बिजली की समस्या को लेकर परेशान है ग्रामीण, खेतों में सूख रही फसलेें, समस्या का समाधान न होने पर आत्महत्या करने की कही बात
![]()
विवेक कुमार
कन्नौज (जलालाबाद)।कन्नौज जिले के गूरा गांव में इन दिनों बिजली विभाग की धांधली देखने कोे मिल रही है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की अवैध बसूली से तंग आकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने के दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर अवैध बसूली करने का आरोप भी लगाया।
आपको बताते चलें कि उमर्दा ब्लाक के ग्राम गूरा के लोग इन दिनों बिजली की समस्या से जूझ रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग बिल भी देते है इसके बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी बिल जमा करने के नाम पर हमने पैसा ले जाते है और बिल भी जमा नही करते है और न ही पैसों की रसीद हमको देते है। काफी दिनों से हम लोग इस समस्या से परेशान है। गांव के रहने वाले प्यारे लाल ने बताया कि यह लोग 500 रूपये जमा कराते है उसकी न तो रसीद देते है और जब तक दो तब तक यह लोग केबल तक काट देते है और हर महीने में जब यह फेस जोड़ते है तो सौ-सौ व पाॅच -पाॅंच सौ रूपया जमा करवाते है और न पर्ची देते है जब से गांव में यह लोग आये है तब से यही हाल है।
चन्द्रावती ने बताया कि टयूबवेल कनेक्षन करने के मैने एक लाख तीस हजार रूपये दिये थे ठेकेदार को लेकिन न तो अभी तक मेरा कनेक्शन हुआ और न ही पैसे वापस मिले। अशोक कुमार ने बताया कि चंदू नाम के एक व्यक्ति ने जो अपने आपको बिजली विभाग का कर्मचारी बताता है पूरे गांव से कनेक्शन जोड़ने के पैसे लेता है और इस बात की रसीद भी नही देता है। बबलू बाथम ने बताया कि दो महीने से मेरे खेत की समर का कनेक्शन काट दिया गया है, जिससे मेरी फसलें सूखी जा रही है और जिससे चाहें उससे संतू दुबे बसूली करते है और मनमानी करते हुए जिसका चाहें उसका तार काट देते है और किसी से हजार तो किसी से पाॅच सौ रूपये लेते है तब उसका तार जोड़ते है। मेरा कनेक्शन 2018 में हुआ था तब से वह लगातार अवैघ बसूली करते हुए हमसे रूपया बिल के नाम पर लेते रहे और हमसे भी कभी हजार कभी पाॅच सौ रूपये लेते रहे और इस बात की हमको रसीद भी नही दी और अब हमको एक लाख दस हजार बिल बता रहे है। हम रिक्सा चलाकर अपना भरण पोषण करते है। हमारी समस्या का समाधान न हुआ तो हम तेल डालकर आत्महत्या कर लेंगे। इस दौरान पुत्ती लाल, जगदीश, सुभाष, अशोक, प्यारेलाल, देवीचरन, दीपू शर्मा, रघुवीर, रामविलास, रामकुमार, राजेन्द्र, हवलदार, मुन्नू लाल।


पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज। दिल्ली से लखनऊ की तरह जा रही नेपाल भारत मैत्री बस सेवा की बस आधा सैकड़ा से अधिक सवारियां लेकर जा रही थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे थाना तालग्राम के मछिया गांव के पास शुक्रवार की देर रात हुआ। हीट होने कारण चालक ने बस खड़ी कर रेगुलेटर में पानी डाल रहा था। कुछ सवारियां बस से उतर कर नीचे खड़ी हो गई। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मारते हुए सवारियां को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई 4 यात्री घायल हुए हैं। जानकारी होने पर यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया,थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया पुलिस फोर्स साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया जहां दो लोगों को डाक्टरों पर ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दो की मौत हुई है चार लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस प्रयास कर रही है।



















पंकज कुमार श्रीवास्तव
Dec 20 2024, 17:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k