/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz बलिया:शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज में हुई नैट की परीक्षा, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण sksingh988962
बलिया:शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज में हुई नैट की परीक्षा, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण
संजीव सिंह बलिया।शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालयों में शुक्रवार को निपुण एसेसमेंट की परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिसमें लगभग प्रत्येक विद्यालयों से शत प्रतिशत छात्र/छात्राए उपस्थित रहे। रुचिकर माहौल के परीक्षा देते हुए परिषदीय के बच्चें काफ़ी उत्साहित दिखे। साथ ही शिक्षक/शिक्षिकाए परीक्षा पूर्ण होने के पश्चात परख ऐप से मूल्यांकन में ब्यस्त दिखे। खण्ड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज आशुतोष मिश्र ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। तथा शिक्षको को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बलिया : 1982 परीक्षा केंद्रों पर हुई नैट की परीक्षा, 90% परीक्षार्थी हुए शामिल
संजीव  सिंह बलिया।बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक वि‌द्यालयों तथा कम्पोजिट वि‌द्यालयों में शुक्रवार को नैट (निपुण एसेसमेंट टेंट) परीक्षा शुक्रवार को शुरू हुई। इसमें कक्षा एक से तीन तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। 1982 केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा में 124863 के सापेक्ष 90 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा को सुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बीएसए मनीष कुमार सिंह के अलावा तमाम अधिकारी चक्रमण करते रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से बच्चों ने कितना सीख लिया है, उसका आंकलन किया जा रहा है। कहा कि प्रदेश स्तर पर दिए गए निर्देश के क्रम में ओएमआर शीट व प्रश्नपत्र आधारित कक्षा एक से तीन के बच्चों की परीक्षा सुचिता के साथ कराई गई। शनिवार को कक्षा चार से आठ तक के बच्चों की परीक्षा के लिए ओएमआर शीट व प्रश्नपत्र विद्यालयों में भेज दिया गया है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए ब्लॉक व जनपद स्तर पर व्यवस्था की गई थी। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से तीन के बच्चों को सीखने का आंकलन प्रश्नपत्र के आधार पर प्रश्न पूछकर ओएमआर शीट पर शिक्षकों की ओर से काली पेन से गोले को काला किया गया। बताया कि कक्षा चार से आठ तक के बच्चों को पेपर व ओएमआर शीट दी जाएगी। ओएमआर शीट पर बच्चे खुद अपने उत्तर अंकित करेंगे। परीक्षा के बाद प्रश्नपत्र बच्चों को दे दिया जाएगा। ओमएमआर शीट को स्कैन करते हुए उसे दो माह तक सुरक्षित रखा जाएगा। परीक्षा का पर्यवेक्षण व अनुश्रवण जनपदीय अधिकारी, जिला समन्वयक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, डायट मेंटर, एसआरजी व एआरपी की ओर से किया जाएगा। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद को 6 जोन तथा 17 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इसमें तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी जोनल अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी के रुप में लगायी गई है। जोनल अधिकारी के रूप में तहसीलवार उप जिलाधिकारी तथा सेक्टर अधिकारी के रुप में खंड विकास अधिकारी/संयुक्त खंड विकास अधिकारी की तैनाती की गई है।
बलिया के मालीपुर चट्टी नौरंगिया मोड बाइक को बचाने में सवारियों से भरा टेम्पो पलटा हादसे में टेम्पो सवार युवती की मौत मची चीख पुकार
