/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz डिग्री कॉलेज बरही के प्राचार्य को युवा छात्र नेता बीरेंद्र कराटे ने अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित kk
डिग्री कॉलेज बरही के प्राचार्य को युवा छात्र नेता बीरेंद्र कराटे ने अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
कोडरमा  जिले के चंदवारा प्रखंड अंतर्गत चंदवारा पश्चिमी पंचायत के महुंगाई गांव स्थित डिग्री कॉलेज बरही का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग सह संयोजक युवा छात्र नेता बीरेंद्र कराटे ने औचक निरिक्षण किया।इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जयप्रकाश आनंद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। और विभिन्न विषयों पर चर्चा किया।इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि अभी शेषण चल रहा है।और नामांकन भी चालू है। और 2025 वर्ष से पढ़ाई भी अच्छी ढंग से प्रारंभ होंगी। मौके पर अभाविप के विभाग संयोजक बिजय झा,कोडरमा नगर सह मंत्री अनिकेत कुमार, कोडरमा नगर पूर्णकलिक नितेश कुमार, कोडरमा प्रभात कुमार उपस्थित थे।
प्राथमिक विद्यालय असनाबाद के बच्चों ने उठाया वनभोज का लुफ्त
शहर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित झरनाकुंड वन क्ष्रेत्र में प्राथमिक विद्यालय असनाबाद के बच्चे ने जमकर वनभोज का लुफ्त उठाया।वही अहले सुबह सभी बच्चों ने झरनाकुंड पहुंच कर वनभोज व खेलकूद में मशगूल दिखे।बताते चले कि प्राथमिक विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष वनभोज पर ले जाया जाता है।इसी क्रम में आज झरनाकुंड वन क्षेत्र में ले जाया गया।वनभोज के साथ बच्चों के बीच खेल का भी आयोजन किया गया।जिसमें बैडमिंटन,लूडो,बैट बॉल के साथ क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने खेल का भरपूर आनंद लिया।वहीं वनभोज में बच्चों ने लजीज व्यंजनों का भी आनंद उठाया।इस प्रकार के आयोजन से जहां बच्चों को खुशी मिलती है वही ऐसे आयोजनों से उनका भौतिक और मानसिक विकास भी होता है।प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को काफी खुशी मिलती है।बच्चे इस प्रकार के आयोजन से जहां प्रफुलित होते है वहीं उनकी खुशी देखते बनती है।अभिभावकों में रानी देवी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां बच्चे खुश होते है वही हम अभिभावकों को भी काफी संतुष्टि मिलती है।विद्यालय के द्वारा इस प्रकार के आयोजन एक सराहनीय पहल है।वनभोज कार्यक्रम में बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक रविन्द्र कुमार यादव,कुमारी मीता के अलावा अभिभावक में लोकेश यादव,संजू देवी,कुसुम देवी आदि शामिल थी।
महाकुंभ को ले यात्रियों की सुविधा के लिए कोडरमा के रास्ते अतिरिक्त 02 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
रेलवे द्वारा महाकुंभ-2025 के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनोें का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में कोडरमा के रास्ते अतिरिक्त 02 जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी उन्होनंे बताया कि जनवरी माह से ट्रेन का परिचालन शुरू होगा जिससे कोडरमा हजारीबाग गिरिडीह सहित अन्य जिलों के लोग पारसनाथ कोडरमा व विभिन्न स्टेशनों से ट्रेन के लिए बुकिंग करा सकते हैं। 1. गाड़ी सं. 08425/08426 भुवनेश्वर-टुंडला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल - गाड़ी सं. 08425 भुवनेश्वर-टुंडला जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल 01, 08 एवं 22 जनवरी तथा 05, 19 एवं 26 फरवरी, 2025 (बुधवार) को भुवनेश्वर से 12.