पुराने वर्ष की विदाई और नववर्ष के स्वागत की तैयारी में जुटे लोग प तिलैया डैम व चिल्ड्रन पार्क में उमड़ने लगी है सैलानियों की भीड़
![]()
पुरानी वर्ष की विदाई एवं नव वर्ष के स्वागत को लेकर जिले वासी तैयारी में जूट गए है। झुमरीतिलैया ब्लॉक रोड स्थित चिल्ड्रन पार्क, लख्खीबागी स्थित महर्षि कदम ऋषि पार्क एवं तिलैया डैम सैलानियों से गुलजार है। इन दिनों चिल्ड्रन पार्क में बच्चे जहां झूले का आनंद ले रहे हैं, वहीं महिलाएं भी धूप में आराम फरमाते नजर आ रही है। कुछ लोग गेम खेलते हैं एवं युवक-युवतियां गीत-संगीत व अंताक्षरी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। वहीं बालिकाएं व बच्चे सेल्फी लेने में मशगूल नजर आ रहे हैं। ज्यों-ज्यों पुराने साल का समय कम होती जा रही है, वैसे-वैसे लोगों का पिकनिक स्थलों पर जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इधर चिल्ड्रन पार्क के संचालक टोनी कुमार ने बताया कि 25 दिसम्बर से 1 जनवरी 2025 तक प्रवेश शुल्क में छुट दी जायेगी। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर को रात्रि 12:30 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान केक काटकर नये वर्ष का इजहारा किया जायेगा। वहीं 1 जनवरी को डीजे की धुन लोगों थिकरते नजर आयेगें इस दिन खाने का स्टॉल भी लगाया जायेगा। इधर रविवार एवं मंगलवार के दिन सरकारी, गैर सरकारी बच्चों के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं व्यवसायी वर्ग पाकों के अलावा पर्यटक स्थलों पर जाने के लिए आतूर दिख रहे हैं। जब साल के अंतिम दिन का कलेंडर बदलेगा उस दिन हैप्पी न्यू इयर की शोर सुनाई देगी। इस दिन कई संस्थाओं के द्वारा नृत्य-संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। तिलैया डैम में वाौटग की सुविधा भी उपलब्ध है और यहां स 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तथा एक जनवरी को भारी भीड़ जुटती है। नववर्ष को लेकर सैलानियों का आना भी शुरू हो चुका है। कोडरमा जिले के गझंडी स्थित वृंदाहा फॉल, सतगावां स्थित पेट्रो जलप्रपात, मरकच्चो स्थित चंचालिनी धाम, ध्वजाधारी धाम, झरनाकुंड में भी लोगों की भीड़ उमड़ती है। इस वर्ष उ नये वर्ष का पहला दिन बुधवार पड़ रहा है। इसलिए मंदिरों के अलावा चतरा के भद्रकाली, रामगढ़ का रजरप्पा समेत कई धार्मिक स्थलों सा पर लोग पूजा-अर्चना के लिए जाएंगे।














महान गणितज्ञ श्री श्रीनिवास रामानुजन के 137वीं जन्म दिवस के अवसर पर राO पोO , कोडरमा , गोहाल स्थित नए परिसर में प्राचार्य श्री राजेश कुमार एवं वरीय व्याख्याता श्री अयोध्या कुमार के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया | जिसके अंतर्गत छात्रों ने गणित की मनोरंजक गतिविधियों , क्विज ,भाषण, स्केचिंग इत्यादि प्रतियोगिता में भाग लिया | कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया | कार्यक्रम का संचालन अमृता कुमारी एवं पायल कुमारी ने संयुक्त रूप से किया | व्याख्याता श्री मनोज यादव ने जीवन के विकास में गणित के महत्व को बताया | व्याख्याता श्री अखिलेश कुमार ने श्री रामानुजन के संघर्षो से प्रेरणा लेकर अपने नैतिक गुणों एवं मानसिक संतुलन का विकास करते हुए लक्षय प्राप्त करने की बात कही | व्याख्याता श्री हीरालाल कुम्हार ने रामानुजन-हार्डी नंबर एवं उनके अनेक प्रमेय का उदहारण देते हुए उनकी विद्वता से अवगत कराया | इस मौके पर व्याख्याता कार्यक्रम के संयोजक श्री मनोज यादव व्याख्याता कंप्यूटर इंजीनियरिंग, व्याख्याता भूपेंद्र कुमार व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर संतोष कुमार श्री हीरालाल कुम्हार , व्याख्याता सुश्री साहीन अतहर, इंटर्नशिप ट्रेनी पीटर तिर्की, आकाश कुमार, अशोक राणा, पंकज कुमार इत्यादि मौजूद थे |
