/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का तीसरा दिन, kk
श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का तीसरा दिन,

नरसिंह भगवान का हुआ प्राकट्य और 52 गज का दामन उत्सव मनाया गय


झुमरी तिलैया शहर के देवी मंडप, बंगाली मोहल्ला में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन भगवान नरसिंह भगवान के प्राकट्य और हिरण्यकश्यप वध की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया गया।इस अवसर पर भगवान की भव्य झांकी प्रस्तुत की गई, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।कथा का आयोजन देवी मंडप यज्ञ समिति द्वारा किया जा रहा है। यह यज्ञ भव्य कलश यात्रा से शुरू हुआ था, जिसमें 251 महिलाओं और कन्याओं ने पारंपरिक वेशभूषा में नगर भ्रमण किया था।तीसरे दिन की कथा में प्रवचनकर्ता स्वामी ओमनारायणाचार्य ने नरसिंह भगवान के जन्म की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि कैसे भगवान नरसिंह ने हिरण्यकश्यप का वध कर भक्त प्रह्लाद की रक्षा की और यह सिद्ध किया कि भगवान कण-कण में व्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि यह कथा हमें अहंकार त्यागने और भगवान की शरण में जाने का संदेश देती है। स्वामी जी ने यह भी बताया कि ध्रुव जी को भगवान ने अचल स्थान प्रदान किया, जो आज भी उत्तर दिशा में स्थित है, जबकि अन्य ग्रह-नक्षत्र घूमते रहते हैं।भगवान नरसिंह की कथा के दौरान 52 गज के दामन उत्सव का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। भगवान की झांकी को बड़े ही सुंदर तरीके से सजाया गया, जो भक्तों के लिए श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रही थी। पूरे कार्यक्रम में भक्ति गीतों और जयघोष से वातावरण गूंज उठा। धार्मिक आयोजन में अनुशासन और समर्पण की सराहना स्वामी ओमनारायणाचार्य ने झुमरी तिलैया नगर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के लोग अनुशासनप्रिय और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस शहर के लोग सरल हृदय के हैं और महिलाओं का शांतिपूर्ण मंडली में कथा सुनना अद्भुत है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर चिंता व्यक्त स्वामी जी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह समस्या नई नहीं है, बल्कि हजारों वर्षों से चला आ रहा दमन का परिणाम है। उन्होंने कट्टरपंथियों को इसका जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह एक गंभीर समस्या है, जिसका समाधान निकट भविष्य में होता नहीं दिख रहा है।आयोजकों ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जा रही है। कथा के बाद श्रद्धालुओं के बीच भोग-प्रसाद का वितरण होता है। सात दिवसीय यज्ञ का समापन 10 दिसंबर को पूर्णाहुति और महाप्रसाद वितरण के साथ होगा.यज्ञ समिति ने सभी धर्मप्रेमी नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीमद्भागवत कथा और भगवान के दामन उत्सव का लाभ उठाएं और अपने जीवन को पवित्र करें। आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों के सहयोग की सराहना की।
एडीआरएम के निरीक्षण मे यात्री सुविधाओं में सुधार पर जोर

कैशलेस व्यवस्था के तहत यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराना रेलवे की प्राथमिकता, कर कोड का उपयोग करने की की गई अपील


कोडरमा रेलवे स्टेशन पर एडीआरएम (अपर मंडल रेल प्रबंधक) विनीत कुमार और अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान यात्री सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की गई। टिकट और अन्य सेवाओं के लिए क्यु आर कोड के उपयोग को बढ़ाने पर जोर दिया गया, क्योंकि फिलहाल यात्रियों में इसकी जागरूकता कम है। अधिकारियों ने बताया कि पीआरएस (पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम) और यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम) काउंटर पर QR कोड उपलब्ध हैं, लेकिन यात्रियों को इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। शौचालय और पार्किंग की दरों का स्पष्ट उल्लेख जरूरी निरीक्षण के दौरान "पे एंड यूज" शौचालय और पार्किंग के लिए पिछले बार के निरिक्षण मे दीवारों पर दरें नहीं लिखी पाईं गईं थी जो इस बार पाया गया । इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और भ्रम की स्थिति से बचा जा सकेगा। गोड्डा से दिल्ली के अलावा अन्य