*महाकुंभ : ज्ञानपुर रोड होकर जाएगी साबरमती बनारस मेला स्पेशल ट्रेन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेला पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन होकर साबरमती- बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला विशेष गाड़ी का संचालन करेगी।इसका संचालन 16 जनवरी, पांच, नौ, 14 और 18 फरवरी को साबरमती से जबकि 17 जनवरी, छह, 10, 15 और 19 फरवरी को वाराणसी से पांच फेरों के लिए किया जाएगा। जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी नंबर 09413 साबरमती-बनारस कुंभ मेला विशेष गाड़ी साबरमती से 16 जनवरी को सुबह 11 बजे मेहसाणा से चलेगी। पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, किशनगढ़, जयपुर, आगरा फोर्ट, इटावा, फतेहपुर, प्रयागराज होते हुए अगले दिन दोपहर 12 बजकर 42 ज्ञानपुर रोड पहुंचेगी।उक्त ट्रेन दोपहर दो बजकर 45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में बनारस-साबरमती कुंभ मेला विशेष गाड़ी बनारस से शाम 19.30 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से होकर गंतव्य को जाएगी।गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो और एसएलआर/डी के दो समेत कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।
Dec 28 2024, 17:54