संसद में केंद्रीय गृहमंत्री के बयान के विरोध में वाम दलों ने निकाला आक्रोश मार्च
औरंगाबाद : जिले के गोह प्रखंड में आज सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं वामदलों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला।
यह कार्यक्रम गोह सीपीआई अंचल मंत्री सुरेश यादव के नेतृत्व में किया गया। अंचल कार्यालय से आक्रोश मार्च निकालकर गोह बाजार के चारों दिशाओं में भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं गृहमंत्री अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुमले वाली भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
सीपीआई अंचल मंत्री सुरेश यादव ने बताया कि हाल में सांसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संवैधानिक पद पर बैठे केंद्रीय गृहमंत्री ने जिस तरह से दुनिया के प्रतिष्ठित लोगों में शुमार और आधुनिक भारत के निर्माता व संविधान शिल्पकार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी किया गया है। यह भाजपा और उनके सरकार के मानसिकता को दर्शाता है। इन लोगों ने देश व समाज में उच्च नीच और नफरत फ़ैलाने का काम किया है। देश सभी संवैधानिक संस्थान की निजी हाथों में देकर और दलित और पिछड़ों की अधिकारों को खत्म कर संविधान से छेड़छाड़ करने का प्रयास लगातार कर रही है। इनके मंसुबे को सकार नहीं होने देंगे।
कहा कि बाबा साहेब के खिलाफ जो टिप्पणी गृहमंत्री किया है वे जल्द अपने पद से इस्तीफा दें नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा।यह देश गरीबों के नायक बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलता है।
आक्रोश मार्च में राम इकबाल सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामदयाल यादव, अरुण कुमार, महेंद्र प्रसाद, राजू रंजन उर्फ आल्हा यादव, सुरेंद्र गुप्ता, देवरंजन दास अंबेडकर, मधेश्वर यादव, कृष्ण प्रसाद, सूर्यदेव यादव शिव शंकर साव , राजनाथ साव, सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार रिपोर्ट
Dec 31 2024, 17:58