  संजीव सिंह बलिया। नगरा: oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; display:inline!important; float:none; text-align:left;">बेल्थरारोड-नगरा मार्ग पर स्थित मालीपुर चट्टी के समीप नौरंगिया मोड बाइक को बचाने में सवारियों से भरा टेम्पो पलट गया। हादसे में टेम्पो सवार एक युवती की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का उपचार चल रहा है। मृत युवती शिल्पी मौर्या (21) पुत्री विक्रम मौर्य मालीपुर स्थित छितौनी गांव की रहने वाली बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन पहुंच गये है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर है। 
बलिया: परिषदीय स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) का पुनर्गठन 30 नवंबर से पहले कराने के जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक निर्देश
संजीव सिंह बलिया।बलिया के समस्त परिषदीय स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) का पुनर्गठन 30 नवंबर से पहले कराने के निर्देश हैं, क्योंकि प्रबंध समितियों का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। इसे लेकर जिला अधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित कर दिया है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि निः शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिले के 2249 परिषदीय स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति है। इन समितियों का कार्यकाल दो साल के लिए होता है। 30 नवंबर को कार्यकाल पूरा होने से एक दिसंबर से पहले नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना है। एक ही परिसर में स्थापित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय के लिए एक ही समिति का गठन किया जाएगा। विद्यालय प्रबंध समितियों के गठन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। निर्देश दिए गये हैं कि विद्यालय प्रबंध समिति के गठन के लिए सभी अभिभावकों की खुली बैठक विद्यालय परिसर में करायी जाए। विवाद होने की स्थिति में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी गोपनीय मतदान से निराकरण कराएं। प्रबंध समिति के गठन से पहले जानकारी गांव में दी जाए।

जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) सौरभ गुप्ता ने बताया कि समिति में 15 सदस्य शामिल हो सकेंगे, जिसमें 11 सदस्य बच्चों के अभिभावक होंगे। 50 फीसदी महिला सदस्यों को रखना अनिवार्य होगा। जबकि, चार सदस्यों में एक स्थानीय निकाय का पंचायत का सदस्य, एक एएनएम और डीएम द्वारा नामित एक लेखपाल, एक प्रधानाध्यापक शामिल होगा। विद्यालयों में गठित होने वाली प्रबंध समिति आसपास के क्षेत्र के सभी बच्चों का नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करेगी। समिति विद्यालय की आधारभूत संरचना एवं मानकों के रखरखाव का भी अवलोकन कर सकेंगी। साथ ही निपुण भारत मिशन अभियान के तहत अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करेगी। एमडीएम के तहत मिलने वाले मिड-डे-मील का भी समय समय पर अवलोकन समिति कर सकेंगी।
29 और 30 नवम्बर 2024 को NAT परीक्षा को सुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बलिया DM प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिला को 6 जोन तथा 17 सेक्टरों में तय
संजीव सिंह बलिया। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक वि‌द्यालयों तथा कम्पोजिट वि‌द्यालयों में 29 और 30 नवम्बर 2024 को आयोजित NAT परीक्षा को सुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने विद्यालयवार अधिकारियों/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई है। सभी को निर्देशित किया गया है कि आवंटित ब्लॉक में अवस्थित बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन बेसिक शिक्षा वि‌द्यालय में संचालित परीक्षा का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।
