमसीएच में भी 60 बेड के मेडिकल इमरजेंसी में 35 से ज्यादा मरीज ब्रेन हैमरेज और ठंड पीड़ितों से भरे पड़े हैं। कुछ मरीज कोल्ड डायरिया और सांस की तकलीफ से भी भर्ती कराए गए हैं।
ठंड में बच्चों में निमोनिया और सांस की तकलीफ काफी बढ़ गई है। शिशु रोग विशेषज्ञों के अनुसार सर्दी, खांसी और निमोनिया पीड़ित बच्चे बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं। खांसी भी ठीक होने में सामान्यत 10 दिन से ज्यादा समय लग रहा है।
Jan 07 2025, 12:51