/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ  के जिला महामंत्री अमृत सिंह, शिक्षक शशिभान सिंह  के नेतृत्व में BEOकोपुष्प गुच्छ भेंट कर दी नव वर्ष की शुभकामना: sksingh988962
प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ  के जिला महामंत्री अमृत सिंह, शिक्षक शशिभान सिंह  के नेतृत्व में BEOकोपुष्प गुच्छ भेंट कर दी नव वर्ष की शुभकामना:
संजीव सिंह बलिया: हनुमानगंज के BRC कार्यालय में एक जनवरी  को प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ  के द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज आशुतोष तिवारी को नववर्ष की शुभकामना दी।नव वर्ष की शुभकामनायें देते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ  बलिया के जिला महामंत्री अमृत सिंह,  शिक्षामित्र से शिक्षक बने शशिभान सिंह  के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के ब्लॉक महामंत्री राजेश प्रजापति ने खण्ड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज आशुतोष तिवारी को पुष्पगुच्चछ व मिष्ठान से स्वागत किया आशुतोष तिवारी ने शुभकामना देते हुए कहा कि जल्द ही आप सबका भविष्य सुरक्षित होगा। बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघठन बलिया के जिला महामंत्री अमृत सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिभान सिंह व ब्लॉक हनुमानगंज के महामंत्री राजेश प्रजापति सौरभ मिश्र, अमित चौरसिया, राजीव मिश्र, अरविन्द पाठक, राहुल सिंह, आकाश वर्मा, शंकर खरवार आदि लोगों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से मिलकर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
ढाई वर्ष बाद भी चालू नही हो सका भंडारी का सामुदायिक शौचालय
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नगर पंचायत नगरा के भंडारी का सामुदायिक शौचालय ढाई वर्ष बाद भी चालू नहीं हो सका है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके तहत गांव में सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं. इसी क्रम में नगर पंचायत के भंडारी मे 8 सीटर शौचालय बनवाया गया है. इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शौचालय के अंदर अब तक न तो दरवाजे लगाए गए हैं और नहीं पानी की व्यवस्था की गई. शौचालय में बिजली की व्यवस्था रामभरोसे है, शौचालय के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय से बिजली का तार शौचालय के लिए खिचा गया है. लेकिन आपूर्ति नही हो पाती है, जिससे ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर है शौचालय के मेन गेट पर ताला लटक रहा है. अधिशासी अधिकारी टीएन मिश्रा ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लगने के कारण शौचालय के चालू होने में विलंब हुआ है जल्द ही अब उसे चालू कर दिया जाएगा
नगरा में बनेगा नया फीडर, इसके लिए प्रयास शुरू
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया) ।विद्युत उपकेंद्र नगर (ग्रामीण) से अब टाउन फीडर अलग से बनेगा. इसका टेंडर होकर उपकेंद्र पर कार्य शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है. साथ ही विद्युत उपकेंद्र पर लगे आठ एमबी के ट्रांसफार्मर को 10 एमबी करने की धनराशि स्वीकृत हो गई है. ऐसा करने से उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली मिलेगी. विद्युत उपकेंद्र नगरा के एसडीओ अशोक कुमार भारती ने बताया की कार्यवाही संस्था व ठेकेदार द्वारा स्थल पर कार्य शुरू करने की प्रक्रिया गतिशील है. नए फीडर को फरवरी तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है. बताया कि नए फीडर से नगर पंचायत के जहांगीरापुरा, जजला, चचया, भंडारी, तिलकारी, नगरा बाजार, ब्रह्मानपुर, गड़वार मोड़, थाना, अस्पताल व सभी 14 वार्डों में बिजली दी जानी है. पुराने फीडर से ग्रामीण अंचल के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की जाएगी. जनवरी माह में ही नया ट्रांसफार्मर दस एमबी का लग जाएगा.
