/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz जब अपने ऊपर कोई विपत्ति आये, कष्ट आये, दुःख आये तो याद रखना kk
जब अपने ऊपर कोई विपत्ति आये, कष्ट आये, दुःख आये तो याद रखना
प्रवचन जैन मंदिर के बगल प्रांगण में प्रवचन की श्रंखला में आज प्रातः जैन साध्वी गणिनी पूज्य आर्यिका श्री 105 विभाश्री माता जी के परम आशीवाद से पूज्य आर्यिका श्री 105 विनय श्री माता जी ने अपने प्रवचनों में बताया कि - जब अपने ऊपर कोई विपत्ति आये, कष्ट आये, दुःख आये तो याद रखना " सबके दिन एक से नहीं होते और सब दिन एक से नहीं होते" जिस प्रकार सुख हमारे साथ हमेशा नहीं रहता ,उसी प्रकार दुख भी हमेशा नहीं रहता है। जीस प्रकार रात के बाद दिन जरूर आता है। उसी प्रकार दुख के बात सुख जरूर आता है। हमें यदि अपने जीवन का सूख मय बनाना है, कष्टों को दूर करना है तो प्रतिदिन हमें जिनेन्द्र भगवान की पूजा और गुरुओं को आहार दान देना चाहिये। दान ओर पूजा ये श्रावक के दो मुख्य कर्तव्य है।यदि हम प्रतिदिन दोनों कार्य करते है तो नियम से हमें स्वर्ग लोक या देव गति की प्राप्ति होगी। हमें अपने जीवन को सार्थक बनाना है तो अपना अधिकांश समय धर्म कार्यों में भगवान की भक्ति में लगाता चाहिये। शराब रूपी मदिरा का नशा तो सुबह पियोगे तो रात में उतर जाता है, लेकिन मोह का नशा ऐसा नशा है जो जीवन के अंत समय तक नहीं उत्तरता है और जीवन भर अपने भोग खाने-पीने में संजने सँवारने में घूमने-फिरने में सारा जीवन व्यतीत कर देता है और जीवन में अपनी आत्मा के कल्याण के लिये कुछ नहीं कर पाता है। इसलिए अपने जीवन में हमेशा अच्छा कार्य और अच्छा सोच रखना चाइये जिससे आप के जीवन मे सुख और शांति मिलती रहे ,लोग सुख खोजने पूरी दुनिया मे घूमते है मगर आप के जीवन के सुख आप के अंदर आत्मा में विराजमान है।अच्छा कार्य से सुख का अनुभव होता है और बुरे कार्य से दुख ही मिलता है।संध्या में प्रतिदिन आनंद यात्रा णमोकार चालीसा के साथ भब्य आरती ओर भजनों का कार्यक्रम हो रहा है ।कल 26 दिसंबर पोष कृष्ण सप्तमी को आर्यिका ससंघ के सानिध्य मे जैन धर्म के आठवे तीर्थंकर 1008 श्री चंदप्रभु ओर 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवानक जन्म कल्याणक महोत्सव दोनों जैन मंदिर में मनाया जाएगा।
नीरा यादव संग भाजपा कार्यकर्ताओं ने मां भद्रकाली की पूजा अर्चना की

कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव अपने पति विजय यादव एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चौपारण के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर पहुंच कर विधि विधान से मां भद्रकाली जी की पूजा अर्चना किए। मंदिर समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। नीरा यादवने मंदिर परिसर स्थित पंच मुखी हनुमान जी, श्री राम सीता जी, सुप्रसिद्ध शिवलिंग, नंदी बाबा, श्री राधा कृष्ण जी की पूजा अर्चना किए, साथ ही वर्षों से चल रहे लगातार हरि कीर्तन में सम्मिलित हुई। विधायक ने पूजा अर्चना कर भाजपा द्वारा टंडवा में आयोजित सुशासन दिवस पर विशेष कार्यक्रम में चली गई। विधायक के साथ बिनोद कुमार मुन्ना, संजीव यादव, प्रवीण पांडे, राजेश सिंह, विशाल सिंह, संजीव समीर, अनुराग सिंह, धनंजय यादव, राजकुमार यादव, सुधीर यादव, महेश यादव, महेंद्र यादव, राजा यादव, दिनेश सिंह, विजय शुक्ला, रितेश माधव, नरेश ठाकुर, टिंकू यादव, प्रमोद यादव, पिंटू यादव, गगन दास, सतीश सिंह, अंजय सिंह, गौतम चंद्रवंशी, राजू चौधरी, दीपनारायण सिंह, विकास कुमार आदि।
