दया एवं करुणा मानवता का सबसे बड़ा धर्म है-मनोज ठाकुर
42 लोगों को कृत्रिम अंग देकर उड़ान भरने का काम किया म यु मं प्रेरणा शाखा ने
मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं, हौसलों से उड़ान होती है।" इस प्रेरणादायक पंक्ति को साकार करते हुए झुमरी तिलैया के श्री अग्रसेन भवन में आयोजित तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर ने 45 दिव्यांग जनों को नया जीवन दिया। इस शिविर का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा, अग्रवाल समाज और भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति ने संयुक्त रूप से किया। इस शिविर में 11 लोगों को केलीपर, 39 जरूरतमंदों को कृत्रिम हाथ एवं पैर, 7 लोगों को सुनने की मशीन, 2 लोगों को छड़ी (स्टीक) और 10 लोगों को बैसाखी प्रदान की गई। कृत्रिम अंग लगवाने के बाद कई दिव्यांग अपने दम पर सीढ़ियां चढ़कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यह दृश्य देखकर वहां उपस्थित लोग भावविभोर हो गए। उपस्थित लोगों ने इस पहल को मानवता की अनमोल सेवा बताया और कहा कि प्रेरणा शाखा और अग्रवाल समाज का यह कार्य समाज के लिए एक प्रेरणा है।कार्यक्रम का उद्घाटन केटीपीएस के मुख्य अभियंता मनोज ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा, प्रेरणा शाखा ने दया और करुणा के साथ दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने का जो कार्य किया है, वह अद्वितीय है। यह पहल न केवल उन्हें स्वावलंबी बना रही है, बल्कि समाज के प्रति उनकी भागीदारी को भी मजबूत कर रही है। अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव संजीव खेतान, प्रेरणा शाखा की मंडल 1 की सहायक मंत्री श्रेया केडिया, मंडल अध्यक्ष सारिका लठ्ठा, सचिव शीतल पौद्दार, परियोजना निदेशक दीपा गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, और रांची से आए रितेश पटवारी ने तीन दिवसीय कैंप को मानवता की मिसाल बताया। दिव्यांगों के जीवन में नई शुरुआत शिविर के दौरान मिले कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों ने न केवल दिव्यांग जनों को नया जीवन दिया, बल्कि उनके चेहरों पर मुस्कान भी लौटाई। मुरझाए हुए चेहरे अब आत्मविश्वास से दमक रहे हैं। मारवाड़ी सम्मेलन के स्थानीय अध्यक्ष रामरतन, महिला विंग की अध्यक्ष उषा शर्मा, सचिव पायल जोशी, और अन्य सदस्यों ने इस शिविर को समाज के लिए एक मील का पत्थर बताया।जयकुमार गंगवाल, उदय सोनी, ने कहा कि कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण से दिव्यांग जनों का जीवन आसान होगा अब वह बिना किसी दूसरे के सहारे एक जगह से दूसरे जगह चल फिर सकते हैं कार्यक्रम का मंच संचालन संजय अग्रवाल ने किया। समाज के पदम सरावगी संजय दारूका , अरविन्द चौधरी, दीपक सिंघानिया,आयुष पौद्धर, संजय नरेड़ी, संतोष लड्ढा, प्रदीप हिसारिया, चन्द्रशेखर जोशी,संजय भोजनवाला, प्रेरणा शाखा की नेहा हिसारिया, शालू चौधरी, मीना हिसारिया,नीतु चौधरी, कृतिका मोदी, प्रियंका बोटा, ज्योति परसरामपुरिया, के अलावा संजय कुमार, कर्ण कुमार, पशुपति कुमार, सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे।
Dec 28 2024, 18:29