आदेश के मुताबिक 29 नवम्बर 2024 को कक्षा 1 से 3 तक की NAT परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक होगी। वहीं, कक्षा 4 से 8 तक की परीक्षा 30 नवम्बर 2024 को सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक की जाएगी।बच्चों के गणित एवं भाषा से अपेक्षित अधिगम स्तर प्राप्त करने के लिए आयोजित NAT परीक्षा परख एप के माध्यम से कराई जाएगी। परीक्षा को सुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों-कर्मचारियों की विद्यालयवार ड्यूटी लगायी है। 
6 जोन तथा 17 सेक्टर में बंटा जिला
NAT परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद को 6 जोन तथा 17 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इसमें तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की जोनल अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी के रुप में ड्यूटी लगायी गई है। जोनल अधिकारी के रूप में तहसीलवार उप जिलाधिकारी तथा सेक्टर अधिकारी के रुप में खंड विकास अधिकारी/संयुक्त खंड विकास अधिकारी की तैनाती की गई है। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 29.11.2024 को कक्षा 1 से 3 तक तथा 30.11.2024 को कक्षा 4 से 8 तक बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालयों में होने वाली NAT परीक्षा (समय पूर्वान्ह 9:30 से 11:30 पूर्वान्ह तक) में पर्यवेक्षण-निरीक्षण करते हुए सकुशल सम्पादित कराना सुनिश्चित करें।
महाराष्ट्र में सीएम पर सस्पेंस खत्म, बीजेपी ही बनाएगी मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे ने साफ किया रुख
महाराष्ट्र में सीएम पर सस्पेंस खत्म, बीजेपी ही बनाएगी मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे ने साफ किया रुख

संजीव सिंह  बलिया।महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चले आ रहे संशय का अब पटाक्षेप हो चुका है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार को सीएम पद को लेकर चल रही चर्चाओं को विराम दे दिया। उन्होंने कहा कि मेरे मन में सीएम बनने की लालसा नहीं है। पीएम मोदी और अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे मुझे मंजूर होगा। एकनाथ शिंदे ने कह दिया है कि भाजपा अपना सीएम बनाए, शिवसेना उसका समर्थन करेगी।


एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद, जिन्होनें हमें शानदार जीत दिलाई। मैं मुख्यमंत्री नहीं, आम कार्यकर्ता की तरह काम करता हूं। हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए महायुति गठबंधन ने योजनाएं चलाई हैं। एकनाथ शिंदे ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का धन्यवाद कि उन्होंने जनता का काम करने की मजबूती दी। एकनाथ शिंदे ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरा समर्थन दिया तभी महाराष्ट्र में विकास कार्यों में तेजी आई। हम बाला साहेब के विचारों को लेकर आगे बढ़े।


एकनाथ शिंदे ने कहा कि पिछले ढाई साल में पीएम मोदी और अमित शाह ने मेरा पूरा सहयोग किया। अमित शाह और पीएम मोदी ने बालासाहेब ठाकरे के एक आम शिवसैनिक को सीएम बनाने के सपने को पूरा किया है। वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने मुझ पर विश्वास किया। मुझे मुख्यमंत्री बनाया और बड़ी जिम्मेदारी दी। मैं रोने वालों और लड़ने वालों में से नहीं हूं। मैं भागने वाला नहीं समाधान करने वाला व्यक्ति हूं। हम मिलकर काम करने वाले लोग हैं। ढाई साल तक हमने खूब काम किया है। महाराष्ट्र में विकास की रफ्तार बढ़ी है। हमने हर वर्ग की भलाई के लिए काम किया।