ट्रेनों को भी रुकने का सुझाव गोड्डा से दिल्ली के अलावा अन्य ट्रेनों के लिए भी कोडरमा स्टेशन पर पांच मिनट का ठहराव सुनिश्चित करने का सुझाव दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि इससे पार्सल माले के परिवहन में वृद्धि होगी और रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा। उन्होंने जानकारी दी कि पार्सल से राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना हो चुका है, जो इस दिशा में एक सकारात्मक संकेत है। नए टेंडर और पानी की व्यवस्था में सुधार प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बंद पड़े खाने-पीने के चार स्टॉलों के लिए नया टेंडर जल्द जारी होगा। डीवीसी (दामोदर वैली कॉरपोरेशन) से पाइपलाइन के माध्यम से स्टेशन पर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। प्लेटफॉर्म पर अब पर्याप्त पानी उपलब्ध है और जल्द ही रेलवे कॉलोनी में भी पानी की आपूर्ति शुरू होगी। स्टेशन पर 50-50 हजार गैलन की दो बड़ी पानी की टंकियां बनाई गई हैं। नई तीन मंजिला इमारत अप्रैल 2025 तक होगी तैयार अधिकारियों ने बताया कि कोडरमा स्टेशन पर बन रही नई तीन मंजिला इमारत को 31 मार्च 2025 तक हैंडओवर किया जाएगा। अप्रैल या मई 2025 तक इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी।निरीक्षण के दौरान मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार, संरक्षा अधिकारी दीपक कुमार, सहायक मण्डल अभियंता उमाकांत प्रजापति, मंडल सिग्नल अभियंता सतीश कुमार, स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार, सीटीआई बच्चा सिंह, यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सुमन,स्वच्छता निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने स्टेशन की स्वच्छता और यात्री सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म की सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

दुष्कर्म की घटना के खिलाफ सेविका सहायिकाओं का विरोध प्रदर्शन आजकोडरमा - कोडरमा ध्वजाधारी पहाड़ के पिछे रोजाना की तरह आंगनबाड़ी कार्य से लौट रही डूमरियाटांड़ आंगनबाड़ी सेविका के साथ दिनदहाड़े जंगल की तरफ ले जाकर दुष्कर्म करने की घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए अपराधी को कठोर से कठोर सजा देने की मांग सीटू ने किया है. सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान और जिला सचिव रमेश प्रजापति ने कहा कि जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर की दूरी पर जब सरकारी सेवा देने वाली कामकाजी महिला के साथ बलात्कार हो जाता है, तो यह प्रशासन पर सवाल उठता है कि अपराधियों में कानून का डर नहीं है. पीड़ित आंगनबाड़ी सेविका शाम के 5 बजे ही कोडरमा थाना में अपने साथ हुए दुष्कर्म और मारपीट की घटना का आवेदन देती है. दोषी अपराधी की गिरफ्तारी भी घटना के दिन गुरूवार के रात्री में हो गई है. लेकिन इस तरह की विभत्स घटना की त्वरित मेडिकल जांच के लिए अस्पताल न भेजकर दूसरे दिन का इंतजार करना, पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा करता है. वहीं दूसरी तरफ आंगनबाड़ी यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने इस शर्मनाक घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी को फांसी देनी की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में और महिला सुरक्षा की मांग पर शनिवार को समाहरणालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
सीएच. स्कूल मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, कुल 36 टीमों ने दिखाया अपना दम खम
  कोडरमा जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित 10वीं कोडरमा जिला अंतर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता 6 दिसंबर प्रातः 9 बजे से सी एच स्कूल मैदान में शुरू हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 36 टीमों ने भाग लिया, जिसमें अंडर 14 बालक एवं बालिका टीम एवं अंडर 17 बालक एवं बालिका टीम शामिल हैं। इस प्रतियोगिता के चेयरमैन अधिवक्ता जय गोपाल शर्मा समेत कोडरमा जिला कबड्डी संघ के सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, अध्यक्ष श्री संदीप कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की इस प्रतियोगिता को हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी