/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz मडुआटाॅडस्थित शारदा स्कूल में बहुत ही धूमधाम से क्रिसमस मनाया kk
मडुआटाॅडस्थित शारदा स्कूल में बहुत ही धूमधाम से क्रिसमस मनाया
मडुआटाॅड स्थित शारदा स्कूल में बहुत ही धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया इस अवसर पर बच्चे सांता क्लोज और एंजेल बनकर आए नन्हे बच्चों ने जिंगल बेल जिंगल बेल पर खूब मस्ती की साथी प्रियांशु प्रतीक उज्जवल तथा नैंसी ने प्रभु यीशु के बारे में भाषण दिया साथी अभिनव शुभम पल्लवी निधि आर्यन उज्जवल सुमन और प्रियांशु ने बहुत ही मनमोहक प्रभु यीशु की स्थिति की जिसे सभी का मन मोह लिया प्रधानाचार्य बबीता पांडे ने बच्चों को क्रिसमस डे के अवसर पर बच्चों को प्रभु यीशु के बारे में बताया और उन्हें बधाई दी मौके पर सुमन सलूजा अंजली कुमारी राखी पत्र पलक कुमारी निधि पांडे रिया कुमारी अर्चना कुमारी रिमझिम यादव कंचन कुमारी पवन शर्मा आदि मौजूद थे
हॉली चाइल्ड स्कूल में वार्षिकोत्सव आगाज 3.0 और क्रिसमस सेलिब्रेशन
झुमरी तिलैया के बिशनपुर रोड स्थित हॉली चाइल्ड स्कूल में वार्षिकोत्सव आगाज 3.0 और क्रिसमस सेलिब्रेशन मंगलवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया | इस अवसर पर स्कूल के सभी कक्षाओं के बच्चों और शिक्षकों ने अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की | कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए स्कूल के एलकेजी से लेकर कक्षा 2 तक के बच्चों ने सांता क्लॉस की वेशभूषा में शानदार नृत्य कर स्कूल में आए सभी अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया और ताली बजाने पर मजबूर किया वही कक्षा 3 से 6 तक के बच्चों ने झालमुरी, चाट, चाउमीन, गोलगप्पा, केक, वडा पाव आदि का स्टाल लगाकर खूब वाह वाही बटोरी | कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित डी.ए.वी स्कूल के प्रिंसिपल के.के. सिंह, हॉली चाइल्ड स्कूल के संरक्षक निर्मल कुमार ओझा, गांधी उच्च विद्यालय की प्राचार्य निशा भारद्वाज, सुपरवाइजरी हेड अमिता सिन्हा, क्लोरोफिल स्कूल के निदेशक अजय अग्रवाल, प्रिंसिपल कंचन अग्रवाल, पुरुषार्थ क्लास के निदेशक मनोज कुमार सिंह, झारखंड के मशहूर गायक नवीन पांड्या, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अनूप सिन्हा, हॉली चाइल्ड स्कूल के निदेशक नवनीत ओझा, प्रिंसिपल प्रियंका ओझा, समाजसेवी शैलेश कुमार सोलू , पिपराडीह पूर्व मुखिया धीरज कुमार शिक्षिका सीमा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर और केक काटकर किया | अपने संबोधन में मुख्य अतिथि के.के.सिंह ने कहा कि इतने कम समय में हॉली चाइल्ड स्कूल ने अपने बच्चों के बीच शिक्षा के साथ-साथ उनके गुणों के अनुरूप जो प्रशिक्षण दिया है वह वाकई काबिले तारीफ है और इसके लिए स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका ओझा सहित सभी शिक्षकगण बधाई के पात्र है | उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों द्वारा अँग्रेजी में झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, बंगाल, हिमाचल प्रदेश, केरल आदि अलग-अलग राज्यों के कल्चर की जो प्रस्तुति दी गई वह बहुत सराहनीय है | वहीं अन्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा की स्कूल तो अपने बच्चों में शिक्षा का अलख जगाता ही है लेकिन उन अलख को जगाए रखने में अभिभावकों का भी बहुत बड़ा हाथ होता है इसलिए हमें उन बच्चों को उनके गुणों के अनुरूप ही पहचान करते हुए उनका साथ देना चाहिए, और हॉली चाइल्ड स्कूल ने अपने बच्चों के बीच इस तरह का सराहनीय प्रयास करने की भरसक कोशिश की है | इस अवसर पर शिक्षक गोपाल जी पांडे, शौर्य चौधरी, निशिथ ओझा, संदीप कुमार, अफजल हुसैन, शिक्षिका मुस्कान सिन्हा, प्रीती सिंह, साध्वी पांडे, काजल, पायल, हुजैफा, प्रीति कुमारी, असगरी खातून आदि सहित अभिभावकगण मौजूद थे |
व्यक्ति की पिटाई
जयनगर थाना क्षेत्र के मतौनी गांव में बीती रात लगभग नौ बजे एक अपरिचित व्यक्ति को अनावश्यक घुमता देख ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. आसपास के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उसे घुमता देख ग्रामीणों ने उससे पूछताछ करने का प्रयास किया, मगर वह कुछ भी नहीं बता नहीं पाया. ग्रामीणों को उसके मवेशी चोर होने का संदेह हुआ और उसकी पिटाई कर दी. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर उक्त व्यक्ति को छुडाया और अपने साथ ले गयी. थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने बताया कि वह विक्षिप्त व्यक्ति है. उसकी पहचान की जा रही है.