बता दें कि वर्तमान में शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे एनडीए सरकार के सीएम हैं, जबकि बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार उपमुख्यमंत्री हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में महायुति ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है। उसके बाद बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि राज्य में बीजेपी का मुख्यमंत्री हो और इसे लेकर एकनाथ शिंदे और अजित पवार से सहमति बन गई है। हालांकि गुरुवार को दिल्ली में बैठक के बाद अंतिम फैसला का ऐलान होगा।
अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों के लिये चार चक्र में आवेदन होंगे और सभी चक्र में लॉटरी के माध्यम से चयन होगा
संजीव सिंह बलिया।नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 की धारा 12 (1) (ग) के अन्तर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा एक व पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तिथियों का निर्धारण बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कर दिया है। चार चक्र में आवेदन होंगे और सभी चक्र में लॉटरी के माध्यम से चयन होगा। इसकी जानकारी देते हुए बीएसए ने बताया कि प्रथम चरण का आवेदन 01 दिसम्बर, 2024 से 19 दिसम्बर, 2024 तक होगा। 20 दिसम्बर से 23 दिसम्बर, 2024 तक बीएसए द्वारा आवेदन पत्र का सत्यापन कर लाक किया जायेगा। 24 दिसम्बर को लॉटरी तथा 27 दिसम्बर 2024 को बच्चों के प्रवेश के लिए गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची जारी की जायेगी। वहीं, दूसरे चरण का आवेदन 01 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक किया जायेगा, जबकि 20 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक आवेदन पत्र का सत्यापन कर लाक किया जायेगा। 24 जनवरी को लॉटरी तथा 27 जनवरी 2025 को निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची जारी की जायेगी। वहीं, तीसरे चरण का आवेदन 01 फरवरी से 19 फरवरी, 2025 तक किया जा सकेगा। वहीं, 20 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक आवेदन पत्र का सत्यापन कर लाक किया जायेगा। 24 फरवरी को लॉटरी तथा 27 फरवरी को विद्यालय आवंटन की सूची जारी होगी। चतुर्थ चरण का आवेदन 01 मार्च से 19 मार्च 2025 तक होगा। 20 मार्च से 23 मार्च 2025 तक आवेदन पत्र का सत्यापन कर लाक किया जायेगा। 24 मार्च को लॉटरी तथा 27 मार्च 2025 को विद्यालय आवंटन की सूची जारी होगी। आॅनलाइन आवेदन ही प्रवेश के लिए मान्य जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) शिव सौरभ गुप्ता ने बताया कि अलाभित समूह द्वारा सरकार की अधिसूचना के अनुसार अनु. जाति, अनु. जनजाति, सामाजिक एवं आर्थिक रुप से पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, एचआईवी, कैंसर पीड़ित माता-पिता/अभिभावक का बच्चा, निराश्रित बेघर बच्चा, नि:शक्त तथा दुर्बल वर्ग तथा बीपीएल वर्ग का बच्चा प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाइन आवेदन (६६६.१३ी25४स्र२ूि.ॅङ्म५.्रल्ल) वेबसाइट पर किया जा सकता है। बच्चा जिस विद्यालय में प्रवेश चाहता है, वह विद्यालय निवास प्रमाण पत्र में अंकित पते से सम्बन्धित वार्ड/ ग्राम पंचायत की परिधि में होना चाहिये। प्रवेश हेतु शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा 01/ पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा। शासनादेश के अनुसार निर्धारित दिशा निर्देश के क्रम में प्रवेश की प्रक्रिया अपनाई जायेगी। आवेदन हेतु बच्चे की उम्र 03 से 07 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आरटीई पोर्टल पर आॅनलाइन माध्यम किये गये आवेदन ही प्रवेश हेतु मान्य होगा
बलिया: बीईओ प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक आमंत्रण मैरिज हाल गोठाई में सम्पन्न