आकर्षक एवं भव्य रूप से आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए तकनीकी अधिकारियों समेत सीनियर खिलाड़ी निर्णायक के भूमिका निभा रहे हैं। एवं सभी प्रतिभागियों के लिए उत्तम व्यवस्थाएं की गई। इस प्रतियोगिता का सुभारंभ हेतु कोडरमा की लोकप्रिय विधाइका श्रीमती नीरा यादव जी प्रतियोगिता में शिरकत की, एवं सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। मौके पर मंच पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल निर्देशिका संगीता शर्मा, निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन, नवीन जैन, जीप सदस्य लक्ष्मण यादव, कोडरमा जिला कबड्डी संघ के संरक्षक एवं सेक्रेड हार्ट स्कूल के निर्देशक प्रमोद कुमार, सुनील जैन, उपाध्यक्ष तौफिक हुसैन, विकाश कुमार, सह सचिव विजय साहू, टेक्निकल अधिकारी, कुंदन कुमार राणा, सुनील कुमार साव, अमित राणा, राजू रंजन सिन्हा समेत अन्य कई सदस्य मौजूद थें। संघ द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पौधा दे कर एवं सॉल ओढ़ा कर किया गया एवं प्रतियोगिता का प्रतीक चिन्ह दिया गया।
झुमरीतिलैया में अतिक्रमण हटाओ अभियान
8 लोगों पर 19,600 का जुर्माना कोडरमा: जिला उपाधीक्षक कोडरमा, जिला परिवहन पदाधिकारी कोडरमा, व नगर प्रशासक झुमरीतिलैया के द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।जिसमे बायपास रोड सर्विस लेन के दोनों ओर मोटर गैराज संस्थानों, व नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान किया गया एवं कई दुकानों/संस्थानों के द्वारा जो शहर में अवैध रूप से अतिक्रमण किये हुए थे उनके सामग्रियों को जब्त कर कारवाई की गई।18 लोगों पर कुल- 19600 का जुर्माना अधिरोपित किया।मौके पर जिला उपाधीक्षक कोडरमा, जिला परिवहन पदाधिकारी कोडरमा, झुमरी तिलैया नगर परिषद से नगर प्रशासक अंकित गुप्ता,नगर प्रबन्धक रणधीर कुमार वर्मा, सफाई इंस्पेक्टर राजू राम, JE प्रदीप कुमार शर्मा, मिल्टन टण्डन,पर्यवेक्षक बलराम कुशवाहा, दुलारचंद यादव,मुकेश राणा, उमेश कुमार व सम्बन्धित विभाग के कई कर्मी मौजूद थे।
आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म
  कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरियाटांड़ जंगल में एक आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म होने के मामला सामने आया है। पीड़िता के द्वारा कोडरमा थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र से छुट्टी होने के बाद अपने घर वापस जाने क्रम में पहले से घात लगाए डूमरियाटांड़ निवासी संदीप सिंह उसे पकड़कर झाड़ियों में ले गया और दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने पीड़िता का मंगलसूत्र , मोबाइल और आंगनबाड़ी का रजिस्टर छीनते हुए घटना की जानकारी किसी बताने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। वहीं इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचित के बाद बाद कोडरमा थाना पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस हरकत में आ गयी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टिम गठित कर खोजबीन शुरू कर दिया गया, फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है।
एक खपरैल मकान मे छापेमारी कर तीन वाहन से 588 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त
कोडरमा पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को बरामद करने में सफलता हासिल किया है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत डगरनवां पंचायत के पिछड़ी गाव स्थित एक खपरैल मकान मे छापेमारी कर तीन वाहन से 588 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त करते हुए इसमे संलिप्त 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।वही अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जप्त शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपए आंकी गई है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने नवलशाही थाना मे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया की गुप्त सूचना के बाद स्पेशल टीम ने जांच अभियान चलाकर पहले एक वाहन से 96 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया, जिसके निशानदेही पर पिछड़ी गाव स्थित एक खपरैल मकान मे छुपा कर रखें भारी मात्रा मे शराब को जप्त करते हुए अन्य अभियुक्तो को भी गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों के द्वारा सभी शराब को हरियाणा से लाकर एक झोपड़ी नुमा घर में रखा गया था। जिसके बाद सभी शराब को बिहार के वैशाली मे खपाने की तैयारी चल रही थी। अनुदीप सिंह ( पुलिस अधीक्षक)
