/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz ग्रिजली विद्यालय में क्रॉस कंट्री रेस 5 जनवरी को kk
ग्रिजली विद्यालय में क्रॉस कंट्री रेस 5 जनवरी को
कोडरमा, तिलैया डेम स्थित ग्रिजली विद्यालय में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन 5 जनवरी, दिन रविवार को किया जायेगा। सर रतन टाटा को समर्पित इस दौड़ में ग्रिजली विद्यालय तिलैया डेम, ग्रिजली पब्लिक स्कूल तिलैया, ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र एवं अभिभावक सम्मिलित रूप से भाग लेंगे। जूनियर वर्ग में 3 किलोमीटर, वहीं सीनियर वर्ग में 7 किलोमीटर का दौड़ का लक्ष्य रखा गया है। दौड़ का प्रारम्भ प्रातः 6 बजे विद्यालय खेल परिसर से प्रारम्भ होगा। इसके लिए छात्रों एवं अभिभावकों में काफी उत्साह है। सभी ने अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस दौड़ का उद्देश्य लोगों को ईमानदारी एवं कर्मठता के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ने एवं समाज की सेवा के लिए प्रेरित करना भी है ताकि लोग पदम विभूषण रतन टाटा जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर सकें। मौके पर जानकारी देते हुए विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता, प्राचार्या अंजना कुमारी, ग्रिजली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नीरजा कुमारी एवं ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ0 मृदुला भगत सम्मिलित रूप से बताया कि दौड़ में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा।
बिरहोर परिवारों के बीच कंबल वितरण: आदर्श फाउंडेशन की पहल
आदर्श फाउंडेशन की पहल पर प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत बेंदी में बिरहोर परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में अंचल अधिकारी अशोक भारती एवं थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने भाग लिया। वितरण समारोह में सुखनी बिरहोरनी, गीता बिरहोरनी, रेखा बिरहोरनी, मसोमात सरिता बिरहोरनी, मीना बिरहोरनी, मुनिया बिरहोरनी, सुरेंद्र बिरहोर, राजकुमार बिरहोर, राहुल बिरहोर, बिरसा बिरहोर, बजरंगी बिरहोर, नंदू बिरहोर, संजय बिरहोर, मंजय बिरहोर सहित बीस बिरहोर परिवारों को कंबल प्रदान किए गए। सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश: अंचल अधिकारी अशोक भारती ने कहा कि ठंड के दौरान समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा करना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य से विलुप्त हो रही आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों को बचाने के लिए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने का प्रयास जारी है। आधार कार्ड पंजीकरण, बैंक खाता खुलवाने और बच्चों को विद्यालय से जोड़ने में आदर्श फाउंडेशन की टीम निरंतर सहयोग कर रही है। शिक्षा और स्वच्छता पर जोर: थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बिरहोर परिवारों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बिरहोर समुदाय को समाज की मुख्य धारा में जुड़ना होगा और शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। आगे के कार्यक्रम: आदर्श फाउंडेशन के सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे नियमित रूप से बिरहोर परिवारों के बीच विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करते रहें। पुलिस विभाग हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर है।इस अवसर पर अंचल अधिकारी अशोक भारती, थाना प्रभारी अरविंद कुमार, बजरंगी बिरहोर, संजय बिरहोर, मुनिया बिरहोरनी, गीता बिरहोरनी, बेंदी मुखिया प्रतिनिधि वजीर भुईया, ज्ञान प्रकाश सिंह, सुनील अगेरी, और आदर्श फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यकर्ता राहुल कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
