लूट की घटना को अंजाम देने के 24 घंटा बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर
वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के टोटहा में लूट की घटना को अंजाम देने के 24 घंटा बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए हाथ पैर मार रही है लेकिन अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार है। वही इस संबंध में लालगंज थाना अध्यक्ष ने कुरियर कंपनी में कार्यत डिलेवरी बॉय मनीष कुमार के बयान के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर ली है। एफ आई आर में बताया गया है कि गुरुवार की शाम कार्यालय का कैश मिलान कर काउंटर में रखा था तभी पहले दो अपराधी हाथ में हथियार लिए पहुंचा जिसमें एक व्यक्ति मोटा था तथा दूसरा पतला था। दोनों ने कार्यालय में उपस्थित तीन कर्मियों को पिस्तौल भिड़ा दिया तभी उक्त अपराधियों का दो अन्य साथी भी आ गया और सभी ने मिल कर कुरियर कंपनी के तीनों कर्मी को बाथरूम में बंद कर दिया। जिसके बाद अपराधियों ने काउंटर में रखे एक लाख छियानवें हजार रुपए नगद तथा चार्ज में लगा एक सैमसंग का मोबाइल, मोटरसकिल की चाबी तथा एक बोड़ा जिसमें कुरियर का कपड़ा आदि था साथ ही एक मोटरसाइकिल और सीसीटीवी का हार्डडिस्क भी ले गया। डिलेवरी बॉय के लिखित आवेदन के आधार पर मामला तो दर्ज कार ली गई है। अपराधियों की धर पकड़ के लिय प्रयास भी किया जा रहा है लेकिन घटना होने के चौबीस घंटा बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है। इस घटना के बाद लोगों में डर की माहौल बन गई है। वही लालगंज पुलिस की गस्ती पर भी सवाल खड़ा हो गया है कि अब कैसे लालगंज में दुकान से लेकर घर तक सुरक्षित रहेंगे। बीते बुधवार की रात्रि लखनसराय में एक घर में चोरी की घटना घटित हुई है तो गुरुवार को कुरियर कंपनी में लूट की घटना घटित हुई। सूत्रों की माने तो लालगंज में बीते कुछ महीनों में लूट, छिनतई जैसी घटना बढ़ गई है। जिसपर पुलिस पदाधिकारी को ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
Jan 03 2025, 23:46