/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz प्रयागराज में महाकुंभ मेले में कोडरमा को 100× 300 फीट का मिला स्थान kk
प्रयागराज में महाकुंभ मेले में कोडरमा को 100× 300 फीट का मिला स्थान
महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने सत्यनारायण मंदिर में की बैठक श्रद्धालुओं से काफी संख्या में चलने की की अपील

झुमरी तिलैया के श्री सत्यनारायण मंदिर, खुदरा पट्टी में मंगलवार को एक बैठक महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित हुई.इस बैठक का उद्देश्य जनवरी और फरवरी में प्रयागराज में होने वाले भव्य महाकुंभ मेले में कोडरमा के हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी सुनिश्चित करना था। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ न केवल धर्म और आस्था का पर्व है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी है, जहां देश-विदेश से करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करते हैं।महराज जी ने बताया कि कोडरमा और झारखंडवासियों के लिए सरकार ने 100×300 फीट की जमीन आवंटित की है, जहां अस्थाई कमरे, शौचालय, हॉल और किचन का निर्माण किया जाएगा।महामंडलेश्वर ने बताया कि मेले के दौरान 40 दिनों तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 30 कमरों के साथ सत्संग हॉल, भागवत कथा, और रासलीला जैसे धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे। ध्वजाधारी धाम के मुख्य द्वार की तर्ज पर भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए इन व्यवस्थाओं को साकार करने हेतु उन्होंने तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की।बैठक के दौरान सत्यनारायण मंदिर कमेटी की ओर से राजेश कप्सिमे और राहुल कप्सिमे को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।बैठक में सभी ने एक स्वर में महाकुंभ मेले को भव्य और सफल बनाने का संकल्प लिया। इस आयोजन को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। कोडरमा के श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस आयोजन में भाग लेकर इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएंगे।मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक नारायण सिंह, मुन्ना भदानी, मनोज चंद्रवंशी, चंद्रशेखर जोशी, संजय बनर्जी, अजय वर्मा, पंडित नवल-किशोर पांडेय, अरविंद चौधरी, मनोज साव, प्रदीप सुमन, आलोक सिन्हा, विकास निरंजन, नवीन सिन्हा, संतोष कपसिमे, शंकर मोदी, सुभाष बर्णवाल, सचिन कपसिमे, नीतू कपसिमे, संगीता बैसखियार, शीतल बैसखियार, अपूर्व कुमार, विशाल भदानी, प्रभाकर झा, शंकर यादव, नवल पांडेय, रंजय वर्मा, चीकू सेठ, राकेश कपसिमे, प्रभात तर्वे और अमन कपसिमे आदि उपस्थित रहे।
प्रमंडल स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने उम्दा प्रदर्शन किया।
प्रमंडल स्तरीय युवा महोत्सव 2025 कार्यक्रम का सफल आयोजन झारखंड सरकार के पर्यटन, कला - संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग, रांची अंतर्गत खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय के तत्वावधान में नेहरु युवा केन्द्र संगठन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत हजारीबाग जिला स्थित संत कोलंबस कॉलेज में कोडरमा जिला खेल पदाधिकारी श्री कैलाश राम की देखरेख में प्रमंडल स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । जिसमें उतरी छोटा नागपुर प्रमंडल के विभिन्न जिले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से अनेकों प्रतिभागियों ने सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, एकल लोक गीत, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक विज्ञान मेला, एकल विज्ञान मेला में प्रतिभाग कर अपने ज्ञान ,कला, कौशल,क्षमता, तकनीकी एवं उर्जा से अपने क्षेत्र के एवं राष्ट्र के संस्कृति को जीवंत बनाए रखने का संदेश देते हुए अपने संस्था एवं जिला सहित प्रमंडल को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ हजारीबाग जिला के उप विकास आयुक्त, इस्तियाक अहमद, कोडरमा जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ॰ जॉनी रुफिना तिर्की, नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला युवा अधिकारी रुद्र शेखर, दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में कोडरमा जिले के ग्रिजली कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के बी. एड. सत्र 2023- 25 के प्रशिक्षु निरंजन कुमार ने कविता लेखन में प्रथम एवं बी.