शिव तारा सरस्वती विद्या में प्रख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित मेला का आयोजन किया गया
शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर में श्रीनिवास रामानुजन की जयंती हर्षोल्लास मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में गणित मेला का आयोजन किया गया। महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु के इरोड में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन भर में 3,884 प्रमेयों का संकलन किया । रामानुजन ने इंफिनिट सीरीज के नए सूत्र और विधियां दी, जो आज आधुनिक गणित के लिए आधार बन गए। रामानुजन ने अपनी प्रतिभा और लगन से भारत को अतुलनीय गौरव प्रदान किया।रामानुजन की जीवन और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए ही हर वर्ष इस दिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार पाठक तथा गणित प्रमुख रवि रंजन जी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस गणित मेला में विद्यालय के तीनों वर्ग शिशु , बाल तथा किशोर वर्ग के सभी भैया बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।भैया बहनों के द्वारा लगभग 125 मॉडल का प्रदर्श लगाया गया। कुछ प्रमुख प्रदर्श का नाम इस प्रकार है। टाइप्स ऑफ़ एंगल्स, अलजेब्राइक फॉर्मुलस, स्क्वायर एंड स्क्वायर रूट, मैथ्स स्क्वेयर, 3D शेप्स, अलजेब्राइक एक्सप्रेशंस मॉडल, मल्टीप्लिकेशन ट्रिक, लॉ ऑफ़ एक्स्पोनेंट्स, मॉडल बेस्ड डाटा हैंडलिंग , मल्टीप्लिकेशन कैलकुलेटर, एल.सी.एम फाइंडर प्रोजेक्ट, कॉरस्पॉडिंग एंगल्स, डिफरेंट टाइप्स ऑफ़ एंगल्स, फॉर्मूला डिटेक्टर, मेजरमेंट ऑफ़ वॉल्यूम, लेंथ एंड मास, इनोवेटिव मॉडल, प्रोजेक्ट बेस्ड ऑन ट्रायंगुलर कांग्रेस , कांग्रेस ऑफ ट्राएंगल्स, पाइथागोरस थ्योरम, एप्लीकेशंस ऑफ ट्रिगोनोमेट्री, पार्ट्स ऑफ़ सर्किल, प्रॉपर्टीज ऑफ़ पैरेललोग्राम, ट्राएंगल्स कांग्रेस, मल्टीप्लिकेशन टेबल्स, मैजिक ऑफ टाइम क्लॉक, मॉडल बेस्ड हिंदू अरेबिक नंबर्स एंड रोमन नंबर्स, मैजिक ऑफ एडिशन एंड सब्सट्रैक्शन, टाइप्स ऑफ़ पॉलिगंस, अलजेब्राइक फॉर्मुला, मैथ क्यूज बोर्ड, 3D शेप्स इत्यादि। इस गणित प्रदर्शनी के अवसर पर विद्यालय के बहुत से अभिभावकों ने गणित प्रदर्शकों का अवलोकन किया । इस गणित मेला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गणित आचार्य रवि रंजन जी ने सभी उपस्थित भैया बहनों एवं अभिभावकों को गणित के प्रति रुचि जागृत करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी सभी उपस्थित भैया बहनों को गणित के प्रति गणितीय सोच रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं और गणित के क्षेत्र में बचपन से ही उन्हें रुचि लेनी चाहिए। प्रधानाचार्य ने कहा कि श्रद्धावान लभते ज्ञानम, अर्थात श्रद्धावन लोगों को ही ज्ञान की प्राप्ति होती है । जिन्हें श्रद्धा एवं रुचि होगी उन्हें ज्ञान अवश्य ही प्राप्त होगी। वे हर क्षेत्र में अवश्य ही विकसित करेंगे। आज के गणित मेला में सम्मिलित होने वाले भैया बहनों का परिणाम इस प्रकार है। वाटिका वर्ग तृषा कुमारी क्लास 1 प्रथम, प्रिया रंजन और आर्यन कुमार क्लास 1 द्वितीय तथा रचना कुमारी और अद्विक मोदी क्लास 1 तृतीय शिशु वर्ग शिवांश कुमार क्लास 4 प्रथम, रवि महतो क्लास 4 द्वितीय और माही कुमारी ,पीहू कुमारी और आस्था कुमारी क्लास 5 तृतीया बाल वर्ग अमन कुमार और सौरभ कुमार क्लास 8 प्रथम, चाहत कुमारी, मयूरी पहाड़ी और अंकु कुमारी क्लास 8 द्वितीय तथा सोनू पांडे और विपिन कुमार क्लास 8 तृतीय किशोर वर्ग प्राची पंडित और परिधि कुमारी क्लास 9 प्रथम,वैष्णवी कुमारी क्लास 9 द्वितीय तथा साहिल कुमार ,पीयूष कुमार ,अक्षत कुमार और कृष कुमार क्लास 10 तृतीया सभी विजेता भैया बहनों को विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा आचार्यों के द्वारा मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य एवं आचार्या उपस्थित थे।
Dec 23 2024, 17:00