संजीव सिंह बलिया।नगरा आज दिनांक 26-11-2024  को सरकार के द्वारा आदेशित व निर्देशित क्रम में प्रत्येक माह सम्पन्न की जाने वाली BEO ~HM मीटिंग के अनुक्रम में शिक्षा क्षेत्र नगरा, की आयोजित मीटिंग , स्थान ~ आमंत्रण मैरिज हाल गोठाई मे बीईओ परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक नगरा के आमंत्रण मैरिज हाल पर बीईओ रामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। बीईओ आरपी सिंह ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि  प्रिंट रिच मैटेरियल का उपयोग नियमित रूप से शिक्षकों द्वारा कक्षा कक्ष में किया जाए। स्पेशल  प्रोजेक्ट  फार  इक्विटी के अन्तर्गत  सेल्फ स्टीम रानी लक्ष्मीबाई  आत्म रक्षा  की प्रशिक्षण  पर चर्चा किए। 29 और 30 नवंबर को नैट तथा 4 दिसंबर को नैस की होने वाली परीक्षाओं के शत—प्रतिशत सफलता हेतु छात्र—छात्राओं को परीक्षा पूर्व अभ्यास कराया जाए । उन्होंने अपने निर्देशन में कहा कि   यूनीफॉर्म अपलोड, डीoवीoटीo पेडेंसी, टीoआरoजीo फीडिंग, कायाकल्प, खेल ग्रांट डीoसीoएफo, एमOडीOएमo, इको- कलब फार मिशन, विद्यालय मे उपलब्ध भूमि पर  चर्चा कर दिए निर्देश  विद्यालय में शिक्षक डायरी  का   नियमित प्रयोग  आदि विषयो पर  विशेष चर्चा की गई। ARP संजय यादव ने निपुण्  एनoएoटीo (NAT)29,30 नवंबर 2024  परीक्षा की तैयारी पर विस्तृत रूप से चर्चा किए। ARP अजीत यादव ने नैस (NAS) परीक्षा  सर्वे 04 दिसंबर 2024 के संदर्भ  में एक एक बिंदु पर विस्तृत रूप से चर्चा किए। ARP दयाशंकर राम ने परख ऐप के प्रयोग सम्बंधित तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा किए , ARP पर्यावरणविद शैलेंद्र यादव  ने इकोक्लब फार मिशन  SMC  मीटिंग माता ओरिएंटेशन पर  चर्चा किए। ARP वीरेंद्र यादव  ने निपुण  असेसमेंट टेस्ट  डीएलएड छात्रों के द्वारा किये  जा रहे निपुण असेसमेंट के नवीन प्रावधानों पर  विस्तार  पूर्वक  चर्चा किए। इस मौके पर  शिक्षा -क्षेत्र नगरा  के सभी  प्रधानाध्यापक गण   रहे मौजूद । अंत में राष्ट्रगान के साथ मीटिंग की समापन की घोषणा कर आरपी सिंह ने किए । आये हुए सभी  प्रधानाध्यापक शिक्षकों का आभार   भी ब्यक्त किये।
बलिया : संविधान दिवस पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन, संविधान बचाने को समाजवादियों ने लिया संकल्प
संजीव सिंह बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर पार्टी के जिला कार्यालय बैठक हाल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे वक्ताओं ने कहा कि हम समाजवादियों के लिए भारत का संविधान किसी भी ग्रन्थ से अधिक पवित्र हैं। आज संविधान दिवस पर इसकी सुरक्षा एवं मजबूती हेतु समाजवादी साथी कोई भी कुर्बानी देने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी रहे। उन्होंने कहा कि देश और समाज के तरक्की का एक मात्र रास्ता संविधान हैं। आज कुछ फासिस्टवादी ताकते देश के संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। जिन संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त करने के लिए देश के अनेक वीरों ने अपनी शहादत दिया ।उसे अतिक्रमित करने के किसी भी प्रयास का मुंहतोड़ जवाब समाजवादी पार्टी देगी। श्री चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में हमारे संविधान ने सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण अधिकार मताधिकारी का दिया है । लेकिन उसमें प्रशासनिक एवं तकनीकी रूप से अतिक्रमित करने की तस्वीरें दो चार रोज पहले देखने को मिली जो सर्वथा चिंतनीय एवं निंदनीय हैं। इन परिस्थितियों से देश को बचाने के लिए लोगों को समाजवादी पार्टी को ताकत देनी होगी। पार्टी के उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय"कान्हजी "ने उपस्थित लोगो को संविधान की प्रति पर हाथ रखवाकर उस पर चलने और उसकी सुरक्षा की शपथ दिलाया। इस अवसर पर बीरबल राम, कामेश्वर सिंह राजन कन्नौजिया, नरेन्द्र गोड,रविंद्र यादव,कामेश्वर यादव,रामेश्वर पासवान,सोयबुल इस्लाम, रामनाथ पासवान, रामनाथ पटेल सुभाष यादव आदि ने विचार व्यक्त किया।