एड. सत्र 2024- 26 के प्रशिक्षु रोहित कुमार रौशन एवं समूह ने सामूहिक विज्ञान मेला में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया । प्रमंडल स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी 22 एवं 23 दिसंबर को रांची में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग लेंगे । *इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन मनीष कपसीमे, सचिव अविनाश कुमार सेठ, उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी, मुख्य परिचालन पदाधिकारी तनिष्क सेठ, प्राचार्य डॉ मृदुला भगत, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा, डी.एल.एड. विभागाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, समन्वयक खुशबू कुमारी सिन्हा सहित सभी सहायक प्राध्यापक एवं महाविद्यालय सदस्यों ने महाविद्यालय के उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रशिक्षुओं को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु कामना किए।*
पांच दिनों से लापता युवक का शव कुएं से बरामद
जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के नईटांड़ से सोमवार को एक युवक का शव कुएं से बरामद किया गया है. मृत युवक की पहचान मुन्ना साव के रूप में की गई है. वह पिछले 5 दिनों से लापता था. जानकारी के अनुसार सबसे पहले शव को मृतक की चाची ने देखा था. घर से लगभग 500 फिट के दूरी पर स्थित कुएं में चाची ने भतीजे का शव देखकर घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.स्थानीय लोगों ने ही शव को कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इधर, सूचना मिलने के बाद जयनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया.इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.परिजनों के अनुसार मुन्ना साव 11 दिसंबर 2024 से लापता था. इसे लेकर मुन्ना की मां चमेली देवी ने 11 दिसंबर को ही जयनगर थाना में अपने पुत्र मुन्ना साव की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था.वहीं घटना को लेकर जयनगर थाना प्रभारी बबलू सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह खुदकुशी का मामला प्रतीत होता है. लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.

नगर परिषद की कार्रवाई: अवैध दुकानदारों और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कदम
नगर परिषद की टीम ने शहर में अवैध रूप से तिलकुट की दुकानें लगाने वाले दुकानदारों और स्टेशन मार्ग पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की। यह कार्रवाई शहर के विकास और सड़क मार्ग की सुगमता को बनाए रखने के लिए की गई है। टीम ने मौके पर पहुंचकर उन दुकानदारों को चेतावनी दी, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए सड़क पर अपने सामान रखकर यातायात में बाधा डाली थी। अवैध अतिक्रमण के कारण लोगों को आवाजाही में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था, जिसे ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने यह निर्णय लिया।इस कार्रवाई के दौरान, टीम ने जुर्माना भी लगाया और कुल मिलाकर 26,350 रुपये (छब्बीस हजार तीन सौ पचास) वसूल किए। नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि शहर की सड़कों को सुरक्षित और सुगम बनाया जा सके। इस प्रकार की सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि नगर परिषद शहर में सुव्यवस्थित विकास के प्रति गंभीर है और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।
कोडरमा में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समाज की नई शाखा का शुभारंभ गौशाला में चारा और गुड़ वितरण के साथ किया पहला सामाजिक कार्य