मवेशी लदा वाहन जब्त, चार गिरफ्तार
चंदवारा पुलिस ने मवेशी लोड एक वाहन को जब्त करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वाहन पर छह मवेशी लदे थे, जिन्हें तस्करी कर ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपियों में संतोष कुमार 32 वर्ष पिता नागोंद्र राय निवासी जरूआ चकमुहम्मद चिस्ती थाना गंगा ब्रिज वैशाली बिहार, कार्तिक साहा 40 वर्ष पिता अश्विनी कुमार साहा, तापोश घोष 50 वर्ष पिता फोनी घोष व दुर्योधन घोष 50 वर्ष पिता फोनी घोष तीनों निवासी लालगोला मुर्शिदाबाद (पश्चिमी बंगाल) शामिल हैं. पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. एसपी के अनुसार सूचना प्राप्त हुई थी की कोडरमा के रास्ते पटना-रांची मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से एक वाहन में मवेशी का परिवहन कर ले जाया जा रहा है. सूचना पर चंदवारा के मदनगुन्डी स्थित टोल टैक्स के पास वाहन जांच की गयी. इस दौरान अवैध रूप से गोवंशीय पशु की तस्करी कर ले जा रहे एक पिकअप वाहन संख्या बीआर-01जीएफ-3823 को जब्त किया गया. पकड़े गये चार लोगों के खिलाफ चंदवारा थाना कांड संख्या 86/24 दर्ज किया गया है. छापामारी में पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे. 40 विद्यार्थियों के बीच पोशाक का वितरण
जैन साध्वी आर्यिका 105 विभा श्री माता जी का भब्य पिच्छीका परिवर्तन कार्यक्रम कोडरमा में सम्पन्न
5 महीना से सम्मेदशिखर जी में चातुर्मास करके धर्म की गंगा बहाने वाली जैन साध्वी आर्यिका105 विभाश्री माता जी ससंघ का पिच्छिका परिवर्तन समारोह झुमरीतिलैया के बड़ा जैन मंदिर के नव निर्मित प्रांगण में कार्यक्रम बड़े भव्य रूप से मनाया गया ।आचार्य श्री की पूजा भक्ति भाव से की गई।इसी बाद पिच्छिका परिवर्तन की शुरुआत मंगलाचरण भाव नृत्य के साथ हुई। मंगलाचरण के रूप में सुबोध-आशा गंगवाल के भजनों के साथ भक्ति प्रस्तुति की मंच संचालन समाज के उप मंत्री राज छाबड़ा ने किया समाज की छोटी-छोटी बच्चियों ने स्वागत नृत्य किया समाज के उपमंत्री नरेंद झांझरी ने पूरे मंगलविहार ओर इस कार्यक्रम के संयोजक ओर कार्यकर्ताओं के सहयोग की सराहना करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। पूज्य गुरुमाँ आर्यिका 105 विभाश्री माता जी ने अपने मंगल देशना में भक्त जनों को संबोधित करते हुए कहा झारखंड प्रदेश में कोडरमा नगरी धर्म नगरी है यहां के लोग धर्म प्रिय और संस्कृति की रक्षा करने वाले है सभी के योगदान से ही बड़े से बड़ा कार्य सफल होता है पांच दिनों के दौरान कोडरमा जैन समाज ने जिस तरह सभी कार्यों को उत्साह और उमंग के साथ धर्म प्रभावना की,वह सराहनीय है अतिथि का स्वागत सत्कार भी समाज ने बखूभी से निभाया । पिच्छिका भेंट करने सैकड़ो लोगों ने आज गुरुमाँ के साथ पीछी को लेकर नगर भर्मण किया आर्यिका श्री ने कहा कि जैन धर्म में पिच्छिका का बड़ा महत्व है। इसके बिना कोई जैन साधु ओर साध्वी नहीं हो सकती। आर्यिका श्री ने कहा कि यह उपकरण पिच्छी जैन साधु एवं साध्वियों की पहचान है। पिच्छी यदि किसी कारणवश छूट जाती है या गुम हो जाती है तो जैन साधु एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाते है, क्योंकि इससे जीवों की हिंसा का दोष लगता है। इसलिए इसका महत्व है बड़े ही भाग्यशाली और धार्मिक व्यक्ति को ही गुरुजनों की पिच्छी मिलती है माता श्री ने अपने हाथों से अपनी पुरानी पिच्छी मनोज-वंदना गंगवाल धनबाद प्रवासी,विकाश-खुशबू सेठी मुकेश-मोना छाबड़ा,जय कुमार-त्रिशला गंगवाल, सुशील-शशि छाबड़ा,प्रदीप-मीरा छाबड़ा,नरेंद्र-वीणा झांझरी,लोकेश-गुंजन पाटोदी,सुबोध-आशा गंगवाल,सुरेन्द-सरिता काला, अजय अलका सेठी परिवार को दी।ओर चरण धोने का सौभाग्य सुरेन्द-सरिता काला कमण्डल भेट करने का सौभाग्य प्रदीप, मनोज वंदना गंगवाल शास्त्र भेट का सौभाग्य सुरेश-प्रेम झांझरी,वस्त्र भेट का सौभाग्य प्रदीप-प्रेम पांड्या ओर आरती का सौभाग्य महिला संगठन को प्राप्त हुआ।इस मौके पर समाज के पदाधिकारी के साथ सुरेश झाझंरी जयकुमार गंगवाल सुशील छाबड़ा,प्रदीप पांड्या, प्रदीप छाबड़ा,अभिषेक,प्रशम,रौनक,अक्षय,अतुल,शैलेश जैन आदि श्रद्धालु भक्त जनों को माता जी ने आशीर्वाद प्रदान किया समाज के मीडिया प्रभारी राजकुमार अजमेरा ने बताया
