पुराने वर्ष की विदाई और नववर्ष के स्वागत की तैयारी में जुटे लोग प तिलैया डैम व चिल्ड्रन पार्क में उमड़ने लगी है सैलानियों की भीड़
पुरानी वर्ष की विदाई एवं नव वर्ष के स्वागत को लेकर जिले वासी तैयारी में जूट गए है। झुमरीतिलैया ब्लॉक रोड स्थित चिल्ड्रन पार्क, लख्खीबागी स्थित महर्षि कदम ऋषि पार्क एवं तिलैया डैम सैलानियों से गुलजार है। इन दिनों चिल्ड्रन पार्क में बच्चे जहां झूले का आनंद ले रहे हैं, वहीं महिलाएं भी धूप में आराम फरमाते नजर आ रही है। कुछ लोग गेम खेलते हैं एवं युवक-युवतियां गीत-संगीत व अंताक्षरी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। वहीं बालिकाएं व बच्चे सेल्फी लेने में मशगूल नजर आ रहे हैं। ज्यों-ज्यों पुराने साल का समय कम होती जा रही है, वैसे-वैसे लोगों का पिकनिक स्थलों पर जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इधर चिल्ड्रन पार्क के संचालक टोनी कुमार ने बताया कि 25 दिसम्बर से 1 जनवरी 2025 तक प्रवेश शुल्क में छुट दी जायेगी। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर को रात्रि 12:30 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान केक काटकर नये वर्ष का इजहारा किया जायेगा। वहीं 1 जनवरी को डीजे की धुन लोगों थिकरते नजर आयेगें इस दिन खाने का स्टॉल भी लगाया जायेगा। इधर रविवार एवं मंगलवार के दिन सरकारी, गैर सरकारी बच्चों के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं व्यवसायी वर्ग पाकों के अलावा पर्यटक स्थलों पर जाने के लिए आतूर दिख रहे हैं। जब साल के अंतिम दिन का कलेंडर बदलेगा उस दिन हैप्पी न्यू इयर की शोर सुनाई देगी। इस दिन कई संस्थाओं के द्वारा नृत्य-संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। तिलैया डैम में वाौटग की सुविधा भी उपलब्ध है और यहां स 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तथा एक जनवरी को भारी भीड़ जुटती है। नववर्ष को लेकर सैलानियों का आना भी शुरू हो चुका है। कोडरमा जिले के गझंडी स्थित वृंदाहा फॉल, सतगावां स्थित पेट्रो जलप्रपात, मरकच्चो स्थित चंचालिनी धाम, ध्वजाधारी धाम, झरनाकुंड में भी लोगों की भीड़ उमड़ती है। इस वर्ष उ नये वर्ष का पहला दिन बुधवार पड़ रहा है। इसलिए मंदिरों के अलावा चतरा के भद्रकाली, रामगढ़ का रजरप्पा समेत कई धार्मिक स्थलों सा पर लोग पूजा-अर्चना के लिए जाएंगे।
Dec 23 2024, 11:17