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए गुरूवार को 20.15 बजे टुंडला पहुंचेगी । यहां से वापसी में गाड़ी सं. 08426 टुंडला जंक्शन-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल 03, 10 एवं 24 जनवरी तथा 07, 21 एवं 28 फरवरी, 2025 (शुक्रवार) को टुंडला जंक्शन से 03.00 बजे खुलकर शनिवार को 07.00 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी । इस ट्रेन का परिचालन कटक, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेरा, चंद्रपुरा, नेसुबो गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज के रास्ते किया जाएगा । 2. गाड़ी सं. 08417/08418 पुरी-टुंडला-पुरी कुंभ मेला स्पेशल - गाड़ी सं. 08417 पुरी-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 06 एवं 20 जनवरी तथा 17 फरवरी, 2025 (सोमवार) को पुरी से 12.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए मंगलवार को 20.15 बजे टुंडला जंक्शन पहुंचेगी । यहां से वापसी में गाड़ी सं. 08418 टुंडला जंक्शन-पुरी कुंभ मेला स्पेशल 08 एवं 22 जनवरी तथा 19 फरवरी, 2025 (बुधवार) को टुंडला जंक्शन से 03.00 बजे खुलकर गुरूवार को 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी । इस ट्रेन का परिचालन कटक, अद्रा, भोजुडीह, नेसुबो गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज के रास्ते किया जाएगा ।
स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल का चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद का हुआ समापन
स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल असनाबाद में विद्यालय का 11वां वार्षिक खेलकूद का समापन समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रान्त कार्यकारणी सदस्य नितेश चंद्रवंशी विशिष्ट अतिथि मनोज चंद्रवंशी विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संयोजक सामाजिक समरसता मंच तथा विशिष्ट अतिथि अजय कुमार वर्मा विश्व हिंदू परिषद के विभाग के गौ रक्षा प्रमुख, आलोक कुमार सिन्हा जिला सचिव सेवा भारती के द्वारा सामूहिकि एवं अभिभावक महेश राणा के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसमें कुल मिलाकर 25 खेलों को शामिल किया गया था। जिसमें कबड्डी,खो-खो,तीन टांग की रेस,बाल रेस,गेट रेडी,बैलून फोड़,100 मीटर की दौड़,50 मीटर की दौड़,सुई धागा रेस,गोली चम्मच दौड़,टॉफी रेस,गणित दौड़,रस्सी कूद, स्लो साइकिल रेस,बिस्किट रेस,बोरा दौड़ इत्यादि शामिल थे। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है और खेलकूद के माध्यम से हम अपने तनाव को कम कर सकते हैं और साथ ही साथ इससे मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है और खिलाड़ियों में धैर्य,साहस और टीमवर्क का विकास होता है। साथ ही विशिष्ट अतिथि मनोज चंद्रवंशी ने कहा कि खेलकूद का हम सबों के जीवन में अहम योगदान है और खेलकूद से हम सबों में श्रेष्ठ बनने का भाव जागृत होता है। वहीं अजय कुमार वर्मा ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि खेल कूद से सर्वांगीण विकास होता है। आगे कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में आलोक कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों के जीवन में जितना महत्व पढ़ाई का है उतना ही महत्व खेल का भी है और इस अवसर पर उन्होंने भी एक खेल का आयोजन किया,जिसमें महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर और पुरुषों के लिए बास्केट बॉल प्रतियागिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में बच्चों के अभिभावकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विजेता भैया बहनों में क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय इस प्रकार हैं। 