झुमरी तिलैया अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समाज की नई शाखा का शुभारंभ गौशाला में चारा और गुड़ वितरण के साथ किया गया। यह कार्यक्रम अध्यक्ष उषा शर्मा, कोषाध्यक्ष उमा बजाज और सचिव पायल पंकज जोशी के नेतृत्व संपन्न हुआ।समाज की अन्य सक्रिय सदस्य पूनम सहल, आशा बजाज और कविता पिलानिया ने भी कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गौ सेवा के माध्यम से समाज में सेवा और परोपकार की भावना को बढ़ावा देना था।शाखा की अध्यक्ष उषा शर्मा ने बताया कि यह समाज सामाजिक और मानव कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, यह शाखा सेवा और सहयोग की भावना से प्रेरित है। हमारा उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।सचिव पायल पंकज जोशी ने इस मौके पर कहा कि गौशाला में चारा और गुड़ का वितरण इस शाखा की पहली पहल है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्य नियमित रूप से किए जाएंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों ने मिलकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। उपस्थित सभी सदस्यों ने समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और इस प्रकार के कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।
चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल में हुआ विशेष कार्यक्रम, संस्कार और जीवन कौशल पर जोर टाइम मैनेजमेंट, संस्कार और स्वास्थ्य पर बच्चों को दी गई प्रेरणा
झुमरी तिलैया मरकच्चो के चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल मे सोमवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति, संस्कार, और जीवन कौशल के महत्व को समझाना था। कार्यक्रम का संचालन देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से इंटर्नशिप के लिए आई छात्राओं जानवी पांडे, अंजलि पटेल, राधिका त्रिपाठी और सुमन पांडे ने किया। कार्यक्रम में बच्चों को टाइम मैनेजमेंट के महत्व को समझाया गया और यह सिखाया गया कि समय का सदुपयोग कैसे करें। छात्राओं ने सुबह खाली पेट पानी पीने के स्वास्थ्य लाभ भी साझा किए।कार्यक्रम में संस्कारों पर विशेष जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि आजकल समाज में बड़े पदों पर आसीन लोग संस्कारों के अभाव के कारण गलत कार्यों में लिप्त हो जाते हैं। भ्रष्टाचार और अनैतिकता जैसी समस्याओं का प्रमुख कारण भी यही है। बच्चों को अपने जीवन में नैतिक मूल्यों और संस्कारों को अपनाने की प्रेरणा दी गई।कार्यक्रम में बच्चों को मोबाइल और सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताने के बजाय अपनी वास्तविक जिंदगी को एंजॉय करने की प्रेरणा दी गई। वक्ताओं ने बच्चों को सिखाया कि रचनात्मक और सकारात्मक आदतें अपनाकर वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में कोडरमा का नाम रोशन इस अवसर पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला समन्वयक ने बताया कि इस वर्ष कोडरमा जिले के दो छात्रों ने राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उमा भारती उच्च विद्यालय, जेरुवाडीह, डोमचांच की सोनाली नमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ललन कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय योगीडीह मरकच्चो द्वितीय स्थान पप्राप्त किया.शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा इन छात्रों को 26 दिसंबर को टाटानगर में झारखंड के मेधावी बच्चों के साथ सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि से कोडरमा जिले का नाम गौरवान्वित हुआ है।
आकाश योग केन्द्र के प्रशिक्षु दीपक कुमार ने सीनियर योग प्रतियोगिता मे जीता स्वर्ण पदक
पांचवी सीनियर राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में आकाश योग केन्द्र के प्रशिक्षु दीपक कुमार यादव ने सीनियर ट्रेडिशनल योगासन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया यह प्रतियोगिता योगासन भारत द्वारा तुमकुरु, कर्नाटक में 12 से 15 दिसंबर को आयोजित किया गया था। दीपक गाँव कोल्हुआ कला के निवासी है। उनके पिता किसान है। एवं माता गृहणी है। दीपक ने लगातार 05 वर्षो तक आकाश योग केन्द्र के हॉस्टल मे रह कर योग का प्रशिक्षण लिया। वर्तमान में दीपक कुमार यादव पतंजलि यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। दीपक को विजय होने पर योग प्रशिक्षक आकाश कुमार सेठ, ईशा कुमारी, मनोज यादव उनके पिता महादेव यादव, माता देवांती देवी बड़े भैया ब्राम्हमदेव यादव, रामप्रवेश यादव, ने बधाई दिया।