जैन साध्वी परम विदुषी आर्यिका 105 विभा श्री माता जी ससंघ का भब्य मंगल प्रवेश कोडरमा धर्मनगरी में हुआ।जैन समाज के सैकड़ो महिलाओं पुरुष बच्चों ने उनकी अगवानी की। बैंड बाजा झंडा कलश जैन धर्म के जय घोष के साथ पूज्य जैन साध्वी जैन बड़ा मंदिर डॉक्टर गली में पहुंची। इस भीषण ठंड में जहां लोग ठंड में निकलने को सोचते हैं वैसे समय में जैन संत खाली पैर शिखर जी से पद विहार करते हुवे पारसनाथ,सरिया होते हुए लगभग 121 किलोमीटर की पद यात्रा करते हुवे यहां पहुँचे। शहर के मुख्य द्वार पर श्रद्धालु भक्तजन समाज के सभी पदाधिकारी गण महीला समाज के पदाधिकारी गण गाजे-बाजे,भक्ति-भाव के साथ आगवानी किया ।इसके बाद नगर भ्रमण करते हुए बड़ा जैन मंदिर जी पहुंचे जहां पर देवाधिदेव 1008 आदिनाथ भगवान की प्रतिमा पर माता श्री के मुखारबिंद से विश्व शांतिधारा कराया गया। शांति धारा करने का सौभाग्य समाज के भक्तों को प्राप्त हुआ । इसके बाद मंगलाचरण जैन सुबोध गंगवाल ने ओर मंच संचालन अभिषेक पंडित जी ने किया ओर दीप प्रज्वलन समाज के पदाधिकारी उप मंत्री नरेंद्र झांझरी,सह मंत्री राज छाबड़ा,कोशाध्यक्ष सुरेन्द काला सुनील सेठी,संघस्थ स्वतंत्र भैया ने किया ओर आर्यिका संघ को शीत कालीन प्रवास के लिए समाज के सभी पदाधिकारियों के साथ समाज के लोगो ने श्री फल चढ़ाया ।इसके बाद आर्यिका श्री ने अपने प्रवचन में कहा कि ठंड में जहाँ लोग रजाई ओर कम्बल में दुबकते है वही जैन साधु ठंडी में भी पैदल मंगल विहार करते है शरीर में पड़ने वाले ठंडक को जीत कर जीवन को मोक्ष मार्ग में ले जाने के लिए प्रकाशित करते हैं उन्होंने कहा कि कोडरमा एक धर्म नगरी है यहाँ की भक्ति अपरम्पार है विगत 15 सालो से यहाँ के भक्त हमेशा दर्शन को आते थे और कोडरमा आने का श्रीफल चढ़ाते थे और वो आज इन सभी भक्तों के पुण्य से पूर्ण हुवा। बहता योगी रमता पानी कहावत के अनुसार जैन साध्वी के इंदौर जाने के क्रम में यहां पर आगमन हुवा यह कोडरमा वाले का बहुत सौभाग्य है पूज्य माता श्री ने साथ पैदल चल रहे विकाश सेठी,अभिषेक गंगवाल, लोकेश पाटोदी,राहुल छाबड़ा, रौनक कासलीवाल,प्रशम सेठी,संजय छाबड़ा अक्षय गंगवाल,जोंटी काला, अंकित छाबड़ा,अतुल छाबड़ा,आशा गंगवाल,नीलम सेठी,रीता सेठी,किरण ठोलिया, खुसबू सेठी,आशिका कासलीवाल, करिश्मा छाबड़ा के साथ समाज के अनेक लोगों का मंगल विहार में विशेष सहयोग के लिए मंगल आशीर्वाद दिया। आज जैन बड़ा मंदिर में नए द्वार का शुभारंभ किया गया और माता जी का चरण धोने का सौभाग्य अभिषेक-शिखा गंगवाल,विवेक-प्राची सेठी, प्रवीण-खुशबू पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ। आज का आहार सुरेन्द-सरिता काला के परिवार को प्राप्त हुआ जैन समाज के मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा,नवीन जैन ने यह जानकारी दी कि पूज्य माता श्री के झुमरी तिलैया प्रवास के दौरान कई मंगल धार्मिक कार्यक्रम पूजा विधान किए जाएंगे। कुछ दिनों के पश्चात पूज्य माता जी का संघ मध्य प्रदेश इंदौर के लिए रवाना होगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय पानी टंकी जैन मुहल्ला में आज सी सीए के अन्तर्गत आज क्लास LKG से क्लास V के छात्रों के बीच किसमिस के अन्तर्गत आर्ट & क्राफ्ट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया जिसमें छात्रों के साथ शिक्षिकाओं ने सभी छात्रों का सहयोग कर इस प्रतियोगिता में चार चाँद लगाये . बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ सेन्टा क्लोज , चरनी , क्रसमस ट्री आदि क्राफ्ट बनाये । जिसमें क्लास 3A की क्लास शिक्षिका ऋतु जैन की पूरी कक्षा ने सफल प्रयास किया और निर्णायक मेंटोर एकता जैन एवं सुप्रिया गौरव ने उन्हे प्रथम पुस्स्कार हेतु नामित किया । ऋतु जैन ने कहा मेरी सफलता में मेरी क्लास के छात्र दिव्यांशु , शिवम , अंश , रियांश , अदीफा एवं श्रेया ने बहुत मेहनत की । साथ ही क्लास U KG की शिक्षका सोनल कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । उन्होंने भी अपने क्लास के सभी छात्रों को धन्यवाद दिया । क्लास 6th से क्लास 9th तक के छात्रों में GK कांपटीशन का आयोजिन किया गया जिसमें वसंत कुमार ने छात्रों से अनेक प्रश्न पूछे और सभी बच्चों ने पूरी तत्परता के साथ उत्तर दिये । विद्यालय सुपरवाइजर मुरारी सिंह इंचार्ज अभिषेक जैन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में प्रतिस्पर्धा को जन्म देते हैं । मौके पर मानसी जैन, व्रजेश कुमार, विनय गिरी, कुनाल शर्मा, सोनाली सिंह, सोनल जैन, ऋचा जैन, कोमल वर्णवाल, पूजा कुमारी, सोनल कुमारी, संजना सिंह, जूही सिंह, सौम्या जैन, ममता जैन, प्रतीक्षा सिंह, सूरज प्रकाश , राहुल कुमार,सतीश सिन्हा , मयंक सिंह, शुभम दारूका, आयुष सिंह आदि मौजूद रहे ।
तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के सभागार में एक कैरियर कांऊसलिंग का आयोजन किया गया । मौके पर विद्यालय के वर्ग एकादश के विज्ञान संकाय के छात्रों को सम्बोधित करते हुए वक्ता अंकित राज जो ग्रिजली विद्यालय के 2016 बैच के छात्र रहे चुके हैं और वर्त्तमान में आई0 आई0 टी0 मुम्बई से एम0 टेक कर रहे हैं, ने छात्रों को जे0ई0ई0 और विभिन्न इंजीनियरींग कॉलेजो की प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को कई गुर बताए। उन्होनें बताया कि कठिन परिश्रम, समय प्रबंधन, लक्ष्य के प्रति समर्पण एवं उत्साह पूर्वक किया गया कार्य सफलता की मंजिल तक पहुँचाता है । उन्होनें देश के ख्याति प्राप्त महाविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया से भी छात्रों को परिचित कराया । उन्होनें उज्जल कुमार, ऋषभ राज, जयप्रकाश एवं अन्य छात्रों द्वारा पुछे गए प्रश्नों का जवाब भी दिया । मौके पर विद्यालय के सी0ई0ओ0 प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सुनहरे भविष्य की तलाश कर रहे छात्रों को समुचित मार्गदर्शन मिलेगा। वहीं प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को लक्ष्य की प्राप्ति में काफी सहयोग मिलेगा । कार्यक्रम की सफलता में स्टूडेंट सर्विस सेल के प्रभारी सुधांशू कुमार, आलोक कुमार, शिक्षक संजीव कुमार जायसवाल, मनीषा चंद्रा, ब्वायज वाईस कैप्टन सार्थक सिन्हा, गर्ल्स वाईस कैप्टन शीतल कुमारी की भूमिका सराहनीय रही । अतिथि वक्ता को प्राचार्या अंजना कुमारी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
Dec 23 2024, 11:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k