/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725116419262297.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725116419262297.png StreetBuzz पटना में होंडा एसपी-125 का धमाकेदार लॉन्च, नवीनतम तकनीक से लैस, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीटर भी गौरव कुमार (फतुहा)
पटना में होंडा एसपी-125 का धमाकेदार लॉन्च, नवीनतम तकनीक से लैस, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीटर भी
पटना के दनियावां प्रखंड के दनियावां बाजार में आज होंडा कंपनी के नवीनतम मॉडल एसपी-125 का लॉन्च हुआ। इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया नवनीत कुमार और थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने फीता काटकर किया। नई होंडा एसपी-125 में आपको मिलेगा तकनीक का बेजोड़ संगम! इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीटर दिया गया है, जिससे आप अब अपनी बाइक को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, बाइक में मैप और म्यूजिक प्ले सिस्टम भी दिया गया है, जिससे आपकी सवारी और भी मजेदार हो जाएगी। नई एसपी-125 में नेविगेशन सिस्टम, डीआरएल हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और ओबीडी-2 जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। ये सभी फीचर्स न सिर्फ आपकी सवारी को सुरक्षित बनाएंगे बल्कि आपको एक प्रीमियम राइडिंग अनुभव भी प्रदान करेंगे। अश्विनी होंडा शो रूम के प्रोपराइटर अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि यह बाइक अपनी श्रेणी की सबसे बेहतरीन बाइक है और यह सभी प्रतिद्वंद्वियों को मात देगी। उन्होंने कहा कि इस बाइक में आपको मिलेगा शानदार माइलेज, दमदार इंजन और आकर्षक डिजाइन। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने नई होंडा एसपी-125 की जमकर तारीफ की। लोगों का मानना है कि यह बाइक उनके लिए एकदम सही विकल्प है। रिपोर्ट - गौरव कुमार गुप्ता (फतुहा/पटना).........!
अखिल भारतीय वर्षीय यादव महासभा: यादव समाज की शिक्षा पर जोर,कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठी
पटना जिले के फतुहा विधायक डॉ. रामानंद यादव ने सोमवार को फतुहा में आयोजित अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा की बैठक में यादव समाज की अशिक्षा पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अशिक्षा के कारण समाज पिछड़ रहा है और कई मुकदमों में फंस रहा है। उन्होंने समाज को शिक्षित करने पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को एक नई दिशा दे सकती है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा कि आने वाले समय में भी विभिन्न जगहों पर ऐसी सभाएं आयोजित की जाएंगी। इन सभाओं का उद्देश्य समाज को एकजुट करना और मृत्यु भोज, नशा जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाना है। शिक्षा और सामाजिक एकता पर जोर

अन्य वक्ताओं ने भी सामाजिक एकता, समाज की मजबूती और शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना पूर्वी मंडल अध्यक्ष पूनम कुमारी ने की, जबकि मंच संचालन राष्ट्रीय महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव ने किया। सहभोज का आयोजन और सदस्यता अभियान कार्यक्रम के अंत में कई लोगों को सदस्य बनाते हुए एक सहभोज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर बख्तियारपुर विधायक अनिरुद्ध यादव, राजकुमार उर्फ गुड्डू यादव, अंजनी रंजन, डॉ. उषा कुमारी, प्रो. शारदा यादव, उप प्रमुख संतोष यादव, जिला परिषद सदस्य अमित कुमार उर्फ बबलू, सुनील यादव, दिनेश यादव, संजय यादवेंदु, विपिन बिहारी निर्मल, सरोज यादव, शशि यादव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

