सोलर सिस्टम से चलने वाली बिहार की पहली राइस मिल का मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन
*![]()
* पटना : जिले के दनियावा सिगरियावां में पहली बार सोलर सिस्टम से चलने वाली बिहार की पहली राइस मिल का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया। सत्यदेव एग्रो राइस मिल दनियावां, पटना के सिगरियावां, शाहजहांपुर में शुरु हुआ है। आनंद फैमिली के सत्यदेव एग्रो राइस मिल के भव्य उद्घाटन और इसके प्रीमियम ब्रांड, सत्य शांति चावल के लॉन्च का शुभारंभ ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के साथ नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार भी मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि राइस मिल के खुलने से जहा रोजगार के अवसर स्थानीय लोगो को मिलेंगे वही किसानो को भी अपने नजदीक हि धान से चावल मिल सकेगा। वही राइस मिल के ऑनर ने बताया की सौर ऊर्जा से चलने के कारण प्रदूषण भी नही होगा जिससे वातावरण को कोई नुकसान नही होगा।

						
  
  
पटना : सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक के निर्देश पर तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एकीकृत चेकपोस्ट एवं निवारण केद्र रक्सौल के अधिकारियों ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल रेलवे स्टेशन से विदेशी मूल के इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को जब्त किया। इसका अनुमानित मूल्य करीब तीन करोड़ है।
  
  
  
  
  
 पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपने संबोधन में 11 संकल्पों की चर्चा तो की ,लेकिन उसमें कहीं भी जनता और जनता के हितों की बात नहीं की गई। सिर्फ खोखले 11 संकल्पों को दोहराया गया, देश के अंदर गंगा -जमुना संस्कृति को मजबूती करने की बात नहीं की। और ना ही उनके भाषण में भ्रष्टाचार पर लड़ने का संकल्प दिखा । अगर भ्रष्टाचार पर लड़ने का संकल्प होता तो अडानी के मुद्दे पर पार्लियामेंट में बहस की जाती जो नहीं हो रही है। नोटबंदी के समय कहा था कि इससे भ्रष्टाचार समाप्त होगा और माफिया पर अंकुश लगेगा। अगर नहीं हुआ तो झोला उठाकर चल देंगे लेकिन प्रधानमंत्री जी ना तो भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा और ना ही माफिया को रोका जा सका। स्पष्ट रूप से जुमलेबाजी की बात जो नरेंद्र मोदी जी ने किया उसके संबंध में भी प्रधानमंत्री जी ने नहीं बताया की हर के खाते में 15 लाख देने की बातें और हर साल नौजवानों को दो करोड़ नौकरी और रोजगार देने की बातें किसने की थी।और किसने कहा था कि यह जुमलेबाजी चुनाव के लिये थी।अगर सच और सच्चाई इनके संकल्पों में होता तो देश में नौकरी और रोजगार के साथ-साथ देश के गंगा- जमुना संस्कृति पर भी बात प्रधानमंत्री जी अपने संबोधन में बातें किए होते। उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता जो देश की खूबसूरती रही है उसे पर भी प्रधानमंत्री जी ने अपने भाषण में तुषारापात किया। पटना से मनीष प्रसाद
 
  
 
  
Dec 16 2024, 13:53
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0.4k