100 मीटर रेस भैया ग्रुप ए में प्रथम,द्वितीय,तृतीय प्रसन्न राज रंजन,अनुराग कुमार,आर्यन कुमार। 100 मीटर रेस ग्रुप ए बहन वंशिका राज, सपना कुमारी, इशु कुमारी। 100 मीटर रेस भैया आरुष कुमार, शिवम कुमार, विवेक कुमार। 100 मीटर रेस बहन रानी कुमारी, रिया कुमारी, अंशु प्रिया कुमारी। यूकेजी, प्रथम ग्रुप सौरव कुमार, युवराज कुमार, पीयूष। यूकेजी, एल के जी, वन ग्रुप बी अंकित, कार्तिक, वंश। यूकेजी ग्रुप बहन आरती, रिया, आरुषि। नर्सरी ग्रुप प्रथम श्रेयांश, शिवांश, अयांश। नर्सरी बहन सोनाली, रचना, माया। बांल रेस रचित, श्रेयांश, राकेश। टॉफी रेस आरती, सोनाली, कुमारी वर्षा। चम्मच गोली रेस सोनल सिंहा, सोनी, जानवी। तीन टांग की रेस अंकित, प्रसन्न, अंकित, शुभम, उत्कर्ष, अंकुश। गणित दौड़ शुभम, आयुष, रोहित। सुई धागा रेस वंशिका, इशु, सपना। रस्सी कूद वंशिका, इशु, गीता। स्लो साइकिल रेस अंकित, सुमित, आर्यन। गेट रेडी प्रवीण, सौरभ, शशांक। बिस्किट रेस सपना, गीता, अंजलि। बोरा रेस ग्रुप ए अनुराग, प्रसन्न,अंकित। बोरा रेस ग्रुप बी दिवाकर, शिवम, रोहित बिरहोर। कबड्डी बहन बहन में सपना ग्रुप विजेता रहे तथा कबड्डी भैया में प्रसन्न राज ग्रुप विजेता रहे साथ ही खो-खो में अंकित ग्रुप ने विजेता स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कार्यक्रम में संजीव कुमार झा,कार्तिक यादव, महेश राणा,कुलदीप प्रसाद यादव, संजय सिंह,पूजा देवी,प्रमिला देवी, दिलीप कुमार यादव,शंकर मोदी, देवंती देवी,निरंजन कुमार सिंह, तनवीर आलम,मुकेश कुमार राणा, किरण देवी,श्रुति देवी,खुशबू देवी, संगम देवी,तारा देवी,रूपा देवी, मौसम देवी,रंजू देवी,उषा देवी, मालती देवी,चमेली देवी,मनोज कुमार,लता सिन्हा आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन विद्यालय के सह निदेशक दीपक कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका प्रीति कुमारी,रितिका कुमारी और प्रियंका कुमारी का सराहनीय सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक सह प्रधानाचार्य सूरज कुमार ने किया और शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।
श्री हनुमान संकिर्तन मंडल के द्वारा भजनों का कार्यक्रम का किया गया आयोजन

भक्ति भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालु


श्री हनुमान संकिर्तन मंडल के द्वारा माँ वैष्णो देवी नगर असनाबाद में आलोक कुमार सिन्हा के आवास पर भजन संध्या का आयोजन किया गया।भजन संध्या में सर्व प्रथम हनुमान चालीसा और गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इसी कड़ी में बबलू सिंह के द्वारा गणेश वंदना की गई। पूजा अर्चना विजय पांडेय ने कराई।जबकि यजमान के रूप में अनुमान कृष्ण शामिल थे।तत्पश्चात भजन गायक राकेश राजपूत ने इतना दिया सरकार ने मुझको.........सुशील सिन्हा ने सृष्टि के मालिक जग के रचैया ........ बबलू पांडेय ने है दुख भजन मारुति नंदन................साकेत सिंह ने जगत में कोई ना परमानेंट...........नितिन मिश्रा ने लाल रंग सेनुरा बा लाले रंग चुनरिया ............ आलोक सिन्हा ने प्रीत की चदरिया ओढ़ के सांवरिया..............सत्येंद्र नारायण सिन्हा ने मुझे ज्ञान देने वाले कलम दवात वाले...............जैसे भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा भजन गायक राकेश कपसीमे,रामकृपाल कंठ,विशाल सिंह,राजेश वर्मा,गुड्डू मिश्रा,मनोज माथुर आदि कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति बाबा के चरणों मे दी। कार्यक्रम का संचालन गौतम पांडेय ने किया।मौके पर विजय सिंह,अरविंद चौधरी,राहुल सिंह,राजेन्द्र वर्मा,विक्की केशरी आशीष अग्रवाल,विनोद यादव,सुमित सिन्हा, नीतीश मिश्रा,कृष मिश्रा, संजय सिन्हा,निरंजन कुमार,प्रसन्न राज रंजन,सुजय सिंह,विमल मोदी,आशुतोष भदानी,नीना सिन्हा, लता सिन्हा,ममता कुमारी,कुमारी मीता,ज्योति कुमारी,कुमारी प्रांजलि,प्रिया रंजन,खुशी रंजन आदि मौजूद थे।