रिपोर्ट - गौरव कुमार गुप्ता(फतुहा/पटना)........!
विधायक ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण: करोड़ों रुपए से वार्डों का होगा विकास,पुनपुन पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा
पटना/फतुहा: स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव ने शुक्रवार को फतुहा नगर परिषद के विभिन्न वार्डों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गली-नाली, सड़क आदि के विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत फतुहा के विकास के लिए तीन से चार करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है। इस राशि से वार्डों में सड़क, नाली निर्माण आदि कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा कराया जाएगा। विधायक ने विशेष रूप से गोविंदपुर-सम्मसपुर को जोड़ने वाले पुराने पुनपुन लोहा पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस पुल का निर्माण कार्य लंबे समय से रुका हुआ था, लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो गया है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा उठाए गए कुछ तकनीकी मुद्दों का निराकरण कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर पुनपुन पुल का निर्माण कार्य पुनः शुरू हो जाएगा। विधायक ने कहा कि फतुहा के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुनपुन पुल का निर्माण क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है और यह स्थानीय लोगों को आने जाने सुविधा होगी।
पटना में समारोह आयोजित कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई विदाई, नम आंखों से दी गई विदाई
पटना के फतुहा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के सेवानिवृत्ति पर सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित की गई। समारोह का आयोजन प्रखंड परिसर के में की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अंजू कुमारी, सेवानिवृत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार, उप प्रमुख संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका बबीता गुप्ता और भारती कपूर ने की। इस अवसर पर फतुहा के सेवानिवृत हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार को माला पहनाकर व बुके भेंटकर उपस्थित अधिकारी,कर्मी, व शिक्षकों ने सम्मानित किया। उन्हें अंगवस्त्र और उपहार भेंट कर विदाई दी गई। कार्यक्रम में दनियावां बीडीओ प्राकृतिक नयनम, संपतचक बीडीओ मनोज कुमार, एमडीएम बीआरपी विनीता कुमारी, बीपीएम पंचम कुमार और एमडीएम सहायक रश्मि कुमारी भी पहुंचे। शिक्षकों ने बुके देकर उनका कार्यक्रम में स्वागत किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रुप में विनोद कुमार का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा। उन्होंने शिक्षक व कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर कुशलता के साथ कार्य किया। उनके कार्य कुशलता व नम्र व्यवहार से सभी प्रभावित रहे। शिक्षकों ने कहा एक अधिकारी के रूप में हर कार्य में वे सहयोग व सुझाव देते रहे। बेहतर करने को लेकर प्रेरित करते रहे। उनके कार्यकाल को भुलाया नहीं जा सकेगा।

संपतचक बीडीओ और दनियावां बीडीओ ने भी उनके कार्य की सरहाना करते हुए कहा आज एक अच्छे अधिकारी विभाग की सेवा से मुक्त हो गए। जिन्होंने अपने सेवा काल में कार्य क्षमता का बेहतर परिचय दिया। वहीं सेवानिवृत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा की फतुहा में उनकी सेवा समाप्त हो गई सेवाकाल का यह अंतिम दिन सदा स्मरण में रहेगा। उन्होंने कार्य में सहयोग के लिए सभी अधिकारी, कर्मी व शिक्षकों को धन्यवाद कहा। इस अवसर पर राम नारायण यादव, कपिलदेव प्रसाद, राज कुमार, ऋषि दीनानाथ, संजय यादव, अजय यादव, धर्मवीर सिंह, शिक्षा संघ के महासचिव राकेश कुमार सहित काफी संख्या में शिक्षकगण और छात्र छात्राएं मौजूद थे।

