बेटियों एवं बेटों में आत्मविश्वास भर रहा आर.जे.एस.एस – नारायण
बाल मेला सह खेल प्रतियोगिता सम्पन्न
राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के द्वारा आर एम आई के सहयोग से सामुदायिक सशक्तिकरण परियोजना के तहत बाल मेला सह खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन सतगावां प्रखण्ड के भुल्ला डीह फील्ड में किया गया। बाल मेला में कोठीयार, अम्बाबाद एवं बासोडीह पंचायत के कुछ गांव के लगभग डेढ़ सौ बच्चे भाग लिए। मेला में रस्सी कूद, कबड्डी गोला फेक, 100 मीटर एवं 50 मीटर का दौड़ लम्बी कूद इत्यादि खेल का आयोजन किया गया । समय-समय पर बल मेला का आयोजन के माध्यम से बच्चों में मानसिक,शैक्षणिक और शारीरिक विकास के प्रति जागरूकता लाने के साथ-साथ शिक्षा और खेल से स्थाई जुड़ाव और ठहराव के प्रति प्रेरित करना उद्देश्य है। आयोजित मेला में बच्चों के लिए कई तरह के खेल प्रतियोगित का आयोजन किया गया | मेला के मुख्य अतिथि के रूप में अंबाबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नारायण राय, कोठियार पंचायत के पूर्व मुखिया श्री दुर्गा राय के कर कमलों से सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। नारायण राय ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की संस्थान के इस तरह का योजन से बच्चों में शिक्षा और खेल के प्रति साकारत्मक सोंच पैदा कर दक्षता को निखारने का कार्य किया जा रहा है जो सराहनीय है मैं इसका साक्षी हूँ | दुर्गा राय ने कहा की आर जे एस एस के प्रयास से बालको में सतगावां प्रखंड में कई अच्छे बदलाव हुए है जो हम सब देख पा रहें है | कार्यकारणी सदस्य जोसफिन एक्का ने कहा की हम अपने टीम के साथ भरपूर मेहनत करते हैं ताकि बच्चों में चहुमुखी विकास हो सके | कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता निर्भय कुल ने कहा की संस्थान एक पवित्र संकल्प के साथ समुदायिक विकास का बीड़ा उठाया है उसी कड़ी में स्थापना काल से ही इस तरह का आयोजन किया जाता है, ख़ास कर वैसे सुदूरवर्ती ग्राम के बच्चे जो जागरुकत एवं अभाव के कारन अपनी प्रतिभा को निखार नहीं पते है उनमें इस तरह के आयोजन से आत्म विशवास बढ़ता है | मेला में बच्चों के अभिभावक टुकलाल राय,अविनास यादव,अभिषेक कुमार,विनीता कुमारी,चंद्रदेव राय,उपेन्द्र राय भी बढ़ चढ़ कर सहयोग किया |पुरे खेल प्रतियोगिता को रेफरी के रूप में जाने मने खिलाड़ी सुरेन्द्र पाण्डेय ने भूमिका निभायी | कबड्डी में प्रथम - हदहदवा एवं दुसरे स्थान पर जमटोटो, गोला फेक में प्रथम -जितेन्द कुमार, दुतीय – रजा कुमार,तृतीय- गोविन्द कुमार, रस्सी कुद में प्रथम – करिश्मा कुमारी,द्वितीय- प्रतिमा कुमारी,तृतीय-कविता कुमारी, लम्बी कूद- प्रथम -रोहित कुमार,दुतीय-हर्षित कुमार,तृतीय – अमित कुमार,100 मिटर (बालक) दौड़- प्रथम-सुजीत कुमार,दुतीय-तुलसी कुमार,तृतीय-सचिन कुमार, 50 मीटर (बालिका) दौड़ प्रथम -अंशु कुमारी,दुतीय-मौसमी कुमारी,तृतीय-निर्जला कुमारी ने प्राप्त किया | सभी प्रतिभागीयों को मेडल एवं शील्ड से पुर्क्रित किया गया | कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश राय,जोसफिन एक्का , नवल कुमार, सुजीत कुमार नीतू कुमारी,बबीता कुमारी,संगीता कुमारी,बेबी कुमारी,मनिता कुमारी,सोनी कुमारी,देवानंद कुमार,कारण राय,पोखन राय,निशा कुमारी,राकेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई |धन्यवाद ज्ञापन श्री सुरेश राय ने किया और कार्यक्रम का समापन किया।
Dec 23 2024, 16:26