जिला उपभोक्ता आयोग मनाया द्वारा उपभोक्ता दिवस, सदस्य बद्रीनारायण सिंह ने दी यह अहम जानकारी

औरंगाबाद : आज समाहरणालय में अवस्थित जिला उपभोक्ता आयोग औरंगाबाद द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस समारोह आयोजित किया गया।
अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि क्रार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपभोक्ता आयोग औरंगाबाद के सदस्य बद्रीनारायण सिंह ने किया।
उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं और आमजनों को सम्बोधित करते हुए बताया कि आधुनिक युग में कई तरीकों से उपभोक्ताओं को ठगी की जा रही है जो काफी चिंतनीय विषय है।
ऑनलाइन बाजार बढ़ने से ऑनलाइन ठगी के बहुत से उपभोक्ता शिकार हो रहे हैं जो अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला उपभोक्ता अदालत में लाभ पा सकते हैं। वस्तु या सेवा को खरीदने वाला या इस्तेमाल करने वाला भी वाद ला सकते हैं। बच्चों को ठगी के शिकार होने पर अभिभावक वाद दायर कर सकते हैं।
कहा कि अनुचित व्यापार, अनुचित संविदा, अनुचित व्यापार व्यवहार के शिकार लोगों द्वारा वाद लाई जा रही है,जो व्यापारी वस्तु विक्रय बिल नहीं देते और वस्तु में त्रुटि पाई जाती है तो उन पर भी
अनुचित व्यापार का वाद हो सकता है। कोई बेंक या संगठन आपकी निजी जानकारी शेयर करते हैं तो वे भी दोषी है। झुठी प्रचार और झुठी विज्ञापन से प्रभावित होकर वस्तु या सेवा लेते हैं और उसमें दोष है तो उस कम्पनी से क्षतिपूर्ति पा सकते हैं,जो कोई ऐसा वस्तु या सेवा के समान बनाता, बेचता या
पहुंचाता है जिससे उपभोक्ताओं को नुक़सान हो तो वे सभी के खिलाफ वाद हो सकता है।
चिकित्सा उपचार त्रुटि पर भी आवेदन दायर कर सकते हैं, आधुनिक युग में उपभोक्ताओं को विशेष रूप से जागरूक होना चाहिए मीडिया का भी उपभोक्ता के लाभप्रद कानून के जानकारी उपलब्ध कराने में विशेष योगदान रहा है। जिला उपभोक्ता अदालत में उपभोक्ता दो साल पूर्व तक क्रय माल या सेवा के खामियां के लिए आवेदन दे सकते हैं। जिला उपभोक्ता अदालत में सुनने का अधिकार, सुलह का अधिकार और निवारण के अधिकार को प्राथमिकता दी जाती है।
उपभोक्ता को भी वस्तु या सेवा का चयन का अधिकार है। बदलने का अधिकार है सावधान क्रेता बनने का अधिकार है आप हम सभी उपभोक्ता हैं, जिला उपभोक्ता अदालत सिविल प्रक्रिया से कार्य करते हुए दंडित करने का भी प्रावधान रखते है बिजली विभाग,बीमा कम्पनी, इंश्योरेंस कंपनी से संबंधित बहुत से मामलों में सुनवाई अभी चल रही है, सड़क पर भी नियम से अधिक ब्रेकर नही हो सकता है।
इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के उपाध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा, क्षीतिज रंजन, रामनरेश प्रसाद, राधारमण कुमार, अंजनी सिंह सरोज, सतीश कुमार स्नेही, अनिल आशुतोष, देवकांत, रोशन कुमार, शशि भूषण कुमार, रामदुलार मिश्रा, सरोज कुमार, गोपाल जी, राधे श्याम, श्रीनाथ, सत्यप्रकाश नारायण, अशोक कुमार सिंह,संजोग सिंह, सतीश कुमार सिंह, रंजन दुबे, कमलेश कुमार सिंह, चंद्रकांता कुमारी,ब्युटि कुमारी, कुसुम प्रभा, ज्योति कुमारी सहित उपभोक्ता अदालत के संजीव कुमार,रविराज, विक्रांत कुमार, अंजू कुमारी, नेहा कुमारी, रघुबीर ठाकुर,लुटन सहित अन्य उपस्थित थे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Dec 26 2024, 18:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.3k