विश्वविरासत स्थल बोधगया का बच्चों ने किया भ्रमण, हुआ ज्ञानवर्धन शैक्षणिक भ्रमण कर यूपीएस तिलैया बस्ती के बच्चों ने किया अनेक बौद्ध मंदिरों का दर
शहर के वार्ड नंबर 4 स्थित यूपीएस तिलैया बस्ती के बच्चों ने शनिवार को बिहार के विश्व विरासत स्थल बोधगया का भ्रमण किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के नेतृत्व में बोधगया पहुंचे बच्चों ने बौद्धधर्म के संस्थापक भगवान बुद्ध के प्रमुख मंदिर सहित बोधि वृक्ष एवं अन्य आकर्षक मंदिरों का दर्शन किया। भगवान बुद्ध के जीवन और विशेष रूप से ज्ञान प्राप्ति से संबंधित सभी पवित्र स्थलों का दर्शन कर भगवान बुद्ध सहित बौद्ध धर्म के इतिहास और विरासत को बच्चों ने नजदीक से जाना। बच्चे बोधगया घूम कर काफी खुश हुए। शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में बच्चे अनेक देशों से आए सैलानियों से मिलकर बातें भी की एवं उनके संस्कृति को जाना। शिक्षक अमित कुमार ने कहा कि छात्र जीवन में शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के ज्ञानवर्धन में दूरगामी परिणाम लाता है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक दौरे में भाग लेने से छात्रों को विभिन्न संस्कृतियों, ऐतिहासिक स्थलों और प्राकृतिक परिदृश्यों से प्रत्यक्ष रूप से परिचित होने का मौका मिलता है। इससे दुनिया के बारे में उनकी समझ बढ़ती है ऐसे में उन्हें अपने आस-पास की दुनिया के बारे में अधिक गंभीरता से सोचने के लिए प्रोत्साहित करने में सहायता मिलती है। बच्चों ने बोधगया में भगवान बुद्ध से संबंधित कई सामग्रियां खरीद शैक्षणिक भ्रमण को यादगार बनाया। शैक्षणिक भ्रमण में मुख्य रूप से प्रबंधन समिति की अध्यक्ष प्रेमा देवी महेंद्र प्रसाद, विद्यालय सचिव वीणा कुमारी राजकुमारी देवी सदस्य अनीता देवी, सरिता देवी, आरती देवी आरती देवी ललिता देवी सविता देवी किरण देवी बाल संसद के अध्यक्ष देविका कुमारी, राजनंदिनी, मानसि कुमारी, आरव कुमार अभिनंदन कुमार शिवनंदन कुमार आर्यस कुमार पीयूष कुमार आर्यन कुमार हिमांशु कुमार संदीप कुमार बंटी कुमार प्रदीप कुमार देवराज कुमार सुजीत कुमार अभिनंदन कुमार, अमर कुमार सहित अनेकों बच्चे शामिल हुए।
चंद्रवंशी विकास मंच की बैठक संपन्न,जिला में चंद्रवंशी योग साधना अनुसंधान केंद्र खोला जाएगा
चंद्रवंशी विकास मंच कोडरमा पदाधिकारियों की विस्तारित बैठक रविवार को ओम साईं फैमिली कैंटीन एंड रेस्टोरेंट कोडरमा में मुख्य संरक्षक सदस्य रामेश्वर राम रवानी,जय प्रकाश राम,बिरेंद्र राम,उमेश राम, प्रवीण चंद्रा,सीता राम भगत जी,ओम प्रकाश राम,महेंद्र राम की उपस्तिथि में मंच अध्यक्ष चंद्रवंशी दीपक नवीन की अध्यक्षता व सचिव महेश भारती के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में सचिव महेश भारती ने मासिक कार्य रिपोर्ट पेश करते हुए सर्व प्रथम बैठक में पुराने साल 2024 की बिदाई एवं 2025 का आगमन पर सभी को बधाई देते हुए नए साल में ऊर्जा भरी ताकत के साथ समाज की राजनीतिक ,सामाजिक ,आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तिथि को मजबूत करने का संकल्प लेने के साथ ही समाज के अंदर