रिपोर्ट- गौरव कुमार (फतुहा/पटना)
पटना के इस नगर में विकास कार्यों का हुआ उद्घाटन: एक नई शुरुआत
पटना के फतुहा नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए मुख्य पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन यादव और उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बब्बन यादव ने संयुक्त रूप से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए नाली, गली और सड़क का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में वार्ड नंबर 3, 6, 11, 16, 17 और 27 में कुल 16 विकास योजनाओं का शुभारंभ किया गया। इस दौरान टुनटुन यादव ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। टुनटुन यादव ने कहा कि फतुहा नगर परिषद क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। वे जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसी तरह फतुहा में विकास की गति बनी रहेगी। इन विकास कार्यों से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि फतुहा नगर परिषद क्षेत्र एक आदर्श नगर परिषद के रूप में विकसित हो। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने इस विकास कार्य का स्वागत किया और टुनटुन यादव और बब्बन यादव को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र का कायाकल्प होगा और लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी। मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप, समाजसेवी सुधीर यादव, वार्ड पार्षद सुरेश तांती, अवधेश यादव, भोंटू साव,अनिल कुमार उर्फ कारू, मनोज प्रसाद, जयप्रकाश उर्फ चंगरू,पप्पू चंद्रवंशी, संजीत यादव सहित गणमान्य मौजूद रहे।
अरोड़ा इंटरनेशनल हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव: संस्कृति और शिक्षा का संगम
पटना। खुसरूपुर स्थित अरोड़ा इंटरनेशनल हाई स्कूल में रविवार को आयोजित ‘ प्रतिष्ठा’ वार्षिकोत्सव ने शिक्षा और संस्कृति का एक अनूठा संगम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक रणविजय सिंह, पटना कॉलेज के प्रिंसिपल संजय सिन्हा, उद्योगपति अंनत अरोड़ा और प्रेम यूथ फाऊंडेशन के संस्थापक व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव प्रेम कुमार ने किया। रिपोर्ट:- गौरव कुमार गुप्ता.......

विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही मनुष्य को सच्चा मनुष्य बनाती है। बच्चों के साथ समय बिताना और उनकी रुचियों का सम्मान करना माता-पिता की जिम्मेदारी है। उद्योगपति अंनत अरोड़ा ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे विकास की सराहना की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा कृष्ण-सुदामा का मिलन। इस नाटिका ने दर्शकों को भावुक कर दिया। इसके अलावा, यमराज का दरबार और बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और कव्वाली ने भी सबका मन मोह लिया। बच्चों की प्रतिभा ने दर्शकों की तालियों से गूंज उठा। विद्यालय के निदेशक राघव अरोड़ा और उज्ज्वल अरोड़ा ने कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे। यह वार्षिकोत्सव न केवल विद्यार्थियों के लिए एक उत्सव का अवसर था बल्कि शिक्षा और संस्कृति के प्रति समर्पण का प्रतीक भी था। विद्यालय ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह नई पीढ़ी को एक बेहतर भविष्य देने के लिए प्रतिबद्ध है। 8th और 9th की छात्राओं ने हिंदी गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया कब्बाली कर छोटे छोटे बच्चों ने मन मोहा हजारों की संख्या में पहुंचे अभिभावकगण..... कार्यक्रम से जुड़ी कुछ तस्वीरें.......!
पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी, अंतरजिला चोरी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 50 लाख रुपये के जेवरात,15 लाख कैश ओर दो बाइक बरामद
पटना, 25 दिसंबर: पटना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजिला चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 15 लाख 30 हजार रुपये नकद, चोरी के जेवरात, हथियार, दो बाइक और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार आदि बरामद किए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पटना ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि विगत कुछ दिनों से बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा और नालंदा जिले के सो सराय इलाके में चोरी की कई घटनाएं हो रही थीं। इस मामले में बाढ़ थाना अध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। एसपी ने बताया कि टीम ने तकनीकी सहयोग के साथ लगातार इस मामले की जांच की और कई दिनों तक पटना सिटी के क्षेत्र में संदिग्धों पर नजर रखी। बीती रात छापेमारी कर इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में मो० जावेद अली और उसके निशानदेही पर मो० अशरफ, मो० शाहरुख, मो० समीर को गिरफ्तार की गई है। वही इससे गिरोह के मुख्य सरगना राजा समेत अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरोह का मोडस ऑपरेंडी एसपी ने बताया कि यह गिरोह दिन के उजाले में ही वारदात को अंजाम देता था। वे पहले से ही घरों की रेकी कर लेते थे और फिर कुछ ही मिनटों में चोरी करके फरार हो जाते थे। गिरोह के सदस्य अपनी पहचान छिपाने के लिए हर बार बाइक का नंबर प्लेट बदल देते थे। बरामद सामान पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से 15 लाख 30 हजार रुपये नकद, चोरी के जेवरात, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, पेचकस, हथौड़ा और पिलास रिंच बरामद किया गया है। वही गिरफ्तारी के वक्त जावेद अली के घर से एक पिस्टल, 8 गोली, दो खोखा, दो मैगजीन भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इनके पास से बरामद जेवरात की कुल कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है। पुलिस की कार्रवाई एसपी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य बाढ़ थाना क्षेत्र में 14 दिसंबर को तीन घरों में चोरी कर चुके हैं। इसके अलावा सोसराय थाना क्षेत्र में भी इनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य अठमलगोला में भी कई अपराधों में शामिल रहे हैं। पटना पुलिस ने अंतरजिला चोरी गिरोह का पर्दाफाश कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर हमने कई चोरियों का खुलासा किया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए पुलिस टीम में शामिल सभी लोगों को रिवॉर्ड दिलाने की बात कही है।
भाजपा अटल जी की जन्म शताब्दी एवं वीर बाल दिवस पर जिला और प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम करेगी बुनकर प्रकोष्ठ-संजीव पटवा
पटना: बुनकर प्रकोष्ठ के द्वारा मंगलवार को एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिसमें अटल शताब्दी समारोह और बीर बाल दिवस के आयोजन और प्रत्येक जिलों में इसे धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बुनकर प्रकोष्ठ के नेतागण जुड़े। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक संजीव पटवा ने की, जबकि संचालन रवि कौशल ने किया। बैठक में संगठन को मजबूत करने और अटल शताब्दी समारोह को हर जिले में धूमधाम से मनाने के लिए विशेष चर्चा की गई।

