मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अपील, मतदान केंद्र के भीतर नहीं ले जाएं मोबाइल, तस्वीर खींचना या रिकार्डिंग करना है अपराध|
Ranchi | Date: 11-05-2024
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि मतदान को लेकर आम लोगों में तरह-तरह की उत्सुकता रहती है। उनकी उत्सुकता का निराकरण वोटर टर्नआउट ऐप करेगा। ऐप पर जारी डेटा से लोगों को किसी तरह का कोई संदेह नहीं रहेगा, क्योंकि यह पारदर्शी है।
![]()
Nov 30 2024, 19:36