आरपीवाई ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस का सच्चा अर्थ फिर से खोजा गया
आरपीवाई ग्लोबल स्कूल में एक शानदार क्रिसमस समारोह आयोजित किया गया, जिसने छात्रों, शिक्षकों और पूरे स्कूल परिवार को एक साथ जोड़ा। यह आयोजन केवल उत्सव तक सीमित नहीं था; यह शांति, खुशी, प्रेम और स्नेह का गहरा संदेश लेकर आया। कार्यक्रम में प्रस्तुतियों, प्रेरणादायक भाषणों और दया भरे कार्यों के माध्यम से दूसरों की जरूरतों को अपनी प्राथमिकता बनाने का महत्व बताया गया। यह विशेष अवसर हमें यह याद दिलाने के लिए था कि दया, करुणा और उदारता के सिद्धांतों को अपनाना चाहिए—यही क्रिसमस का सच्चा संदेश है। इस आयोजन ने छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे अपने जीवन में इन मूल्यों को अपनाएं और एकजुटता और सहानुभूति का माहौल बनाएं। आरपीवाई ग्लोबल स्कूल की यह पहल दिखाती है कि कैसे शैक्षणिक संस्थान नई पीढ़ी को छुट्टियों के गहरे अर्थ को समझने और उसे अपनाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
होली चाइल्ड स्कूल स्कूल के कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण
साइंस एग्जीबिशन रहा जिसमें कक्षा पांचवी, षष्ठी, सातवीं, आठवीं, नवमी और दशमी के बच्चों ने स्मार्ट सिटी, सोलर प्लांट, होम सिक्योरिटी सिस्टम रेनवाटर हार्वेस्टिंग, किडनी वर्किंग सिस्टम, विंडमिल, बज्गेम, सोलर एक्लिप्स, लूनर एक्लिप्स आदि का बेहतरीन वर्किंग मॉडल बनाया | बच्चों का उनके कार्य के अनुसार मूल्यांकन करने के लिए जज के रूप में मुख्य अतिथि के.के. सिंह, गांधी उच्च विद्यालय की प्राचार्य निशा भारद्वाज, सुपरवाइजरी हेड अमिता सिन्हा, पुरुषार्थ क्लास के निदेशक मनोज कुमार सिंह क्लोरोफिल के निदेशक अजय अग्रवाल नवीन पांड्या, कंचन अग्रवाल शामिल थी | साइंस एग्जीबिशन में प्रथम पुरस्कार होम सिक्योरिटी सिस्टम और द्वितीय पुरस्कार बज्गेम को दिया गया | वही इकोस ऑफ़ इंडिया के तहत अलग-अलग राज्यों की बच्चों के द्वारा जो शानदार प्रस्तुति दी गई उसमें प्रथम पुरस्कार महाराष्ट्र और द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से झारखंड और बिहार को दिया गया |
मडुआटाॅडस्थित शारदा स्कूल में बहुत ही धूमधाम से क्रिसमस मनाया
मडुआटाॅड स्थित शारदा स्कूल में बहुत ही धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया इस अवसर पर बच्चे सांता क्लोज और एंजेल बनकर आए नन्हे बच्चों ने जिंगल बेल जिंगल बेल पर खूब मस्ती की साथी प्रियांशु प्रतीक उज्जवल तथा नैंसी ने प्रभु यीशु के बारे में भाषण दिया साथी अभिनव शुभम पल्लवी निधि आर्यन उज्जवल सुमन और प्रियांशु ने बहुत ही मनमोहक प्रभु यीशु की स्थिति की जिसे सभी का मन मोह लिया प्रधानाचार्य बबीता पांडे ने बच्चों को क्रिसमस डे के अवसर पर बच्चों को प्रभु यीशु के बारे में बताया और उन्हें बधाई दी मौके पर सुमन सलूजा अंजली कुमारी राखी पत्र पलक कुमारी निधि पांडे रिया कुमारी अर्चना कुमारी रिमझिम यादव कंचन कुमारी पवन शर्मा आदि मौजूद थे
हॉली चाइल्ड स्कूल में वार्षिकोत्सव आगाज 3.0 और क्रिसमस सेलिब्रेशन