बुनकर प्रकोष्ठ के नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे एक महान नेता थे और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि अटल शताब्दी समारोह के माध्यम से हम युवा पीढ़ी को उनके विचारों से अवगत कराएंगे। बैठक में वीर बाल दिवस मनाने के लिए भी विचार-विमर्श किया गया।

आयोजित वर्चुअल बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक पटवा, जितेंद्र प्रसाद, चंद्रकांत प्रसाद, रवि कौशल, मनजीत आर्य, हरेंद्र,श्री राम जी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।
पटना के आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई रंगारंग खेलकूद प्रतियोगिता, बच्चे सांता क्लॉस बन मन मोहा
पटना जिले के फतुहा स्थित आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को धूमधाम से हुआ। रिपोर्ट:- गौरव कुमार गुप्ता...........
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. वरुण शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल के निदेशक डॉ. कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल चार हाउसों ने भाग लिया। जिसमें विरासत हाउस प्रथम, संस्कृति हाउस द्वितीय, समृद्धि हाउस तृतीय और संस्कार हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साहवर्धन के लिए बधाई दी। इस दौरान छात्रों ने क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, जिला महामंत्री अरविंद यादव के अलावा शिक्षक विश्वनाथ सिंह, वीरेंद्र कुमार, भोलानाथ सिंह, निधि, सुमन, किरण, पंकज, जयराज, विनीता, पिंकी, सरिता, कुंदन, राहुल, संजू सहित स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।
पटना के आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई रंगारंग खेलकूद प्रतियोगिता, बच्चे सांता क्लॉस बन मन मोहा
पटना जिले के फतुहा स्थित आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को धूमधाम से हुआ। रिपोर्ट:- गौरव कुमार गुप्ता...........
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. वरुण शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल के निदेशक डॉ. कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल चार हाउसों ने भाग लिया। जिसमें विरासत हाउस प्रथम, संस्कृति हाउस द्वितीय, समृद्धि हाउस तृतीय और संस्कार हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साहवर्धन के लिए बधाई दी। इस दौरान छात्रों ने क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, जिला महामंत्री अरविंद यादव के अलावा शिक्षक विश्वनाथ सिंह, वीरेंद्र कुमार, भोलानाथ सिंह, निधि, सुमन, किरण, पंकज, जयराज, विनीता, पिंकी, सरिता, कुंदन, राहुल, संजू सहित स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।