StreetBuzz *भदोही में 1.28 करोड़ की नर्सरी में उगाए ढाई लाख पौधे* *उद्यान विभाग में पंजीकृत किसानों को केवल दो रुपए में मिलेगा पौधा* News 20 Uttar Pradesh
*भदोही में 1.28 करोड़ की नर्सरी में उगाए ढाई लाख पौधे* *उद्यान विभाग में पंजीकृत किसानों को केवल दो रुपए में मिलेगा पौधा*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के प्रगतिशील किसानों के लिए अच्छी खबर है। बेजवां में 1.28 करोड़ की लागत से बनी हाईटेक नर्सरी से अब किसानों को अच्छी क्वालिटी के सब्जी के पौधे सस्ते दामों में मिल सकेंगे।उद्यान विभाग नर्सरी से उगाए गए उत्तम क्वालिटी के सब्जी के बीजों को केवल दो रुपये में मिलेगा। इस नर्सरी में शिमला मिर्च, टमाटर, गोभी, पत्ता गोभी और मिर्च जैसे पौधों की नर्सरी तैयार हो चुकी है। जिले में लघु एवं सीमांत किसानों की संख्या करीब दो लाख है। जिसमें हजारों किसान अब परंपरागत खेती को छोड़कर तकनीक आधारित खेती कर रहे हैं। किसानों की इस समस्या को देखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के परिसर में 1.28 करोड़ की लागत से हाईटेक नर्सरी तैयार की गई। इसमें अलग-अलग किस्म के ढाई लाख सब्जी के पौधे उगाए जा रहे हैं। यह पौधे गुणवत्ता पूर्ण और उत्तम क्वालिटी के हैं। आलू की बुआई के साथ ही किसान सब्जी की नर्सरी डालते हैं, लेकिन तापमान अनुकूलित न होने के कारण बीज सही से अंकुरित नहीं होते हैं। हाईटेक नर्सरी में समुचित तापमान के बीच पौधे उगाए जाते हैं। नर्सरी में 3.50 लाख पौधे उगाने का लक्ष्य उद्यान विभाग का है। वर्तमान में ढाई लाख पौधा उगाया गया है। अब किसानों में वितरित होने लगा है।
बेजवां हाईटेक नर्सरी से करीब ढाई लाख सब्जी के पौधे तैयार है। दो रुपए एक पौधे का शुल्क रखा गया है। किसान इसका भुगतान करके पौधा प्राप्त कर सकते है। ममता सिंह यादव डीएचओ भदोही
*लोकसभा चुनाव के दिन हुई हत्या के मामले में प्रधान गिरफ्तार कौलापुर रेलवे क्राॅसिंग के पास सात माह पूर्व दुर्बली की हत्या कर फेंका गया था शव*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन 25 मई को हुई हत्या के मामले में गोपीगंज पुलिस ने आरोपी आनापुर प्रधान को गिरफ्तार किया। हत्याकांड के बाद से ही आरोपी फरार था। पुलिस ने उसे कौलापुर रेलवे क्राॅसिंग के पास गिरफ्तार किया। प्रकरण में मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने ग्राम प्रधान को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।इसी साल 25 मई को लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन कौलपुर रेलवे क्राॅसिंग के पास एक लाश मिली थी। जिसकी पहचान दुर्बली पुत्र माताफेर निवासी तुलसीपुर आनापुर के रूप में हुई। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस की विवेचना के बाद दयाराम गौतम और आनापुर प्रधान चंदन तिवारी का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या, दलित उत्पीड़न समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने उसी दौरान आरोपी दयाराम गौतम निवासी आनापुर को गिरफ्तार कर हत्या में शामिल सामान को बरामद किया। एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर शेष वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई।प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज संतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने षड्यंत्र के तहत हत्या की घटना में शामिल आरोपी आनापुर प्रधान चंदन तिवारी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हत्यारोपी ने मृतक के साथ पुरानी रंजिश और पूर्व में पंजीकृत दुर्घटना के अभियोग में सुलह करने के विवाद के कारण षड्यंत्र के तहत हत्या करना बताया।मृतक दुर्बली निवासी तुलसीपुर आनापुर की लाश लोकसभा चुनाव के दिन सुबह कौलापुर रेलवे क्रासिंग के पास मिली थी। उसकी हत्या कर क्रासिंग के पास फेंका गया था। चुनावी दिन होने के कारण मामला दब गया। हालांकि बाद में पुलिस ने हत्या समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।
*जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई0वी0एम0 गोदाम का राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ किया निरीक्षण*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ई0वी0एम0 गोदाम का राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ई0वी0एम0 के रखरखाव, रजिस्टर तथा गेट पर सील लाॅकर का निरीक्षण करते हुये ड्यूटी पर तैनात गार्डो आदि के व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सीसी कैमरा में विगत दिवसो की रिकॉर्डिंग की चेकिंग, फायर सेफ्टी उपकरण की वैलेडिटी तिथि आदि बिंदुओं का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, जिला कृषि रक्षा अधिकारी रत्नेश सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव,राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
*महाकुंभ : पांच होल्डिंग एरिया और आठ जगहों पर लगेंगे बैरियर*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। प्रयागराज के संगम तट पर होने वाले महाकुंभ को लेकर जिले में हाईवे पर विशेष इंतजामों के साथ विशेष निगरानी रहेगी।हाईवे पर जिले की 42 किमी के दायरे में पांच होल्डिंग एरिया बनेंगे। वहीं आठ जगहों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की जाएगी। पुलिस ने रूट डायवर्जन चार्ट भी तैयार कर लिया गया है।आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही है।प्रयागराज से सटा होने के कारण भदोही जिले में विशेष तौर तैयारियां करने के साथ ही सुरक्षा के भी चाक चौबंद व्यवस्था किये जा रहे हैं। श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो। इसको लेकर विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं। खासकर हजारों की संख्या में इधर से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने और उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी होल्डिंग एरिया बनाए जाने के साथ अस्पतालों को अलर्ट मोड में डाला गया है।वहीं जगह-जगह बैरियर लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग भी होगी। यातायात व्यवस्था को देखते हुए हाईवे पर लालानगर टोल प्लाजा और औराई चौराहा पर क्रेन मौजूद रहेगी। इसके अलावा बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन चार्ट भी तैयार किया गया है।
*भदोही में प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने की समीक्षा बैठक बोले - सिर्फ बकाया वसूलने के लिए न काटी जाए गरीबों का लाइट*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय योजनाएं एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा, स्त्रोत मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पिछली बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों का फीडबैक जनप्रतिनिधियों से लिया। जिस पर अपेक्षित सुधार के साथ संतोषजनक व्यक्त किया गया।इस दौरान विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने बिजली विभाग की शिकायतों के संदर्भ में बिजली बिल बढ़ाकर व मनमाने ढंग से न भेजने के लिए निर्देशित किया। अन्यथा कठोर करवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गरीबों का सिर्फ बकाया वसूलने के लिए लाइट न काटा जाए। सिंचाई विभाग की समीक्षा के एक्सईएन सिंचाई को निर्देशित किया कि 3 दिन के अंदर नहरों से गांव-गांव तक टेल द्वारा पानी को पहुंचाया जाए। जिससे की गेंहू की सिंचाई किया जा सके। मंत्री ने एकमुश्त समाधान योजना के बारे में जानकारी दी। उपभोक्ताओं से योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराने को आह्वान किया। उन्होंने समीक्षा बैठक के पश्चात् बताया कि जनप्रतिनिधियों व जनपदवासियों के फीडबैक के आधार पर तीन विभागों-बिजली, पुलिस व रेवेन्यू में और सुधार अपेक्षित है। उपर्युक्त तीनों विभाग जनहित के कार्याें को समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जनता की शिकायतों को आईजीआरएस की तरह नए टेक्नोलॉजी सिस्टम से जोडनें का निर्देश दिया। मंत्री ने जनपद के सभी फील्ड अधिकारियों को अपने निर्धारित तहसील, ब्लाक में आवासीय रहने पर बल दिया। जिससे जनहित में जनमानस के शिकायत के निस्तारण के लिए अधिक समय दिया जाए। जनपद के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जीरो टॉलरेंस पर कार्य करने सहित जनहित कार्याे को निर्धारित समय सीमा में करने का निर्देश दिए।
