बैंड बाजा और बाराती की धुम पर लगा ब्रेक 16 जनवरी से शादी का होगा शुभ मुहूर्त शुरू
16 दिसंबर से खरमास हो गया है एक महीने के लिए बैड बाजा और बाराती पर ब्रेक लग गया है शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य इस दौरान नहीं होंगे। पंडित रामप्रवेश पांडेय ने बताया कि 14 जनवरी मंगलवार प्रतिपदा मकर संक्रांति खिचड़ी सूर्य उत्तरायण हो जाएंगे। सूर्य मकर राशि में प्रवेश होने के साथ ही खरमास समाप्त होगी और शिशिर ऋतु आरंभ हो जाएगा। खरमास में पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और भगवान विष्णु की आराधना का विशेष महत्व है। 2025 में 16 जनवरी से विवाह के शुभ मुहूर्त, 74 दिन शहनाई नये साल में बजेगी साल के शुरुआत में 2025 में 14 जनवरी को खरमास समाप्त होगा। 16 जनवरी से विवाह सहित अन्य सभी तरह के मंगल कार्य शुरू होंगे। मिथिला पंचाग के अनुसार जनवरी में 10 दिन फरवरी में 14 दिन, मार्च में 5 दिन, अप्रैल में 09 दिन, मई में 15 दिन, जून में 5 दिन है इसके बाद जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में विवाह के मुहूर्त नहीं है। 4 माह के लिए भगवान विष्णु शयन में चले जाते हैं। नवंबर 13 दिन और दिसंबर 2025 में मात्र तीन दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। नये साल 2025 में 74 दिन शहनाई बजेगी। जनेऊ का शुभ मुहूर्त जनेऊ का शुभ मुहूर्त फरवरी 2025 से आरंभ हो रहा है। फरवरी 03, 7 फरवरी, मार्च, 9, 10 मार्च, अप्रैल, 7, 8, मई में 2, 7, 8, 29, जून में 5 एवं 6 को शुभ मुहूर्त है। मुंडन का शुभ मुहूर्त मुंडन का शुभ मुहूर्त 31 जनवरी है। फरवरी में 3, 7, 10, 17 और मार्च में 6, 10 है। अप्रैल में 17, 30, मई में 8, 9, 28, जून में 5, 6, 26, 27, जुलाई में 2 और 4 शुभ मुहूर्त है।
Dec 20 2024, 09:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0