राजनीतिक वा शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने पर जोर दिया गया। वही मंच अध्यक्ष चंद्रवंशी दीपक नवीन नें समाज की सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए आने वाले नगर पंचायत चुनाव में भी अपनी ताकत के साथ एकजुटता बनाए रखने पर जोर दिया। साथ ही श्री नवीन ने जोर देकर कहा की समाज के अंदर शैक्षणिक स्तर को मजबूत किए बिना राजनीतिक एवं सामाजिक उत्थान नही हो सकता। वही दूसरी ओर मंच ने यह कहा कि समाज को समाज की जरूरत है। और समाज को एकजुट करते हुए हर प्रकार की सामाजिक जागरूकता बनाए रखना होगा। इस कार्य में जो भी व्यक्ति सामाजिक दायित्व को निर्वाहन करेगा समाज उसके साथ हमेशा खड़ा रहेगा। बैठक में कोडरमा जिला में चंद्रवंशी योग साधना अनुसंधान केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया। जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर देने के साथ बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष रवि राम,उपाध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, सुरेंद्र भारती,अरुण राम, उपेंद्र वर्मा, विजय राम, दिवाकर राम, अनिल राम, मनोज राम,रंजीत राम, राजकुमार राम, रवि रवानी, मुकेश राम, विजय कुमार, मनोज कुमार, द्वारिका राम, प्रेम कुमार आदि लोग ने भाग लिए।
बैंकों की तरह डाक विभाग भी दे रहा घर बनाने और वाहन खरीदने के लिए ऋण , दो सप्ताह के अंदर मिलेगी राशि
वाहन खरीदने और घर बनाने के लिए ऋण लेने के लिए अब आपको बैंकों पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। डाक विभाग ने भी ऋण योजना शुरूआत की है। डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) आपको ऋण देगा। इसके लिए एचडीएफसी बैंक, एक्सीस बैंक टायअप हुआ है। कोडरमा के डाक निरीक्षक अशोक मंडल एवं इंडिया पोस्ट पेंमेंट बैंक (आईपीपीबी) कोडरमा के शाखा प्रबंधक दिविजय राजा ने बताया कि ऋण लेने के लिए आधारकार्ड, पैनकार्ड, इनकम टैक्स, आय संबंधित कागजात उपलब्ध करवाना होगा। जांच में सही जानकारी सही पाने में दो सप्ताह के अंदर ऋण स्वीकृत हो जाएगा। उन्होंने बताया कि घर, अपार्टमेंट बनाने, कार और दोपहिया खरीदने पर ऋण दिया जाएगा। सैलरी के आधार पर ऋण आसानी से मिल जाएगा। 5 से 15 सालों में चुकाना होगा ऋण उन्होंने जानकारी दी कि अपार्टमेंट और घर पर ऋण देने पर संबंधित ग्राहक को 15 से 20 साल तक और कार व दोपहिया पर लोन लेने वाले को 5 से 7 साल में किस्त में ऋण की अदायगी करनी होगी। अपार्टमेंट और घर बनाने के लिए 70-80 प्रतिशत और कार व दोपहिया खरीदने के लिए 40 से 60 प्रतिशत तक ऋण दिया जा सकता है। सीधे एजेंसी को मिलेगा चेक वाहन खरीदने के ऋण लेने वाले को राशि नहीं दी जाएगी, बल्कि संबंधित एजेंसी को चेक के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट और घर बनाने के लिए ऋण की राशि का किस्त के अनुसार भुगतान किया जाएगा। निर्माण स्थल की जांच के मुताबिक, संबंधित ग्राहक के खाते में राशि जमा की जाएगी। कितने रुपये तक का ऋण मिलेगा? ध्यान रहे कि वाहन पर 25 हजार से 5 लाख रुपये तक ऋण स्वीकृत किया जा सकता है, जबकि अपार्टमेंट और घर बनाने के लिए निर्माण की लागत के अनुसार ऋण दिया जाएगा। ऋण की राशि 50 लाख से एक करोड़ या इससे अधिक भी हो सकती है।
शराब से दूरी बनाएं, जीवन को संवारें: डॉ. चंद्रिका प्रसाद की समाज से अपील किताब से बड़ा कोई दोस्त नहीं होता