*महाकुंभ: औराई ट्राॅमा सेंटर में होगी विशेषज्ञों की तैनाती, लगेंगे उपकरण* *13 जनवरी से पूर्व हो सकेगी आपरेशन की व्यवस्था, होंगे विशेष इंतजाम*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सीएचसी औराई परिसर में बना बाबू पारसनाथ मौर्या राजकीय ट्राॅमा सेंटर में 13 जनवरी से पूर्व ऑपरेशन शुरु कर दिया जाएगा। सर्जन और उपकरण न होने के कारण यहां केवल अभी प्राथमिक उपचार की जरूरत विभागीय स्तर से इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। यहां पर विशेष तैयार पर सर्जन, दो आर्थोपेडिक सर्जन, एक बेहोशी के डॉक्टर के अलावा महिला-पुरूष मेडिकल अफसर तैनात होंगे। वहीं विशेष उपकरणों का इंतजाम होंगे। जिले में वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित उपचार के लिए औराई ट्राॅमा सेंटर का निर्माण कराया गया। हालांकि ट्राॅमा सेंटर का दो बार नामकरण जरूर कर दिया गया, लेकिन अब तक उसमें सुविधाएं दुरूस्त नहीं की जा सकी। जिससे दुर्घटना में घायल होने पर गंभीर मरीजों को जिला चिकित्सालय या वाराणसी रेफर करना पड़ता था। मरीजों को त्वरित उपचार मिलने में समय लगता था।आगामी जनवरी माह से प्रयागराज महाकुंभ मेला लगने जा रहा है। इसके पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग ट्राॅमा सेंटर में सुविधाएं दुरूस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके विभागीय स्तर से ही तैयारी शुरू की गई है।ट्राॅमा सेंटर में विशेष तौर पर एक सर्जन, दो आर्थोपेडिक सर्जन, एक बेहोशी के डॉक्टर, चार मेडिकल आफिसर, दो एलएमओ, 22 स्टाफ नर्स, एक ओटी टेक्निशियन, एक एक्स-रे टेक्निशियन, आठ लैब टेक्निशियन, पांच वार्ड आया, 11 वार्ड बॉय, पांच फार्मासिस्टों की तैनाती होगी। इसके अलावा आपरेशन टेबल, ओटी लाइट, सीमिंग लाइट, ट्राॅली और मेडिसिन और एसी इत्यादि जिले के सीएचसी से वहां ट्रांसफर किया जाएगा। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। औराई ट्रामा सेंटर में विशेषज्ञों की तैनाती के साथ जिले के सीएचसी से आपरेशन उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी। जिससे श्रद्धालुओं को आपात स्थिति से उपचार पहुंचाया जा सके। डॉ संतोष कुमार चक मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही
आबकारी सिपाही ने शराब सेल्समैन से ली रिश्वत: वीडियो: *डीएम ने जांच के लिए एसडीएम को दिया निर्देश, सेल्समैन बोला - दबाव बनाकर लेते हैं पैसे*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के गिरियां भाला स्थित एक देशी शराब की दुकान पर आबकारी विभाग के एक सिपाही की ओर से सेल्समैन से रिश्वत लेने का मामला प्रकाश में आया है। लेन-देन का वीडियो वायरल होने पर खलबली मच गई। सेल्समैन ने दावा किया कि निरीक्षण के लिए आई टीम ने पांच हजार की रिश्वत ली। कहा कि दुकान की जांच के लिए आबकारी अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान एक सिपाही को सेल्समैन से पैसे लेते हुए कैमरे में कैद किया गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिपाही किस तरह सेल्समैन से पैसे ले रहा है। सेल्समैन ने आरोप लगाया कि टीम की ओर से आए दिन दबाव बनाया जाता है। आबकारी अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने कहा कि इन दिनों लगातार जांच चल रही है और मानकों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। जिस सिपाही का वीडियो वायरल हुआ था। वह मेरे अनुपस्थित में ऐसा किया है। हालांकि डीएम के निर्देश पर एसडीएम मामले की जांच कर रहे हैं।