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षु राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम हेतु चयनित

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2024 कार्यक्रम का सफल आयोजन झारखंड सरकार के पर्यटन, कला - संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग, रांची अंतर्गत खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय के तत्वावधान में नेहरु युवा केन्द्र संगठन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत झारखंड राजधानी स्थित संत आंद्रे सभागार में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के सभी प्रमंडल के सभी जिले के विविध शैक्षणिक संस्थानों से अनेकों प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने ज्ञान ,कला, कौशल,क्षमता, तकनीकी एवं ऊर्जा से अपने क्षेत्र के एवं राष्ट्र के संस्कृति को जीवंत बनाए रखने का संदेश देते हुए अपने संस्था, जिला एवं प्रमंडल सहित राज्य को गौरवान्वित किया। उक्त कार्यक्रम में कोडरमा जिले के ग्रिजली कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के बी. एड. सत्र 2023- 25 के प्रशिक्षु निरंजन कुमार ने कविता लेखन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया। निरंजन कुमार को नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य समन्वयक श्रीमती ललिता कुमारी द्वारा ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ती पत्र दिया। निरंजन कुमार 12 जनवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में निरंजन कुमार प्रतिभाग लेंगे। *इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन मनीष कपसीमे, सचिव अविनाश कुमार सेठ, उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी, मुख्य परिचालन पदाधिकारी तनिष्क सेठ, प्राचार्य डॉ मृदुला भगत,राष्ट्रीय सेवा योजना जिला नोडल कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान, डी.एल.एड. विभागाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, समन्वयक खुशबू कुमारी सिन्हा सहित सभी सहायक प्राध्यापक एवं महाविद्यालय सदस्यों ने प्रशिक्षु निरंजन कुमार को उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन को महाविद्यालय के इस श्रेष्ठ उपलब्धि की बधाई एवं हर्ष व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में अव्वल होने हेतु निरंजन कुमार को उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।*
नगर परिषद ने 58 होल्डिंग बकायादारों का बैंक खाता किया फ्रीज
झुमरीतिलैया नगर परिषद झुमरीतिलैया के प्रशासक अंकित गुप्ता ने होल्डिंग टैक्स के बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया है।इसके तहत 58 होल्डिंगधारकों का बैंक खाता फ्रीज कराया।