शराब की लत से हो रहे सामाजिक और पारिवारिक नुकसान को लेकर सतगांवा निवासी डॉ. चंद्रिका प्रसाद ने अपनी कविता "पियकड़" के माध्यम से समाज को जागरूक करने का अनूठा प्रयास किया है। उनकी कविता, जो शराब के दुष्प्रभावों पर केंद्रित है, न केवल विचारशील है बल्कि गहरे प्रभाव डालने वाली भी है। डॉ. चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि नए साल में हमें किताबों को अपना सबसे अच्छा दोस्त बनाना चाहिए क्योंकि किताब से बड़ा कोई साथी नहीं होता। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे ज्ञान और शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाएं और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं। डॉ. चंद्रिका प्रसाद ने सराहना करते हुए बताया कि हरिद्वार से आई चार बालिकाओं ने कोडरमा जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर बच्चों को नशा छोड़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने मोबाइल, लैपटॉप या अन्य किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की। इस प्रयास को जीवन में आत्मसात करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि युवा पीढ़ी स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण कर सके। शराब के दुष्प्रभावों पर कविता के माध्यम से चेतावनी अपनी कविता "पियकड़" में उन्होंने शराब को एक ऐसा नाग बताया है, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर से खोखला कर देता है। कविता में लिखा गया: " मत पी तू शराब रे बबूआ , एक दिन बहुत पछताओगे। बुढापा देख नहीं पाओगे, जवानी में ही मर जाओगे।।" डॉ. चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि शराब न केवल स्वास्थ्य को बल्कि पारिवारिक और सामाजिक ताने-बाने को भी नष्ट कर देती है। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि किस तरह शराब पीने वाला व्यक्ति खुद को और अपने परिवार को अंधकार में धकेल देता है।डॉ. प्रसाद की दिनचर्या में रामायण और गीता का पाठ शामिल है। उन्होंने बताया कि इन धार्मिक ग्रंथों के अध्ययन और मंथन के बाद वे कविता की रचना करते हैं। उनका मानना है कि आध्यात्मिकता और शिक्षा ही समाज को सही दिशा दिखा सकती है।उन्होंने वर्तमान समय में सावधान रहने की अपील की और कहा कि "एड" (महामारी) का दौर चल रहा है। हर व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए।
राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी कोडरमा की दिव्यांग तीरंदाज श्रेया कुमारी
जीवन में परिस्थितियां कितनी ही कठिन क्यों न हो, लेकिन मन में कुछ करने का जज्बा हो, इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास प्रबल हो, तो न दिव्यांगता बाधा बनती है और न ही गरीबी आड़े आती है। इसे सिद्ध कर दिखाया है कोडरमा की कोडरमा जिला तीरंदाजी संघ अंतर्गत संचालित फोकस एंड फेथ तीरंदाजी ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षक विशाल सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त दिव्यांग बालिका तीरंदाज श्रेया कुमारी। आज वह जीती जागती दृढ़ इच्छाशक्ति का बड़ा चेहरा है। बचपन में ही एक पैर पोलियो का शिकार होने के बावजूद श्रेया ने अपने हौसलों और इरादों के बल पर ऊंची उड़ान भरने की तैयारी कर रखी थी। श्रेया को 8 से 12 जनवरी तक राजस्थान के जयपुर शहर में होनेवाली राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में झारखण्ड तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। कोडरमा की करमा निवासी श्रेया कुमारी के पिता रूपेश कुमार का एक छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक्स का दुकान है एवं मां गृहिणी कंचन बाला हैं। श्रेया 1.5 वर्ष पहले हीं तीरंदाजी की शुरुआत की और आज वह तीरंदाजी के राष्ट्रीय पटल पर दस्तक दे रही है।