*8 साल की बच्ची ने किया सुसाइड: साड़ी के फंदे से लटका मिला शव, दरवाजा तोड़कर निकाली गई बाॅडी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही कोतवाली क्षेत्र के सर्रोई गांव में एक 8 वर्षीय नाबालिक बच्ची ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भदोही कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम शव को कब्जे में लेकर जांच में जुड़ गई। मौत की सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया।भदोही कोतवाली क्षेत्र के सर्रोई गांव निवासी रामसागर सरोज की 8 वर्षीय पुत्री रिया और सुबह घर के अंदर एंगल में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी तब हुई जब परिजन दरवाजा खटखटाया और काफी देर तक नहीं खुला तो ग्रामीणों को जानकारी दी। आशंका की संभावना से ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस लोहे के दरवाजा को बड़ी मशक्कत के बाद खोला परिजन सन्न रह गए। 8 वर्ष की बच्ची ने किस कारण फांसी लगाया इसकी जानकारी नहीं हो पाई। मृतक बच्ची की मां ने रोते हुए बताया कि बच्ची को कुछ बोला भी नहीं गया था किंतु ऐसा क्यों किया यह नहीं पता। मृतक बच्ची चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर थी। मृतक के पिता कालीन कंपनी में मजदूरी का काम करते हैं। मा भी कालीन कंपनी में मजदूरी की काम करती है। बच्ची की मौत की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर लगी रही। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
*जनपद प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा का कल जनपद भ्रमण कार्यक्रम व बैठक*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ०प्र० व जनपद प्रभारी मंत्री ए. के. शर्मा जी का 29 दिसंबर रविवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रोटोकॉल के अनुसार अपराह्न 02 बजे राजकीय अतिथि ग्रह ज्ञानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात व 4:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
*सीतामढ़ी में नए साल का स्वागत: मंदिर परिसर की भव्य सजावट, श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भव्य तैयारियां*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही में स्थित पौराणिक और धार्मिक नगरी सीतामढ़ी नए साल के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। यह स्थल न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि हर साल लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों का केंद्र भी बनता है। माता सीता की पवित्र नगरी में इस बार भी नववर्ष के उत्सव के लिए तैयारियां की गई,जो आगंतुकों को आकर्षित कर रही है। माता सीता के मंदिर को रंग - बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, जिससे यह रात के समय किसी स्वर्गिक दृश्य सा प्रतीत होता है। मंदिर प्रांगण और उसके आसपास के क्षेत्रों में ऐसी सजावट की गई है कि हर कोना दिव्यता का अहसास कराता है। मंदिर प्रबंधन कैलाश चंद्र ने बताया कि नववर्ष के मौके पर हर साल यहां लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और इस बार भी प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ख्याल रखा है।सीतामढ़ी का उत्सव हर उम्र के लोगों को आकर्षित करता है। युवा वर्ग मंदिर की भव्यता और धार्मिकता का अनुभव करता है, वहीं बुजुर्ग और बच्चे दर्शन - पूजन के बाद नए साल के उल्लास में खो जाते हैं। यहां सभी धर्मों के लोग माता सीता की पवित्र नगरी में आकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और नए साल को नई ऊर्जा के साथ शुरू करते हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन ने चाक - चौबंद व्यवस्था की है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। पौराणिक कथाओं के अनुसार, सीतामढ़ी वहीं स्थान है जहां माता सीता का वनवास के दौरान ठहराव हुआ था, और यही कारण है कि यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए विशेष धार्मिक महत्व रखता है। नए साल के जश्न के दौरान यहां आना न केवल एक धार्मिक यात्रा होती है, बल्कि आत्मिक शांति और आध्यात्मिक का भी अनुभव कराती है। मंदिर प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन ने इस बार भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए हैं ताकि वे बिना किसी असुविधा के सीतामढ़ी में नए साल का स्वागत कर सकें।
Dec 31 2024, 18:05