झुमरी तिलैया के बिशनपुर रोड स्थित हॉली चाइल्ड स्कूल में वार्षिकोत्सव आगाज 3.0 और क्रिसमस सेलिब्रेशन मंगलवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया | इस अवसर पर स्कूल के सभी कक्षाओं के बच्चों और शिक्षकों ने अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की | कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए स्कूल के एलकेजी से लेकर कक्षा 2 तक के बच्चों ने सांता क्लॉस की वेशभूषा में शानदार नृत्य कर स्कूल में आए सभी अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया और ताली बजाने पर मजबूर किया वही कक्षा 3 से 6 तक के बच्चों ने झालमुरी, चाट, चाउमीन, गोलगप्पा, केक, वडा पाव आदि का स्टाल लगाकर खूब वाह वाही बटोरी | कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित डी.ए.वी स्कूल के प्रिंसिपल के.के. सिंह, हॉली चाइल्ड स्कूल के संरक्षक निर्मल कुमार ओझा, गांधी उच्च विद्यालय की प्राचार्य निशा भारद्वाज, सुपरवाइजरी हेड अमिता सिन्हा, क्लोरोफिल स्कूल के निदेशक अजय अग्रवाल, प्रिंसिपल कंचन अग्रवाल, पुरुषार्थ क्लास के निदेशक मनोज कुमार सिंह, झारखंड के मशहूर गायक नवीन पांड्या, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अनूप सिन्हा, हॉली चाइल्ड स्कूल के निदेशक नवनीत ओझा, प्रिंसिपल प्रियंका ओझा, समाजसेवी शैलेश कुमार सोलू , पिपराडीह पूर्व मुखिया धीरज कुमार शिक्षिका सीमा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर और केक काटकर किया | अपने संबोधन में मुख्य अतिथि के.के.सिंह ने कहा कि इतने कम समय में हॉली चाइल्ड स्कूल ने अपने बच्चों के बीच शिक्षा के साथ-साथ उनके गुणों के अनुरूप जो प्रशिक्षण दिया है वह वाकई काबिले तारीफ है और इसके लिए स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका ओझा सहित सभी शिक्षकगण बधाई के पात्र है | उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों द्वारा अँग्रेजी में झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, बंगाल, हिमाचल प्रदेश, केरल आदि अलग-अलग राज्यों के कल्चर की जो प्रस्तुति दी गई वह बहुत सराहनीय है | वहीं अन्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा की स्कूल तो अपने बच्चों में शिक्षा का अलख जगाता ही है लेकिन उन अलख को जगाए रखने में अभिभावकों का भी बहुत बड़ा हाथ होता है इसलिए हमें उन बच्चों को उनके गुणों के अनुरूप ही पहचान करते हुए उनका साथ देना चाहिए, और हॉली चाइल्ड स्कूल ने अपने बच्चों के बीच इस तरह का सराहनीय प्रयास करने की भरसक कोशिश की है | इस अवसर पर शिक्षक गोपाल जी पांडे, शौर्य चौधरी, निशिथ ओझा, संदीप कुमार, अफजल हुसैन, शिक्षिका मुस्कान सिन्हा, प्रीती सिंह, साध्वी पांडे, काजल, पायल, हुजैफा, प्रीति कुमारी, असगरी खातून आदि सहित अभिभावकगण मौजूद थे |
व्यक्ति की पिटाई
जयनगर थाना क्षेत्र के मतौनी गांव में बीती रात लगभग नौ बजे एक अपरिचित व्यक्ति को अनावश्यक घुमता देख ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. आसपास के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उसे घुमता देख ग्रामीणों ने उससे पूछताछ करने का प्रयास किया, मगर वह कुछ भी नहीं बता नहीं पाया. ग्रामीणों को उसके मवेशी चोर होने का संदेह हुआ और उसकी पिटाई कर दी. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर उक्त व्यक्ति को छुडाया और अपने साथ ले गयी. थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने बताया कि वह विक्षिप्त व्यक्ति है. उसकी पहचान की जा रही है.