समाजसेवी सेवानंद पांडेय को दी गई श्रद्धांजलि
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। क्षेत्र के इंदरपुर गांव में सेवानंद पांडेय की 15 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें समाजसेवी सेवानंद पांडेय को उपस्थितजनो ने श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा. रामविचार पांडेय ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला. विधायक जयप्रकाश चंचल ने कहा की सेवा पांडे आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके सिद्धांत हमेशा प्रासंगिक रहेंगे. विधायक संग्राम सिंह यादव ने सेवा पांडे के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक सच्चा समाजसेवी बताया. कहा कि आज ओ हम लोगों के बीच नही है. बावजूद उनको आज भी लोग याद कर सिहर उठते है. सांसद सनातन पांडेय सहित सभी अतिथियों ने सेवानंद पांडे के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. इस मौके पर चंद्रशेखर उपाध्याय, संजय उपाध्याय, प्रमोद उपाध्यक्ष, रामेश्वर पांडे, सोमेश्वर पांडे आदि मौजूद रहे. सांसद सनातन पांडे ने इस मौके पर गरीबों व असहायो में कंबल वितरित किया. अध्यक्षता बलवंत सिंह व संचालन अवधेश तिवारी ने किया.
प्राथमिक स्कूलों में तैनात 1.42 लाख शिक्षामित्रों को सरकार ने दिए नए साल का तोहफा :शिक्षामित्रों को मिला घर वापसी स्थानांतरण का तोहफा
संजीव सिंह बलिया।उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों में तैनात 1.42 लाख शिक्षामित्रों को सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है। ये लोग मूल या समीप के स्कूल में तबादला करा सकेंगे। शिक्षामित्र लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। शासनादेश जारी कर दिया गया है। डीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी।
शासनादेश में कहा गया कि पुरुष शिक्षामित्र या फिर अविवाहित महिला शिक्षामित्रों को वर्तमान में कार्यरत विद्यालय में तैनात रहने अथवा मूल विद्यालय अथवा मूल विद्यालय में पद रिक्त न होने की स्थिति में ग्रामसभा, ग्राम पंचायत या वार्ड में संचालित विद्यालय में रिक्त शिक्षामित्र पद के प्रति पदास्थापित किये जाने के सम्बन्ध में उनके द्वारा विकल्प दिया जा सकेगा।
विवाहित महिला शिक्षामित्रों को अपने वर्तमान में कार्यरत विद्यालय में तैनात रहने अथवा मूल विद्यालय अथवा उसी या अन्य जनपद में पति के घर (पति के निवास प्रमाण पत्र के आधार पर) की ग्रामसभा/ग्राम पंचायत/वार्ड में स्थित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में रिक्त शिक्षामित्र पद के प्रति पदास्थापित किए जाने का विकल्प दिया सकेगा। जिन शिक्षामित्रों द्वारा अपने कार्यरत विद्यालय में ही पदस्थापित किए जाने का ही विकल्प दिया जाता है, तो ऐसे आवेदन पत्रों पर किसी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होगी।बिंदु संख्या तीन के अतिरिक्त स्थानान्तरण/समायोजन के प्राप्त आवेदन पर्ची के आधार पर ही जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा निर्धारित भारांक एवं रिक्ति के सापेक्ष शिक्षामित्र पद पर शिक्षामित्रों के स्थानान्तरण/समायोजन की कार्यवाही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन०आई०सी०), लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टवेयर पोर्टल से ऑनलाईन प्रणाली द्वारा जनपद स्तर पर जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी के दायित्व
मानव संपदा पोर्टल के डाटा के आधार पर ऐसे परिषदीय प्राथमिक विद्यालय (कक्षा एक से पांच तक) कम्पोजिट विद्यालय (कक्षा एक से आठ तक) जहां शिक्षामित्र कार्यरत न हो, उनमें शिक्षामित्र की दो रिक्तियां चिन्हित की जाएंगी। जहां एक शिक्षामित्र कार्यरत हो वहां पर एक शिक्षामित्र की रिक्ति चिन्हित की जाएगी।
* बेसिक शिक्षा विभाग की सचिव बनी डॉ सारिका मोहन आईएएस * दीपक कुमार एसीएस को बेसिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार
* बेसिक शिक्षा विभाग की सचिव बनी डॉ सारिका मोहन आईएएस * दीपक कुमार एसीएस को बेसिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार
बलिया प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के अमृत सिंह व शशिभान सिंह के नेतृत्व में BSA मनीष कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर दी नव वर्ष की शुभकामना