डॉ अम्बेडकर का उपहास उड़ाने के खिलाफ वामदलों ने निकाला प्रतिवाद मार्च गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के प्रति उपहास उड़ाने वाली टिप्पणी के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के तहत सोमवार को सुभाष चौक के समीप स्थित बाब साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की मुर्ति पर अम्बेडकरवादी शिक्षक दुर्गा राम के द्वारा माल्यार्पण करने के बाद वहां से झंडा चौक तक वामदलों के द्वारा सीपीएम के जिला सचिव असीम सरकार, माले के जिला सचिव राजेन्द्र मेहता और सीपीआई के जिलामंत्री प्रकाश रजक के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. मार्च में अमित शाह मुर्दाबाद, संविधान जिन्दाबाद, मनुस्मृति को लागू करने की साजिश नहीं चलेगी आदि नारे लगाये जा रहे थे. झंडा चौक पर सीपीएम नेता रमेश प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित विरोध सभा को सीपीएम राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान, सीपीआई राष्ट्रीय परिषद के सदस्य महादेव राम, माले के राज्य कमिटी सदस्य इब्राहिम अंसारी, डीएसएमएम के प्रेम प्रकाश ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि भारत का संविधान हमें सामानता, न्याय और मानवता के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है। जाति और लिंग भेदभाव जैसे अन्यायपूर्ण विचारों को त्याग कर एक समता मूलक समाज का निर्माण करना मुख्य उद्देश्य है. संसद में जिस प्रकार से गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉक्टर अम्बेडकर का उपहास उड़ाया है. वह संविधान के शिल्पकार के प्रति ऐसी घृणित सोच भाजपा और आरएसएस की पाठशाला से ही पनपती है. दरअसल डाक्टर अंबेडकर के प्रति अमित शाह का बयान यूं ही नहीं है, बल्कि पिछले 70 सालों की दबी वह टीस है, जो एक झटके में बाहर आ गई. उनके विचारों के प्रति हिंदुत्ववादियों की नफ़रत और चिढ़ स्वाभाविक है. वे शुरु से ही उन्हें नापसंद करते आये हैं. आरएसएस - भाजपा ने उनके ख़िलाफ़ खूब अभियान चलाया, संविधान पर खूब जहर उगला. जब संविधान बना तो संघियों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में अंबेडकर का पुतला जलाया था। उसके बावजूद बाबा साहेब वैश्विक शख़्सियत बन गये. यह सच है कि भारत के संविधान में शोषितों, वंचितों, पिछड़े, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं को जो समानता का अधिकार दिया गया है. वह आरएसएस - भाजपा को बर्दाश्त नहीं होता है. वक्ताओं ने कहा कि संविधान निर्माता का अपमान करने वाले गृहमंत्री अमित शाह को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं हैं. अगर प्रधानमंत्री मोदी उन्हें पद से बर्खास्त नहीं करते हैं, तो वे और उनकी सरकार इस अपराध में शामिल माने जाएंगे. धन्यवाद ज्ञापन उदय द्विवेदी ने किया. कार्यक्रम में विजय पासवान, दिनेश रविदास, भीखारी तुरी, महेन्द्र तुरी, शम्भु कुमार, अशोक यादव, तुलसी राणा, बहादुर यादव, संदीप सिंह, शैरू निशा, पार्वती देवी, अर्जुन यादव, सकिन्द्र रजक, रामेश्वर यादव, शम्भु पासवान, सुरेन्द्र राम, बासुदेव साव, सरफराज खान, सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
कोडरमा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएसन ने ऑनलाइन दवा बिक्री पर रोक लगाने की मांग
