बहन ने अपने छोटे भाई पर पति को पीटे जाने का आरोप लगाया
कोडरमा में बहन ने अपने छोटे भाई पर पति को पीटे जाने का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ थाना में आवेदन देकर इसकी शिकायत गुरुवार 2 बजे की है। मामला तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत असनाबाद की है। बहन का आरोप है कि मेरे द्वारा प्रेम विवाह करने से छोटा भाई काफी नाराज है। उसने बुधवार की रात मेरे पति पर हमला कर उनका सिर फोड़ दिया।
पीड़िता रिया ने बताया कि उसके पति राहुल कुमार रात को अपने घर आ रहे थे। इसी बीच उसका भाई जितेंद्र और उसके कुछ अन्य साथी पहले से ही घर के पास स्थित शिव मंदिर के पास घात लगाए बैठे थे। जैसे ही मेरे पति को देखा तो उन पर हमला कर दिया। इससे उनका सिर फट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें भी आईं।मुझे और मेरे पति को गाली गलौज देता है: रिया
रिया के पति एक निजी कूरियर कंपनी में काम करते हैं। रिया ने बताया कि 2023 में राहुल से उनका अंतरजातीय विवाह हुआ था। इसके कुछ समय बाद उसके माता-पिता ने इस विवाह को स्वीकार कर लिया पर उसका भाई अभी भी इस शादी से नाराज है। वह आए दिन मुझे और मेरे पति को गाली गलौज देता है। परेशान करता है और जान से मारने की धमकी देता है। जब मेरे पिता ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह उनके भी साथ मारपीट करने की धमकी देता है।
Jan 03 2025, 12:31