15 घंटे के बाद प्रशांत किशोर हुए रिहा, कोर्ट ने बिना शर्त दी जमानत
डेस्क : बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में जिला प्रशासन की मनाही के बावजूद गांधी मैदान में अनशन पर बैठने के आरोप में गिरफ्तार जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को बीते सोमवार की देऱ शाम करीब 15 घंटे के बाद रिहा कर दिया गया।
बता दें बीते सोमवार को जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर को पुलिस ने सुबह लगभग 3:45 बजे हिरासत में लिया था। उसके बाद सुबह करीब चार बजे उन्हें गिरफ्तार कर उनका मेडिकल चेकअप कराया। दोपहर में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी आरती उपाध्याय के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 25 हजार के निजी मुचलके पर इस शर्त के साथ रिहा करने का आदेश दिया कि वह वह फिर से धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगे।
लेकिन, प्रशांत किशोर ने शर्त मानने से इनकार कर दिया और मुचलका नहीं भरा। बाद में कोर्ट ने शर्त हटाई तो प्रशांत किशोर ने निजी मुचलका भरा। इसके बाद शाम सात बजे उन्हें रिहा कर दिया गया। उन्होंने अनशन जारी रखने की घोषणा की है। इससे पहले प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों की गांधी मैदान से गिरफ्तारी और कोर्ट में पेशी के बाद जेल जाने की आशंका को लेकर पूरे दिन गहमागमी रही। कोर्ट परिसर में भी बड़ी संख्या में प्रशांत किशोर के समर्थक जुट गए और जमकर नारेबाजी की।
Jan 07 2025, 11:16