हॉली चाइल्ड स्कूल में वार्षिकोत्सव आगाज 3.0 और क्रिसमस सेलिब्रेशन
झुमरी तिलैया के बिशनपुर रोड स्थित हॉली चाइल्ड स्कूल में वार्षिकोत्सव आगाज 3.0 और क्रिसमस सेलिब्रेशन मंगलवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया | इस अवसर पर स्कूल के सभी कक्षाओं के बच्चों और शिक्षकों ने अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की | कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए स्कूल के एलकेजी से लेकर कक्षा 2 तक के बच्चों ने सांता क्लॉस की वेशभूषा में शानदार नृत्य कर स्कूल में आए सभी अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया और ताली बजाने पर मजबूर किया
वही कक्षा 3 से 6 तक के बच्चों ने झालमुरी, चाट, चाउमीन, गोलगप्पा, केक, वडा पाव आदि का स्टाल लगाकर खूब वाह वाही बटोरी | कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित डी.ए.वी स्कूल के प्रिंसिपल के.के. सिंह, हॉली चाइल्ड स्कूल के संरक्षक निर्मल कुमार ओझा, गांधी उच्च विद्यालय की प्राचार्य निशा भारद्वाज, सुपरवाइजरी हेड अमिता सिन्हा, क्लोरोफिल स्कूल के निदेशक अजय अग्रवाल, प्रिंसिपल कंचन अग्रवाल, पुरुषार्थ क्लास के निदेशक मनोज कुमार सिंह, झारखंड के मशहूर गायक नवीन पांड्या, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अनूप सिन्हा, हॉली चाइल्ड स्कूल के निदेशक नवनीत ओझा, प्रिंसिपल प्रियंका ओझा, समाजसेवी शैलेश कुमार सोलू , पिपराडीह पूर्व मुखिया धीरज कुमार शिक्षिका सीमा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर और केक काटकर किया | अपने संबोधन में मुख्य अतिथि के.के.सिंह ने कहा कि इतने कम समय में हॉली चाइल्ड स्कूल ने अपने बच्चों के बीच शिक्षा के साथ-साथ उनके गुणों के अनुरूप जो प्रशिक्षण दिया है वह वाकई काबिले तारीफ है और इसके लिए स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका ओझा सहित सभी शिक्षकगण बधाई के पात्र है | उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों द्वारा अँग्रेजी में झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, बंगाल, हिमाचल प्रदेश, केरल आदि अलग-अलग राज्यों के कल्चर की जो प्रस्तुति दी गई वह बहुत सराहनीय है | वहीं अन्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा की स्कूल तो अपने बच्चों में शिक्षा का अलख जगाता ही है लेकिन उन अलख को जगाए रखने में अभिभावकों का भी बहुत बड़ा हाथ होता है इसलिए हमें उन बच्चों को उनके गुणों के अनुरूप ही पहचान करते हुए उनका साथ देना चाहिए, और हॉली चाइल्ड स्कूल ने अपने बच्चों के बीच इस तरह का सराहनीय प्रयास करने की भरसक कोशिश की है | इस अवसर पर शिक्षक गोपाल जी पांडे, शौर्य चौधरी, निशिथ ओझा, संदीप कुमार, अफजल हुसैन, शिक्षिका मुस्कान सिन्हा, प्रीती सिंह, साध्वी पांडे, काजल, पायल, हुजैफा, प्रीति कुमारी, असगरी खातून आदि सहित अभिभावकगण मौजूद थे |
Dec 26 2024, 16:56