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों के खिलाफ 5 को होगा धरना, डिजिटल माध्यम से प्रचार तेज
सर्व सनातन समाज ने लोगों से धरने में भाग लेने की अपील की झुमरी तिलैया बांग्लादेश में हिंदुओं, सिखों और बौद्ध धर्मावलंबियों पर हो रहे हमलों और मंदिरों को तोड़ने की घटनाओं के विरोध में सर्व सनातन समाज, झारखंड की ओर से 5 दिसंबर, गुरुवार को कोडरमा समाहरणालय परिसर में धरना और आक्रोश मार्च आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सदस्यों ने डिजिटल माध्यम से प्रचार तेज कर दिया है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्टर और संदेश साझा कर लोगों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की जा रही है। प्रचार अभियान के तहत व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप्स के माध्यम से लोगों को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.आयोजकों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस धरना प्रदर्शन में शामिल होकर मानवता और धार्मिक सहिष्णुता के समर्थन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
आरपीवाई बीएड कॉलेज में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन
रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बुधवार को सहायक प्राध्यापक विनोद यादव के देख-रेख में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने विभिन्न प्रकार के घर मे उपयोग किये गए वेस्ट मैटेरियल का उपयोग कर आकर्षक चीजें बनाई। निर्णायक के रूप में सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार व राजेश पांडेय थे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को मैडल देकर सम्मानित किया गया जबकि दो अन्य को संतावना पुरष्कार से सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले में प्रिंस कुमार, द्वितीय मो.अल्ताफ व तृतीय मुस्कान कुमारी रही, जबकि संतावना पुराष्कार वालों में प्रिया रानी और अनुष्का कुमारी रही। मौके पर रविभूषण सिंह, सैयद खुर्शीद अली, अनिल कुमार, जयन्ती कुमारी, खामा रानी सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी सुजीत कुमार, श्रवण कुमार, शाहिद खान, गौरव कुमार, सेंटू कुमार, कुंदन कुमार, चंदन कुमार सहित सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुगण नेहा रानी, गुलाम हंजला, पूजा रानी, स्मृति कुमारी, सोनम कुमारी, मुन्ना यादव, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक
झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार,
कोडरमा के तत्वावधान में आगामी 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी ने की । प्रधान जिला जज ने उपस्थित अधिकारियों से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन की दिशा में आवश्यक पहल करने की अपील की । उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर मामलों के निष्पादन से विभाग को राजस्व की वसूली करने में सहायता होती है वहीं दूसरी ओर न्यायालय से मुकदमों का बोझ कम होता है । उन्होंने विभागों के अधिकारियों से अपने स्तर से भी पक्षकारों को सूचित करने तथा उनको अपने मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराने के प्रति जागरुक करने की भी अपील की । साथ ही साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने स्तर से पक्षकारों को नोटिस करें ताकि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जा सके । प्रधान जिला जज ने सभी विभागों के अधिकारियो को पक्षकारों की सूची उपलब्ध कराने की अपील की ताकि न्यायालय द्वारा भी अपने स्तर से उन्हें अपने मामले के निष्पादन के लिए सूचित किया जा सके । मौंके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, रेंज फोरेस्ट ऑफिसर रविन्द्र कुमार एवं सामाजिक सुरक्षा वानिकी नवीन कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक हिमांशु रंजन, उत्पाद अवर निरीक्षक शिव सागर महतो, सहायक विद्युत् अभियंता संदीप कुमार, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह सहित अन्य कई मौजूद थे ।