कोडरमा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दवा की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है संगठन के अध्यक्ष संजय शर्मा सचिव किशोर वर्णवाल उपाध्यक्ष सतीश कुमार सहसचिव विशाल मोदी कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह खनूजा संगठन सचिव राकेश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से कोविड-19 महामारी के दौरान जारी इस अधिसूचना को रद्द करने की मांग की है जिसमें विशेष परिस्थिति में दवाओं के डिजिटल प्लेटफार्म से आपूर्ति की जाने की अनुमति थी जानकारी के अनुसार महामारी की स्थिति वर्षों पहले खत्म हो चुकी है इसके बावजूद कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा अधिसूचना का दुरुपयोग कर दवाओं की आपूर्ति की जा रही है इसको लेकर ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (ए.आई.ओ.सी.डी. )और झारखंड राज्य केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन जो कि झारखंड प्रदेश और पूरे भारत में सभी 12.40 लाख केमिस्ट एवं वितरकों का प्रतिनिधित्व करता है ने तीसरी बार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर कोविड-19 महामारी के दौरान जारी अधिसूचना को रद्द करने की अपील की है । एआईओसीडी के अध्यक्ष जेएस शिंदे और महासचिव राजीव सिंघल ने कहा कि इस अधिसूचना का उद्देश्य दवा विक्रेताओं के माध्यम से आपातकालीन काल में दवाओं की डिलीवरी करना था लेकिन अब कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा आवश्यक नियामक सुरक्षा उपायों का पालन किए बिना घर पर दवाई पहुंचाने के लिए इसका दुरुपयोग किया जा रहा है यह सभी अवैध प्लेटफार्म बिना वैध प्रिस्क्रिप्शन के दवा विक्रय कर रहे हैं जिससे इसके दुरुपयोग की संभावना है।
डिग्री कॉलेज बरही के प्राचार्य को युवा छात्र नेता बीरेंद्र कराटे ने अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
कोडरमा  जिले के चंदवारा प्रखंड अंतर्गत चंदवारा पश्चिमी पंचायत के महुंगाई गांव स्थित डिग्री कॉलेज बरही का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग सह संयोजक युवा छात्र नेता बीरेंद्र कराटे ने औचक निरिक्षण किया।इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जयप्रकाश आनंद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। और विभिन्न विषयों पर चर्चा किया।इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि अभी शेषण चल रहा है।और नामांकन भी चालू है। और 2025 वर्ष से पढ़ाई भी अच्छी ढंग से प्रारंभ होंगी। मौके पर अभाविप के विभाग संयोजक बिजय झा,कोडरमा नगर सह मंत्री अनिकेत कुमार, कोडरमा नगर पूर्णकलिक नितेश कुमार, कोडरमा प्रभात कुमार उपस्थित थे।
प्राथमिक विद्यालय असनाबाद के बच्चों ने उठाया वनभोज का लुफ्त
शहर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित झरनाकुंड वन क्ष्रेत्र में प्राथमिक विद्यालय असनाबाद के बच्चे ने जमकर वनभोज का लुफ्त उठाया।वही अहले सुबह सभी बच्चों ने झरनाकुंड पहुंच कर वनभोज व खेलकूद में मशगूल दिखे।बताते चले कि प्राथमिक विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष वनभोज पर ले जाया जाता है।इसी क्रम में आज झरनाकुंड वन क्षेत्र में ले जाया गया।वनभोज के साथ बच्चों के बीच खेल का भी आयोजन किया गया।जिसमें बैडमिंटन,लूडो,बैट बॉल के साथ क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने खेल का भरपूर आनंद लिया।वहीं वनभोज में बच्चों ने लजीज व्यंजनों का भी आनंद उठाया।इस प्रकार के आयोजन से जहां बच्चों को खुशी मिलती है वही ऐसे आयोजनों से उनका भौतिक और मानसिक विकास भी होता है।प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को काफी खुशी मिलती है।बच्चे इस प्रकार के आयोजन से जहां प्रफुलित होते है वहीं उनकी खुशी देखते बनती है।अभिभावकों में रानी देवी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां बच्चे खुश होते है वही हम अभिभावकों को भी काफी संतुष्टि मिलती है।विद्यालय के द्वारा इस प्रकार के आयोजन एक सराहनीय पहल है।वनभोज कार्यक्रम में बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक रविन्द्र कुमार यादव,कुमारी मीता के अलावा अभिभावक में लोकेश यादव,संजू देवी,कुसुम देवी आदि शामिल थी।