मानपुर से प्रधानघंटा तक मल्टी ट्रेडिंग का काम होगा शुरू
धनबाद रेल मंडल के मानपुर से प्रधानखटा गझंडी कोडरमा के रास्ते 154 किमी मल्टी ट्रेडिंग का काम शुरू होगा। इसके बाद इस रेलखंड खासकर झारखण्ड के कोडरमा गिरिडीह धनबाद जिले से होकर गुजरने वाली लुधियाना से दानकुनी तक रेल पटरी बिछने का कार्य शुरू होगा। रेलवे डीएफसीसी के तहत दो अलग लाईन बिछाने का कार्य कर रही है। इससे इन दोनों ट्रेको माल ढुलाई के लिए अलग लाइन होने से ईजाफा होगा। साथ ही सवारी गाडी एवं एक्सप्रेस ट्रेन की गतिसीमा 130 किमी के वजह 160 किमी प्रतिघंटा नई दिल्ली हावडा तक हो जायेगी। कोडरमा रेलवे स्टेशन में इस योजना को देखते हुए अगले 45 वर्ष को ध्यान में रखते हुए नये स्टेशन भवन का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है और मार्च अप्रेैल 2025 में उम्मीद लेकर आ रहा है। कोडरमा रेलवे स्टेशन पर बना 118 वर्ष पुराना सीढ़ी को तोडने का कार्य ट्रेक बिछाने के वजह से किया गया है। वहीं 1 प्लेटफार्म पर बने तीन मंजिला ईमारत को भी तोडने का टेंडर हो चुका है भारतीय रेल में धनबाद रेल मंडल ने माल ढुलाई मेें पहला स्थान हासिल किया धनबाद रेल मंडल माल ढुलाई के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है झारखण्ड के कोयला खददानों से देश के विभिन्न राज्यों में कोयला एवं अन्य साम्र्रागियों को पहुॅचाने मंे महती भूमिका निभा रहा है। इधर धनबाद रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक सह पीआरओ अमरेश कुमार ने बताया कि कोडरमा के रास्ते हजारीबाग टाउन के निकट बानादाह साईडिंग से लगभग 13 से 15 रैक प्रतिदिन कोयला की आपूर्ति हो रही है और रेलवे को एक नया साईडिंग मिला है। उन्होनें बताया कि धनबाद रेल मंडल ने 2024 -25 के अप्रैल से नवम्बर माह तक में माल ढुलाई में पहला स्थान हासिल किया है। रेल मंडल एमटी धनबाद - 125.95 बिलासपुर - 122.06 खुर्दारोड - 104.83 चकधरपुर - 101.82 यात्रियों के आमदनी से होई बढोतरी धनबाद रेल मंडल में 2023-24 में 171.88 लाभ यात्रियों ने सफर किया इसमें रेलवे को 302.24 करोड का राजस्व मिला। सीनियर डीसीएम ने बताया कि 2024-25 के चालु वितीय वर्ष के अप्रैल से नवम्बर माह तक 184.99 लाख यात्रियों ने सफर किया जिससे 329.54 करोड रूपये का राजस्व मिला है। ऐटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल का कार्य युद्ध स्तर पर धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत घाट सेक्सन कोडरमा गया रेलखंड में ऐटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल का कार्य पहाडपुर गुरपा सेक्सन 24.18 किमी में काम पूर्ण कर लिया गया है। वहीं गझंडी एवं अन्य स्टेशनों पर कार्य किया जायेगा ताकि रेलवे के सिस्टम में एक नया आयाम मिलेगां और परिचालन के क्षेत्र में गतिसीमा का विकास भी होगा।
सामाजिक न्याय के छुटे योद्धाओं को राजद से जोड़ने को लेकर जारी रहेगा संघर्ष-सुभाष प्रसाद यादव

राजद प्रधान कार्यालय में चुनाव परिणाम को लेकर 171 बूथों का समीक्षा बैठक संपन्न

74 नगर परिषद,23 नगर पंचायत,74 कोडरमा प्रखण्ड के बूथों पर राजद को मिले वोटों की हुई समीक्षा