बताया गया कि वार्ड नं 1 मधुसुदन दारूका ,निर्मला सिन्हा ,सुमित्रा देवी वार्ड नं 2 चंचला देवी ,गौरी देवी राजेन्द्र यादव वार्ड नं 3 बिनोद राणा प्रमोद राणा वार्ड नं 4 संजय सिंह वार्ड नं 5 सुधीर कुमार ,सोमार यादव वार्ड नं 6 मो रफीक , वार्ड नं7 माँ दुर्गा डेवेलोपेर्स विकास रवानी ,राज कुमार सिंह, वार्ड नं 9 रेणु बजाज,राजेन्द्र प्रसाद वार्ड नंबर 10 पूर्णिमा टॉकीज, रजत कुमार अरविंद कुमार अखिलेश्वर प्रसाद,बिना देवी शिव शंकर प्रसाद बडग्वे,अनिल कुमार एंड ब्रथर्स ,सुषमा देवी ,विमला देवी ,वार्ड नंबर 11 मनोज कुमार पंडित ,रेणुका सिंह ,संजय दारूका, अंजली देवी ,शंभू मेहता, वार्ड नंबर 12 अमीना खातून,सरोज देवी जैन ,वार्ड नं 13मीरा देवी वार्ड नंबर 14स्टोनगे रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड विकाश रवानी, कृष्णा कुमार अग्रवाल,कृष्णा बिहारी प्रसाद, वार्ड नंबर 15 साकेत कुमार भदानी सौरव भदानी और शुभम भदानी, शांति देवी ,किरण देवी,सारिका कुमारी गुप्ता ,वार्ड नंबर 18 माया देवी, रंजीत प्रसाद केशरी एंड ब्रदस ,वार्ड नंबर 19 माँ जानवी राइस मील, सुनील कुमार बरनवाल, मंजू देवी, शीला देवी ,उमिया देवी ,मजहरुल हक ,जितेंद्र यादव,गणेश यादव ,उदय शंकर शर्मा संजय राय छविकान्त राय,जयनारायण बरनवाल, वार्ड नं 21 अरविंद वर्मा ,वार्ड नं22 मन्नू देवी, वार्ड नं24माया देवी , वार्ड नं25 सूचिता बर्णवाल वार्ड नंबर 26 बलदेव राम पिंटू राम टुनटुन राम ,गुरवचन सिंह महेंद्र सिंह , कौशल्या देवी ,जगदीश महतो देहिंदा शिवनंदन यादव ,हेमंती देवी ,शकुंतला देवी ,वार्ड नंबर 2 मेघनी देवी तमाम प्रकिया अपनाते हुए इन सबों का बैंक खाता फ़्रीज करा दिया गया। वहीं प्रशासक ने कहा कि इन सबों को पहले तीन नोटिस निर्गत किया गया था। उसके बाद समाचार पत्रों में नाम भी प्रकाशित किया गया ।इसके बावजूद भी इनलोगों ने अपना बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान नही किया गया ।जिसके बाद इनलोगो पर झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 की धारा 184 के क्र. सं 16.1 के तहत बैंक खाता फ्रीज़ कराया गया है अन्य बकायादारों से आग्रह है कि वो अपना बकाया होल्डिंग टैक्स जमा कर दे अन्यथा उन लोगों पर भी झारखंड नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा मनोरम वनभोज का आयोजन किया गया
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं जन्तु विज्ञान विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के संयुक्त तत्वावधान कोडरमा जिला स्थित तिलैया डैम के प्राकृतिक घटाओं में मनोरम वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनेकों मनमोहक खेल ( बॉम्ब द सिटी, म्यूजिकल चेयर, कार्ड गेम्स, चम्मच रेस आदि) का आयोजन कर जन्तु विज्ञान विभाग के सभी विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षुओं ने भरपूर आनंद उठाया साथ हीं स्वादिष्ट नाश्ता एवं रमणीय भोजन ने विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षुओं को सारा दिन ऊर्जावान बनाए रखा। विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षुओं सहित सहायक प्राध्यापकों द्वारा उक्त जलाशय में नौका विहार का आनंद उठाते हुए सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी का लुत्फ़ उठाया। *इस अवसर पर जीव विज्ञान विभाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ बीरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि वनभोज कार्यक्रम से हम शारिरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत होते हैं जो हमें भविष्य में आगे बढ़ने हेतु मददगार होता है।* *महाविद्यालय के सचिव अविनाश कुमार सेठ ने अपने संबोधन में विनोबा भावे विश्वविद्यालय से आए सभी आगंतुकों को स्वागत करते हुए कहा कि पिकनिक विद्यार्थी जीवन हेतु विशेष महत्व रखता है जो उनको मानसिक थकान दूर कर उनको ऊर्जावान बनाती है।