साहिबगंज : पानी भरने गयी एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी गंगा नदी में समाई, चालक लापता, चल रहा रेसक्यू
साहिबगंज जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां देखते ही देखते एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नदी में समा गई. मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट का है. जब फायर ब्रिग्रेड की एक गाड़ी गांगा में पानी भरने पहुंची तो यहां का रोपवे में पानी भरने के लिए फायर कर्मी मो. सजलिम दमकल गाडी को बैक कर घाट की ओर ले जा रहे थे.
इसी बीच गाड़ी में कुछ खराबी आ गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी में तकनीकी खराबी आ जाने से गाड़ी तेजी से पीछे की ओर लुढकने लगी.
इस दौरान मो. सजलिम सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी का गेट खोलकर बाहर कूद गई लेकिन चालक अरुण कुमार गाड़ी से नहीं निकल पाए और वे गाड़ी के साथ गंगा में समा गए.
वहीं सूचना मिलते ही राजमहल एसडीओ कपिल कुमरा एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी सीओ यूसुफ शेख.अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला गंगा तट पर पहुंचे. रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया. हालांकि चालक की अरुण कुमार का कुछ पता नहीं चल सका
Dec 22 2024, 15:07