महाकुंभ को ले यात्रियों की सुविधा के लिए कोडरमा के रास्ते अतिरिक्त 02 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
रेलवे द्वारा महाकुंभ-2025 के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनोें का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में कोडरमा के रास्ते अतिरिक्त 02 जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी उन्होनंे बताया कि जनवरी माह से ट्रेन का परिचालन शुरू होगा जिससे कोडरमा हजारीबाग गिरिडीह सहित अन्य जिलों के लोग पारसनाथ कोडरमा व विभिन्न स्टेशनों से ट्रेन के लिए बुकिंग करा सकते हैं। 1. गाड़ी सं. 08425/08426 भुवनेश्वर-टुंडला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल - गाड़ी सं. 08425 भुवनेश्वर-टुंडला जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल 01, 08 एवं 22 जनवरी तथा 05, 19 एवं 26 फरवरी, 2025 (बुधवार) को भुवनेश्वर से 12.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए गुरूवार को 20.15 बजे टुंडला पहुंचेगी । यहां से वापसी में गाड़ी सं. 08426 टुंडला जंक्शन-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल 03, 10 एवं 24 जनवरी तथा 07, 21 एवं 28 फरवरी, 2025 (शुक्रवार) को टुंडला जंक्शन से 03.00 बजे खुलकर शनिवार को 07.00 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी । इस ट्रेन का परिचालन कटक, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेरा, चंद्रपुरा, नेसुबो गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज के रास्ते किया जाएगा । 2. गाड़ी सं. 08417/08418 पुरी-टुंडला-पुरी कुंभ मेला स्पेशल - गाड़ी सं. 08417 पुरी-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 06 एवं 20 जनवरी तथा 17 फरवरी, 2025 (सोमवार) को पुरी से 12.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए मंगलवार को 20.15 बजे टुंडला जंक्शन पहुंचेगी । यहां से वापसी में गाड़ी सं. 08418 टुंडला जंक्शन-पुरी कुंभ मेला स्पेशल 08 एवं 22 जनवरी तथा 19 फरवरी, 2025 (बुधवार) को टुंडला जंक्शन से 03.00 बजे खुलकर गुरूवार को 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी । इस ट्रेन का परिचालन कटक, अद्रा, भोजुडीह, नेसुबो गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज के रास्ते किया जाएगा ।
स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल का चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद का हुआ समापन
स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल असनाबाद में विद्यालय का 11वां वार्षिक खेलकूद का समापन समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रान्त कार्यकारणी सदस्य नितेश चंद्रवंशी विशिष्ट अतिथि मनोज चंद्रवंशी विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संयोजक सामाजिक समरसता मंच तथा विशिष्ट अतिथि अजय कुमार वर्मा विश्व हिंदू परिषद के विभाग के गौ रक्षा प्रमुख, आलोक कुमार सिन्हा जिला सचिव सेवा भारती के द्वारा सामूहिकि एवं अभिभावक महेश राणा के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसमें कुल मिलाकर 25 खेलों को शामिल किया गया था। जिसमें कबड्डी,खो-खो,तीन टांग की रेस,बाल रेस,गेट रेडी,बैलून फोड़,100 मीटर की दौड़,50 मीटर की दौड़,सुई धागा रेस,गोली चम्मच दौड़,टॉफी रेस,गणित दौड़,रस्सी कूद, स्लो साइकिल रेस,बिस्किट रेस,बोरा दौड़ इत्यादि शामिल थे। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है और खेलकूद के माध्यम से हम अपने तनाव को कम कर सकते हैं और साथ ही साथ इससे मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है और खिलाड़ियों में धैर्य,साहस और टीमवर्क का विकास होता है। साथ ही विशिष्ट अतिथि मनोज चंद्रवंशी ने कहा कि खेलकूद का हम सबों के जीवन में अहम योगदान है और खेलकूद से हम सबों में श्रेष्ठ बनने का भाव जागृत होता है। वहीं अजय कुमार वर्मा ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि खेल कूद से सर्वांगीण विकास होता है। आगे कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में आलोक कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों के जीवन में जितना महत्व पढ़ाई का है उतना ही महत्व खेल का भी है और इस अवसर पर उन्होंने भी एक खेल का आयोजन किया,जिसमें महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर और पुरुषों के लिए बास्केट बॉल प्रतियागिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में बच्चों के अभिभावकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विजेता भैया बहनों में क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय इस प्रकार हैं। 100 मीटर रेस भैया ग्रुप ए में प्रथम,द्वितीय,तृतीय प्रसन्न राज रंजन,अनुराग कुमार,आर्यन कुमार। 100 मीटर रेस ग्रुप ए बहन वंशिका राज, सपना कुमारी, इशु कुमारी। 100 मीटर रेस भैया आरुष कुमार, शिवम कुमार, विवेक कुमार। 100 मीटर रेस बहन रानी कुमारी, रिया कुमारी, अंशु प्रिया कुमारी। यूकेजी, प्रथम ग्रुप सौरव कुमार, युवराज कुमार, पीयूष। यूकेजी, एल के जी, वन ग्रुप बी अंकित, कार्तिक, वंश। यूकेजी ग्रुप बहन आरती, रिया, आरुषि। नर्सरी ग्रुप प्रथम श्रेयांश, शिवांश, अयांश। नर्सरी बहन सोनाली, रचना, माया। बांल रेस रचित, श्रेयांश, राकेश। टॉफी रेस आरती, सोनाली, कुमारी वर्षा। चम्मच गोली रेस सोनल सिंहा, सोनी, जानवी। तीन टांग की रेस अंकित, प्रसन्न, अंकित, शुभम, उत्कर्ष, अंकुश। गणित दौड़ शुभम, आयुष, रोहित। सुई धागा रेस वंशिका, इशु, सपना। रस्सी कूद वंशिका, इशु, गीता। स्लो साइकिल रेस अंकित, सुमित, आर्यन। गेट रेडी प्रवीण, सौरभ, शशांक। बिस्किट रेस सपना, गीता, अंजलि। बोरा रेस ग्रुप ए अनुराग, प्रसन्न,अंकित। बोरा रेस ग्रुप बी दिवाकर, शिवम, रोहित बिरहोर। कबड्डी बहन बहन में सपना ग्रुप विजेता रहे तथा कबड्डी भैया में प्रसन्न राज ग्रुप विजेता रहे साथ ही खो-खो में अंकित ग्रुप ने विजेता स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कार्यक्रम में संजीव कुमार झा,कार्तिक यादव, महेश राणा,कुलदीप प्रसाद यादव, संजय सिंह,पूजा देवी,प्रमिला देवी, दिलीप कुमार यादव,शंकर मोदी, देवंती देवी,निरंजन कुमार सिंह, तनवीर आलम,मुकेश कुमार राणा, किरण देवी,श्रुति देवी,खुशबू देवी, संगम देवी,तारा देवी,रूपा देवी, मौसम देवी,रंजू देवी,उषा देवी, मालती देवी,चमेली देवी,मनोज कुमार,लता सिन्हा आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन विद्यालय के सह निदेशक दीपक कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका प्रीति कुमारी,रितिका कुमारी और प्रियंका कुमारी का सराहनीय सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक सह प्रधानाचार्य सूरज कुमार ने किया और शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।
श्री हनुमान संकिर्तन मंडल के द्वारा भजनों का कार्यक्रम का किया गया आयोजन

भक्ति भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालु


श्री हनुमान संकिर्तन मंडल के द्वारा माँ वैष्णो देवी नगर असनाबाद में आलोक कुमार सिन्हा के आवास पर भजन संध्या का आयोजन किया गया।भजन संध्या में सर्व प्रथम हनुमान चालीसा और गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इसी कड़ी में बबलू सिंह के द्वारा गणेश वंदना की गई। पूजा अर्चना विजय पांडेय ने कराई।जबकि यजमान के रूप में अनुमान कृष्ण शामिल थे।तत्पश्चात भजन गायक राकेश राजपूत ने इतना दिया सरकार ने मुझको.........सुशील सिन्हा ने सृष्टि के मालिक जग के रचैया ........ बबलू पांडेय ने है दुख भजन मारुति नंदन................साकेत सिंह ने जगत में कोई ना परमानेंट...........नितिन मिश्रा ने लाल रंग सेनुरा बा लाले रंग चुनरिया ............ आलोक सिन्हा ने प्रीत की चदरिया ओढ़ के सांवरिया..............सत्येंद्र नारायण सिन्हा ने मुझे ज्ञान देने वाले कलम दवात वाले...............जैसे भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा भजन गायक राकेश कपसीमे,रामकृपाल कंठ,विशाल सिंह,राजेश वर्मा,गुड्डू मिश्रा,मनोज माथुर आदि कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति बाबा के चरणों मे दी। कार्यक्रम का संचालन गौतम पांडेय ने किया।मौके पर विजय सिंह,अरविंद चौधरी,राहुल सिंह,राजेन्द्र वर्मा,विक्की केशरी आशीष अग्रवाल,विनोद यादव,सुमित सिन्हा, नीतीश मिश्रा,कृष मिश्रा, संजय सिन्हा,निरंजन कुमार,प्रसन्न राज रंजन,सुजय सिंह,विमल मोदी,आशुतोष भदानी,नीना सिन्हा, लता सिन्हा,ममता कुमारी,कुमारी मीता,ज्योति कुमारी,कुमारी प्रांजलि,प्रिया रंजन,खुशी रंजन आदि मौजूद थे।
विश्वविरासत स्थल बोधगया का बच्चों ने किया भ्रमण, हुआ ज्ञानवर्धन शैक्षणिक भ्रमण कर यूपीएस तिलैया बस्ती के बच्चों ने किया अनेक बौद्ध मंदिरों का दर
शहर के वार्ड नंबर 4 स्थित यूपीएस तिलैया बस्ती के बच्चों ने शनिवार को बिहार के विश्व विरासत स्थल बोधगया का भ्रमण किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के नेतृत्व में बोधगया पहुंचे बच्चों ने बौद्धधर्म के संस्थापक भगवान बुद्ध के प्रमुख मंदिर सहित बोधि वृक्ष एवं अन्य आकर्षक मंदिरों का दर्शन किया। भगवान बुद्ध के जीवन और विशेष रूप से ज्ञान प्राप्ति से संबंधित सभी पवित्र स्थलों का दर्शन कर भगवान बुद्ध सहित बौद्ध धर्म के इतिहास और विरासत को बच्चों ने नजदीक से जाना। बच्चे बोधगया घूम कर काफी खुश हुए। शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में बच्चे अनेक देशों से आए सैलानियों से मिलकर बातें भी की एवं उनके संस्कृति को जाना। शिक्षक अमित कुमार ने कहा कि छात्र जीवन में शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के ज्ञानवर्धन में दूरगामी परिणाम लाता है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक दौरे में भाग लेने से छात्रों को विभिन्न संस्कृतियों, ऐतिहासिक स्थलों और प्राकृतिक परिदृश्यों से प्रत्यक्ष रूप से परिचित होने का मौका मिलता है। इससे दुनिया के बारे में उनकी समझ बढ़ती है ऐसे में उन्हें अपने आस-पास की दुनिया के बारे में अधिक गंभीरता से सोचने के लिए प्रोत्साहित करने में सहायता मिलती है। बच्चों ने बोधगया में भगवान बुद्ध से संबंधित कई सामग्रियां खरीद शैक्षणिक भ्रमण को यादगार बनाया। शैक्षणिक भ्रमण में मुख्य रूप से प्रबंधन समिति की अध्यक्ष प्रेमा देवी महेंद्र प्रसाद, विद्यालय सचिव वीणा कुमारी राजकुमारी देवी सदस्य अनीता देवी, सरिता देवी, आरती देवी आरती देवी ललिता देवी सविता देवी किरण देवी बाल संसद के अध्यक्ष देविका कुमारी, राजनंदिनी, मानसि कुमारी, आरव कुमार अभिनंदन कुमार शिवनंदन कुमार आर्यस कुमार पीयूष कुमार आर्यन कुमार हिमांशु कुमार संदीप कुमार बंटी कुमार प्रदीप कुमार देवराज कुमार सुजीत कुमार अभिनंदन कुमार, अमर कुमार सहित अनेकों बच्चे शामिल हुए।