मवेशी लदा वाहन जब्त, चार गिरफ्तार
चंदवारा पुलिस ने मवेशी लोड एक वाहन को जब्त करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वाहन पर छह मवेशी लदे थे, जिन्हें तस्करी कर ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपियों में संतोष कुमार 32 वर्ष पिता नागोंद्र राय निवासी जरूआ चकमुहम्मद चिस्ती थाना गंगा ब्रिज वैशाली बिहार, कार्तिक साहा 40 वर्ष पिता अश्विनी कुमार साहा, तापोश घोष 50 वर्ष पिता फोनी घोष व दुर्योधन घोष 50 वर्ष पिता फोनी घोष तीनों निवासी लालगोला मुर्शिदाबाद (पश्चिमी बंगाल) शामिल हैं. पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. एसपी के अनुसार सूचना प्राप्त हुई थी की कोडरमा के रास्ते पटना-रांची मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से एक वाहन में मवेशी का परिवहन कर ले जाया जा रहा है. सूचना पर चंदवारा के मदनगुन्डी स्थित टोल टैक्स के पास वाहन जांच की गयी. इस दौरान अवैध रूप से गोवंशीय पशु की तस्करी कर ले जा रहे एक पिकअप वाहन संख्या बीआर-01जीएफ-3823 को जब्त किया गया. पकड़े गये चार लोगों के खिलाफ चंदवारा थाना कांड संख्या 86/24 दर्ज किया गया है. छापामारी में पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे. 40 विद्यार्थियों के बीच पोशाक का वितरण
जैन साध्वी आर्यिका 105 विभा श्री माता जी का भब्य पिच्छीका परिवर्तन कार्यक्रम कोडरमा में सम्पन्न
5 महीना से सम्मेदशिखर जी में चातुर्मास करके धर्म की गंगा बहाने वाली जैन साध्वी आर्यिका105 विभाश्री माता जी ससंघ का पिच्छिका परिवर्तन समारोह झुमरीतिलैया के बड़ा जैन मंदिर के नव निर्मित प्रांगण में कार्यक्रम बड़े भव्य रूप से मनाया गया ।आचार्य श्री की पूजा भक्ति भाव से की गई।इसी बाद पिच्छिका परिवर्तन की शुरुआत मंगलाचरण भाव नृत्य के साथ हुई। मंगलाचरण के रूप में सुबोध-आशा गंगवाल के भजनों के साथ भक्ति प्रस्तुति की मंच संचालन समाज के उप मंत्री राज छाबड़ा ने किया समाज की छोटी-छोटी बच्चियों ने स्वागत नृत्य किया समाज के उपमंत्री नरेंद झांझरी ने पूरे मंगलविहार ओर इस कार्यक्रम के संयोजक ओर कार्यकर्ताओं के सहयोग की सराहना करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। पूज्य गुरुमाँ आर्यिका 105 विभाश्री माता जी ने अपने मंगल देशना में भक्त जनों को संबोधित करते हुए कहा झारखंड प्रदेश में कोडरमा नगरी धर्म नगरी है यहां के लोग धर्म प्रिय और संस्कृति की रक्षा करने वाले है सभी के योगदान से ही बड़े से बड़ा कार्य सफल होता है पांच दिनों के दौरान कोडरमा जैन समाज ने जिस तरह सभी कार्यों को उत्साह और उमंग के साथ धर्म प्रभावना की,वह सराहनीय है अतिथि का स्वागत सत्कार भी समाज ने बखूभी से निभाया । पिच्छिका भेंट करने सैकड़ो लोगों ने आज गुरुमाँ के साथ पीछी को लेकर नगर भर्मण किया आर्यिका श्री ने कहा कि जैन धर्म में पिच्छिका का बड़ा महत्व है। इसके बिना कोई जैन साधु ओर साध्वी नहीं हो सकती। आर्यिका श्री ने कहा कि यह उपकरण पिच्छी जैन साधु एवं साध्वियों की पहचान है। पिच्छी यदि किसी कारणवश छूट जाती है या गुम हो जाती है तो जैन साधु एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाते है, क्योंकि इससे जीवों की हिंसा का दोष लगता है। इसलिए इसका महत्व है बड़े ही भाग्यशाली और धार्मिक व्यक्ति को ही गुरुजनों की पिच्छी मिलती है माता श्री ने अपने हाथों से अपनी पुरानी पिच्छी मनोज-वंदना गंगवाल धनबाद प्रवासी,विकाश-खुशबू सेठी मुकेश-मोना छाबड़ा,जय कुमार-त्रिशला गंगवाल, सुशील-शशि छाबड़ा,प्रदीप-मीरा छाबड़ा,नरेंद्र-वीणा झांझरी,लोकेश-गुंजन पाटोदी,सुबोध-आशा गंगवाल,सुरेन्द-सरिता काला, अजय अलका सेठी परिवार को दी।