आठ दिनों में दो चोरी तथा एक लूट की घटना से सहम गए थाना क्षेत्र के लोग
वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो चुका है अपराधी अपराधिक घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है। पिछले 8 दिनों के अंदर दो चोरी तथा एक लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के लखन सराय गांव में 26 दिसंबर को रवि रंजन कुमार के घर में चोरी हुई थी। वहीं 1 जनवरी को उसके पड़ोसी अनिल कुमार श्रीवास्तव, उपेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रकाश कुमार तथा पंकज कुमार के घर में चोरी हुई है। जीसके बाद 1 जनवरी को हुई चोरी के मामले में लालगंज पुलिस ने शुक्रवार को डॉग स्क्वायड टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंची तथा डॉग स्क्वायड ने घर से 800 मीटर दूर चोरी का एक समान भी बरामद किया है। वही गृह स्वामी ने बताया कि 1 जनवरी की देर रात घर में चोरी हुई थी। चोर घर में रखे जेवर और कीमती सामानों के साथ-साथ रसोई में रखे लहसुन तक को चुरा ले गया था। जिस संबंध में लालगंज थाना पर लिखित आवेदन दिया गया था पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दे की 26 दिसंबर तथा 1 जनवरी के बाद 2 जनवरी की सांध्या टोटहा चौक स्थित मिशो कुरियर कंपनी के कार्यालय में हथियार बंद अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। लालगंज पुलिस के लिए अपराधियों का यह खुला चुनौती आखिर कब खत्म होगी यह लोगों को सोचने पर मजबूर कर दी है कि आखिर अपराध पर लगाम कैसे लगेगा।
Jan 03 2025, 23:46