* कार्यक्रम में दोनों संस्थाओं के विद्यार्थी, प्रशिक्षु, सहायक प्राध्यापक, शिक्षेकेतर कर्मचारी एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने पिकनिक का भरपूर लुफ्त उठाया उक्त कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के मुख्य परिचालन पदाधिकारी तनिष्क सेठ, महाविद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. संजीता कुमारी , झुमरी तिलैया शहर के समाजसेवी संजय अग्रवाल एवं विनोबा भावे विश्वविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग के सभी सम्मानित प्राध्यापक एवं सदस्य ने अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023- 25 एवं 24- 26 के प्रशिक्षु, सभी सहायक प्राध्यापक ,सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारिगण उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम कार्यक्रम समन्वयक सीताराम यादव एवं चुन्नु कुमार के देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न की गई। *कार्यक्रम की धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने किया l
मायुमं प्रेरणा शाखा के द्वारा लगाया गया निःशुल्क हीमोग्लोबिन एवं डी- क्लब जांच शिविर
मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा के द्वारा सीता सुखानी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के तहत निःशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर और डी- क्लब का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्य रूप से विद्यालय की बालिकाओं और शिक्षिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। विद्यालय में निःशुल्क हीमोग्लोबिन जांच का उद्देश्य जांच के माध्यम से बालिकाओं में होने वाले एनीमिया और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान करना है तथा दी क्लब के अंतर्गत बालिकाओं के वजन ,बीपी की माप किया गया तथा उन्हें आवश्यकता अनुसार पौष्टिक आहार, व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस शिविर में बड़ी संख्या में छात्राओं और विद्यालय शिक्षिकाओं ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने इस संबंध में कहा कि इस प्रकार की शिविरों का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और महिलाओं को सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि शाखा के द्वारा इस तरह के जांच शिविर समाज में स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी और सेवा का संदेश भी देते हैं। शाखा के द्वारा ऐसे कार्यक्रम अधिक से अधिक आयोजित किए जाएंगे। शाखा सचिव शीतल पोद्दार ने कहा की शाखा के द्वारा इन शिविरों का उद्देश्य बीमारियों की शुरुआती पहचान करना है। कार्यक्रम की परियोजना निर्देशक रश्मि गुटगुटिया एवं नेहा जैन ने कहा कि महिलाएं हमारे समाज की अभिन्न अंग होती हैं, जब यह स्वस्थ रहेंगी तभी हमारा पूरा समाज, पूरा देश स्वस्थ रहेगा। इसी क्षेत्र में महिलाओं का स्वास्थ्य प्रति ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से यह जांच शिविर समय-समय पर लगाना अत्यंत आवश्यक है। सचिव शीतल पोद्दार ने बताया कि आगामी कार्यक्रम में शाखा के द्वारा 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक निःशुल्क कृत्रिम अंक प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन श्री अग्रसेन भवन में किया जाएगा, जिसमें जरूरतमंद दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ, पैर एवं कैलिपर्स लगाए जाएंगे। तथा जरूरतमंदों को कान की मशीन भी दी जाएगी। इस शिविर में प्रवेश हेतु पंजीकरण के अंतिम तिथि 25 दिसंबर तक है।आयोजन से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए 8210682983, 9123496577, 7004099345, 8789386632 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, श्वेता गुटगुटिया प्रीति गुटगुटिया आदि उपस्थित थीं।
शिव तारा सरस्वती विद्या में प्रख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित मेला का आयोजन किया गया

शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर में श्रीनिवास रामानुजन की जयंती हर्षोल्लास मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में गणित मेला का आयोजन किया गया। महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु के इरोड में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन भर में 3,884 प्रमेयों का संकलन किया । रामानुजन ने इंफिनिट सीरीज के नए सूत्र और विधियां दी, जो आज आधुनिक गणित के लिए आधार बन गए। रामानुजन ने अपनी प्रतिभा और लगन से भारत को अतुलनीय गौरव प्रदान किया।रामानुजन की जीवन और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए ही हर वर्ष इस दिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार पाठक तथा गणित प्रमुख रवि रंजन जी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस गणित मेला में विद्यालय के तीनों वर्ग शिशु , बाल तथा किशोर वर्ग के सभी भैया बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।भैया बहनों के द्वारा लगभग 125 मॉडल का प्रदर्श लगाया गया। कुछ प्रमुख प्रदर्श का नाम इस प्रकार है। टाइप्स ऑफ़ एंगल्स, अलजेब्राइक फॉर्मुलस, स्क्वायर एंड स्क्वायर रूट, मैथ्स स्क्वेयर, 3D शेप्स, अलजेब्राइक एक्सप्रेशंस मॉडल, मल्टीप्लिकेशन ट्रिक, लॉ ऑफ़ एक्स्पोनेंट्स, मॉडल बेस्ड डाटा हैंडलिंग , मल्टीप्लिकेशन कैलकुलेटर, एल.सी.एम फाइंडर प्रोजेक्ट, कॉरस्पॉडिंग एंगल्स, डिफरेंट टाइप्स ऑफ़ एंगल्स, फॉर्मूला डिटेक्टर, मेजरमेंट ऑफ़ वॉल्यूम, लेंथ एंड मास, इनोवेटिव मॉडल, प्रोजेक्ट बेस्ड ऑन ट्रायंगुलर कांग्रेस , कांग्रेस ऑफ ट्राएंगल्स, पाइथागोरस थ्योरम, एप्लीकेशंस ऑफ ट्रिगोनोमेट्री, पार्ट्स ऑफ़ सर्किल, प्रॉपर्टीज ऑफ़ पैरेललोग्राम, ट्राएंगल्स कांग्रेस, मल्टीप्लिकेशन टेबल्स, मैजिक ऑफ टाइम क्लॉक, मॉडल बेस्ड हिंदू अरेबिक नंबर्स एंड रोमन नंबर्स, मैजिक ऑफ एडिशन एंड सब्सट्रैक्शन, टाइप्स ऑफ़ पॉलिगंस, अलजेब्राइक फॉर्मुला, मैथ क्यूज बोर्ड, 3D शेप्स इत्यादि। इस गणित प्रदर्शनी के अवसर पर विद्यालय के बहुत से अभिभावकों ने गणित प्रदर्शकों का अवलोकन किया । इस गणित मेला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गणित आचार्य रवि रंजन जी ने सभी उपस्थित भैया बहनों एवं अभिभावकों को गणित के प्रति रुचि जागृत करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी सभी उपस्थित भैया बहनों को गणित के प्रति गणितीय सोच रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं और गणित के क्षेत्र में बचपन से ही उन्हें रुचि लेनी चाहिए। प्रधानाचार्य ने कहा कि श्रद्धावान लभते ज्ञानम, अर्थात श्रद्धावन लोगों को ही ज्ञान की प्राप्ति होती है । जिन्हें श्रद्धा एवं रुचि होगी उन्हें ज्ञान अवश्य ही प्राप्त होगी। वे हर क्षेत्र में अवश्य ही विकसित करेंगे। आज के गणित मेला में सम्मिलित होने वाले भैया बहनों का परिणाम इस प्रकार है। वाटिका वर्ग तृषा कुमारी क्लास 1 प्रथम, प्रिया रंजन और आर्यन कुमार क्लास 1 द्वितीय तथा रचना कुमारी और अद्विक मोदी क्लास 1 तृतीय शिशु वर्ग शिवांश कुमार क्लास 4 प्रथम, रवि महतो क्लास 4 द्वितीय और माही कुमारी ,पीहू कुमारी और आस्था कुमारी क्लास 5 तृतीया बाल वर्ग अमन कुमार और सौरभ कुमार क्लास 8 प्रथम, चाहत कुमारी, मयूरी पहाड़ी और अंकु कुमारी क्लास 8 द्वितीय तथा सोनू पांडे और विपिन कुमार क्लास 8 तृतीय किशोर वर्ग प्राची पंडित और परिधि कुमारी क्लास 9 प्रथम,वैष्णवी कुमारी क्लास 9 द्वितीय तथा साहिल कुमार ,पीयूष कुमार ,अक्षत कुमार और कृष कुमार क्लास 10 तृतीया सभी विजेता भैया बहनों को विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा आचार्यों के द्वारा मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य एवं आचार्या उपस्थित थे।