विधानसभा चुनाव परिणाम आने के पश्चात राजद प्रधान कार्यालय,विशुनपुर, आश्रम रोड में पार्टी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सह जिप चेयरमैन रामधन यादव ने की। समीक्षा बैठक में राजद के प्रत्याशी रहे सुभाष प्रसाद यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे। समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए सुभाष प्रसाद यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय के योद्धाओं को संगठित करने का कार्य जारी रहेगा।चुनाव परिणाम राजद के अनुकूल नही आया, लेकिन राजद कार्यकर्ताओ को निराश होने की जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि राजद कोडरमा में सामाजिक न्याय के विचारधारा को मानने वाले छुटे योद्धाओं को जोड़ने के संघर्ष करेगी। उन्होंने राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने और सीएम हेमन्त सोरेन को दुबारा सत्ता संभालने पर शुभकामनाएं दी गयी।उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य राजद करेगी। राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि इंडिया गठबन्धन की सरकार एससी-एसटी, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों की हितों की रक्षा करेगी।राज्य सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं समेत कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए राजद शिद्दत से कार्य करेगी।समीक्षा बैठक में नगर परिषद झुमरी तिलैया के 74 बूथ,नगर पंचायत के 23 बूथ और कोडरमा प्रखण्ड के 74 बूथों की बूथवार समीक्षा की गई। इन तीनो क्षेत्रो के 171 बूथों पर राजद को प्राप्त मत और कमियों को लेकर जुझारू कार्यकर्ता ने आंकलन कर अपनी अपनी रिपोर्ट पेश की।साथ ही भविष्य में बेहतर परिणाम के लिए कार्य करने का संकल्प दोहराया। मौके पर डॉ जावेद अख़्तर,महेश यादव,सरफराज नवाज़ खान,दीपक यादव,मो मोजहिर, मन्नान खान,अमरजीत कौर,बिनोद यादव, विजय यादव, शंकर दयाल यादव, घनश्याम तुरी,डालो पासवान,अरुण पासवान, संजय दास,रामबचन यादव,मंटू यादव,सुरेश कुमार, टुकलाल यादव,कन्हाई यादव, टुकलाल यादव, कुलदीप यादव, बिनोद यादव, विक्रम यादव,जैकी यादव समेत कई लोग मौजूद थे।
जिले में सोने चांदी की चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफास, पिस्टल, देशी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद
कोडरमा जिले के जयनगर, डोमचांच व चंदवारा थाना में विगत दिनों लगातार हो रहे चोरी की घटना का पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है। जिले के इन तीनों थाना क्षेत्र में लगातार चोरी के कई मामले प्रकाश में आ रहे थे। जिसको लेकर जयनगर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस कप्तान अनुदीप सिंह ने पुलिस उपाधीक्षक रतिभान सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठन कर एन्टी क्राइम चेकिंग दल, तकनीकी साक्ष्य एकत्र दल व पुलिस के अन्य दल के साथ अभियान चलाया गया। जिसमें चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व उनके पास से दो पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, चोरी किए गए लगभग 50 ग्राम पिघला सोना, 9 सौ ग्राम पिघला हुआ चांदी व घटना में प्रयुक्त किए गए मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने गिरोह का खोला भेद गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि ये 8-10 की संख्या में रहते हैं तथा पहले जेवर दुकानों की रेकी करते हैं। तत्पश्चात इनके द्वारा लक्षित दुकानों से चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। इसके बाद चोरी किए गए जेवरों को विभिन्न दुकानों में बेच दिया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में कई मामले हैं दर्ज मामले का उद्भेदन करते हुए एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास रहा है। जिसमें झारखण्ड के विभिन्न थानों में 3 व बिहार के अलग-अलग थानों में भी एक दर्जन मामले दर्ज हैं। इनलोगों को किया गया गिरफ्तार इस मामले में जयनगर थाना क्षेत्र के ककरचोली निवासी दौलत साव, पिता-अंगद साव, कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई निवासी अनुज साव, पिता- स्व. महेश साव व कोडरमा थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र वर्मा, पिता- कपिलदेव प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। मामले में लिप्त अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी होगी जल्द:- एसपी कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में कुछ अंतरराज्यीय गिरोह भी लिप्त हैं। जिसको लेकर छापेमारी जारी है, जल्द ही उन सबों को भी गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा जाएगा।