बलिया प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के अमृत सिंह व शशिभान सिंह के नेतृत्व में BSA मनीष कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर दी नव वर्ष की शुभकामना
बलिया प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में BSA मनीष कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर दी नव वर्ष की शुभकामना
बलिया प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में BSA मनीष कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर दी नव वर्ष की शुभकामना
बलिया: बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह से महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अन्नू सिंह ने मिलकर नव वर्ष पर दी बधाई
संजीव सिंह बलिया। आज उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अन्नू सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह से मिली उन्होंने सर्वप्रथम नव वर्ष की शुभकामनायें देते हुए उनके के समक्ष मांग पत्र प्रस्तुत की जो निम्नवत हैं - नवनियुक्त  शिक्षकों का वेतन भुगतान जिनका बोर्ड से सत्यापन आ चुका हैं जल्द से जल्द भुगतान किया जाए।शिक्षामित्र, अनुदेशक, और रसोईया के मानदेय ससमय हो।बन्द पाए गए विद्यालयों के प्रधानाध्यापक /अध्यापकगणो के प्रार्थनापत्र पर विचार करते हुए उनके कारणों को बिना जाने उसे पोर्टल पर बंद न दिखाया जाए व उत्पीड़न बन्द किया जाए ।महिलाओं को उनके विद्यालय के देर से पहुंचने के कारण व अन्य आवश्यक कारणों को जाने बिना दंडित न किया जाए।जिन शिक्षकों को बोनस आदि का भुगतान समय से न हुआ हो उस पर विचार करते हुए सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी के आख्या के साथ तत्समय अवशेष का भुगतान हो। अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिवस भुगतान की प्रक्रिया पारदर्शी व तत्समय हो। संघ की तरफ से मिलने वालो में अन्नू सिंह जिलाध्यक्ष, रंजीता सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चंद्रकला प्रदेश सचेतक माया राय उपाध्यक्ष, रमिता ठाकुर उपाध्यक्ष, विभा श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष, किरन भारती ब्लॉक अध्यक्ष, शर्मिला सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, नीनू गौतम ब्लॉक अध्यक्ष, नीलम गुप्ता संगठन मंत्री, सरोज सिंह संयुक्त मंत्री, स्नेहेस्वरी ब्लॉक उपाध्यक्ष, वंदना यादव ब्लॉक महामंत्री आदि रहें।
बलिया:बीएसए मनीष कुमार सिंह ने शिक्षक/शिक्षिकाओं के अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दियेआवश्यक दिशा-निर्देश
संजीव सिंह बलिया।शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं के अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण को लेकर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण की कार्यवाही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से आनलाइन सम्पादित किया जाना है।
बीएसए ने बताया कि उक्त के क्रम में मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों के विवरण यथा-पदनाम, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, नियुक्ति तिथि आदि विवरण को संशोधित/अद्यतन किये जाने की कार्यवाही 10 जनवरी 2025 तक प्रत्येक स्थिति में पूर्ण किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण की तकनीकी चरण, प्रक्रिया एवं समय सारिणी के सम्बन्ध में पृथक से निर्देश प्रेषित किये जायेंगे।
बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने शिक्षा क्षेत्र के समस्त शिक्षकों का मानव सम्पदा पोर्टल पर त्रुटि रहित विवरण (पदनाम, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, नियुक्ति तिथि आदि) को निर्धारित तिथि तक प्रत्येक दशा में संशोधित/अद्यतन करना सुनिश्चित करें। साथ ही इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें कि आपके शिक्षा क्षेत्र के समस्त शिक्षकों का विवरण संशोधित /अद्यतन कर दिया गया है। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं है। अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में यदि किसी भी शिक्षक के मानव सम्पदा में त्रुटि पायी जाती है तो सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।