ओर चरण धोने का सौभाग्य सुरेन्द-सरिता काला कमण्डल भेट करने का सौभाग्य प्रदीप, मनोज वंदना गंगवाल शास्त्र भेट का सौभाग्य सुरेश-प्रेम झांझरी,वस्त्र भेट का सौभाग्य प्रदीप-प्रेम पांड्या ओर आरती का सौभाग्य महिला संगठन को प्राप्त हुआ।इस मौके पर समाज के पदाधिकारी के साथ सुरेश झाझंरी जयकुमार गंगवाल सुशील छाबड़ा,प्रदीप पांड्या, प्रदीप छाबड़ा,अभिषेक,प्रशम,रौनक,अक्षय,अतुल,शैलेश जैन आदि श्रद्धालु भक्त जनों को माता जी ने आशीर्वाद प्रदान किया समाज के मीडिया प्रभारी राजकुमार अजमेरा ने बताया
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षु राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम हेतु चयनित

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2024 कार्यक्रम का सफल आयोजन झारखंड सरकार के पर्यटन, कला - संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग, रांची अंतर्गत खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय के तत्वावधान में नेहरु युवा केन्द्र संगठन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत झारखंड राजधानी स्थित संत आंद्रे सभागार में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के सभी प्रमंडल के सभी जिले के विविध शैक्षणिक संस्थानों से अनेकों प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने ज्ञान ,कला, कौशल,क्षमता, तकनीकी एवं ऊर्जा से अपने क्षेत्र के एवं राष्ट्र के संस्कृति को जीवंत बनाए रखने का संदेश देते हुए अपने संस्था, जिला एवं प्रमंडल सहित राज्य को गौरवान्वित किया। उक्त कार्यक्रम में कोडरमा जिले के ग्रिजली कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के बी. एड. सत्र 2023- 25 के प्रशिक्षु निरंजन कुमार ने कविता लेखन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया। निरंजन कुमार को नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य समन्वयक श्रीमती ललिता कुमारी द्वारा ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ती पत्र दिया। निरंजन कुमार 12 जनवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में निरंजन कुमार प्रतिभाग लेंगे। *इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन मनीष कपसीमे, सचिव अविनाश कुमार सेठ, उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी, मुख्य परिचालन पदाधिकारी तनिष्क सेठ, प्राचार्य डॉ मृदुला भगत,राष्ट्रीय सेवा योजना जिला नोडल कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान, डी.एल.एड. विभागाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, समन्वयक खुशबू कुमारी सिन्हा सहित सभी सहायक प्राध्यापक एवं महाविद्यालय सदस्यों ने प्रशिक्षु निरंजन कुमार को उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन को महाविद्यालय के इस श्रेष्ठ उपलब्धि की बधाई एवं हर्ष व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में अव्वल होने हेतु निरंजन कुमार को उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।*