खुद को रिटायर्ड डीजी बताकर अधिकारियों पर रौब जमाने वाला साथी समेत गिरफ्तार
संजीव सिंह बलिया। गाजियाबाद।थाना साहिबाबाद पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को रिटायर्ड डीजी बताकर न केवल पुलिस अधिकारियों पर रौब ग़ालिब करता था, बल्कि वह जहां भी जाता था वहां प्रोटोकॉल लेता और अपने काम निकलवा कर रुपये वसूलता था। वह खुद को मणिपुर कैडर का आईपीएस बताया था। साथ ही विदेश मंत्री का सहपाठी भी बताता था।जाँच पड़ताल में पुलिस को दिल्ली एनसीआर समेत दुबई तक के उसके कारनामों की जानकारी मिली है। उसके साथ उसका एक साथी भी गिरफ्तार किया गया है। एडीसीपी पी दिनेश ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार फर्जी डीजी का नाम अनिल कटियाल है। जो दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में रहता है जबकि उसका साथी विनोद कपूर हैै जो हरियाणाके गुरुग्राम का निवासी है, उसे भी गिरफ्तार किया गया है। अनिल कटियाल ने खुद को 1979 बैच का मणिपुर काडर का आईपीएस बताया था और गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ट्रांस हिंडन से विनोद कपूर की सिफारिश की थी। उन्होंने बताया कि अनिल कटियाल का साथी विनोद कपूर दिल्ली कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक है और इसने दिल्ली, पालम, सरसावा एयरपोर्ट और ग्वालियर एयरबेस जैसे महत्वपूर्ण जगह पर हैंगर रनवे कंपाउंड वॉल का निर्माण किया है। विनोद कपूर के खिलाफ थाना इंदिरापुरम में धोखाधड़ी का एक मुकदमा कायम है। जिसकी सिफारिश के लिए अनिल कटियाल गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ट्रांस हिंडन से मिला था। इतना ही नहीं अनिल कटियाल की शिकायत पर दो पुलिसकर्मी भी सस्पेंड कर दिए गए थे। उन्होंने बताया कि अनिल कटियाल मूल रूप से डब्लूए -153 जीके फर्स्ट ,न्यू दिल्ली का निवासी है, इसके पिता चेतराम कटियाल एक आईआरएस अधिकारी रहे है, तथा अनिल कटियाल की प्राथमिक पढ़ाई सेंट कोलम्बस स्कूल तथा कालेज की पढ़ाई सेंट स्टीफन्स कालेज में वर्ष 1973 से 1978 तक हुई है। इसके उपरान्त अनिल कटियाल ने वर्ष 1979 में यूपीएससी की परीक्षा दी, जिसमें वह असफल रहा जिसके उपरान्त वह वर्ष 1979 में पीएचडी की पढ़ाई करने के लिए येल यूनिवर्सिटी, यूएसए (YALE UNIVERSITY, USA) गया तथा वर्ष 1980 में पीएचडी की पढ़ाई बीच में छोड़कर भारत वापस आ गया, उसके उपरान्त अनिल कटियाल वर्ष 1980 से 2000 तक हिन्दुस्तान लीवर (तत्कालीन नाम) कम्पनी में प्रबन्धक के पद पर कार्यरत रहा तथा वर्ष 2000 से 2005 तक यामाहा कम्पनी में चीफ जनरल मैनेजर के पद पर नियुक्त रहा तथा वर्ष 2005 से 2015 तक वोडाफोन कम्पनी में वाइस प्रैसिडेन्ट, कॉरपोरेट अफेयर्स के पद पर कार्य करते हुये सेवानिवृत्त हुआ। इसके बाद अभियुक्त अनिल कटियाल ने लोगों को अपना परिचय 1979 बैच का आईपीएस देकर ठगना शुरू किया । उन्होंने बताया कि 20नवम्बर को थाना साहिबाबाद पर उनि नीरज राठौर पीआरओ पुलिस उपायुक्त,कार्यालय जोन ट्रांस हिण्डन कमिश्नरेट गाजियाबाद में आर्थिक लाभ कमाने एवं मुकदमे में अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अपनी सही पहचान छुपाते हुए अपने आप को 1979 बैच का रिटायर्ड आईपीएस बताकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा पुलिस के विरुद्ध मुकदमा लिखवाकर आजीवन कारावास की सजा दिलाने की धमकी थी। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और उसकी कुंडली खंगाली तो मामला फर्जी निकला।