वक्फ बोर्ड बिल को लेकर विपक्ष ने विधान परिषद के बाहर किया प्रदर्शन, केन्द्र सरकार पर लगाया यह गंभीर आरोप*
*![]()
पटना : बिहार विधानमंडल शीतकालीन सत्र के आज चौथे दिन,विधानपरिषद की करवाई शुरू होने से पहले वक्फ बोर्ड बिल को लेकर राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्ष के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि हमारे देश का संविधान चार स्तंभ पर टिका हुआ है। सिद्दीकी ने कहा कि इस बिल के आड़ में मुसलमानों पर बीजेपी नियोजित ढंग से हमला कर रही है। उनके अधिकारों का चिन्ह का काम कर रही है। वक्फ बिल जो कानून है ये सीधा अल्पसंख्यकों पर सरकार का प्रहार है। उनका हक संपत्ति को जप्त करना चाहती है। जिसे हम विरोध करते हैं सड़क से सदन तक हमारी पार्टी इस बिल का विरोध करेगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी वक्फ बिल को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दीं। उन्होंने कहा है नीतीश कुमार को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए यदि वह चुप है तो यह माना जाएगा कि इस बिल का विरोध सदन में उनके नेता तो करते हैं लेकिन जब वह चुप है इसका मतलब नीतीश कुमार भी इस बिल का विरोध कर रहे हैं। नीतीश कुमार दोनों तरफ का माई बने हुए हैं। अल्पसंख्यकों द्वारा पटना में जब बैठक बुलाई गई थी इस बिल को लेकर तब मुख्यमंत्री बैठक में शामिल नहीं हुए थे। उनको जाना चाहिए था लेकिन वह नहीं गए। वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि इस बिल के बहाने केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों पर बड़ा हमला करना चाह रही है, लेकिन हम लोग होने नहीं देंगे। इस बिल का हम लोग खुलकर विरोध करते हैं। पटना से मनीष प्रसाद


* पटना : संविधान दिवस के मौके पर जेडीयू ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की स्थिति पर सवाल उठाते हुए तंज कसा और तेजस्वी यादव को संविधान बचाने की बात पर सजायाफ्ता नेताओं से इस्तीफा लेने की नसीहत दी। संविधान दिवस के अवसर पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और उसके नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया। जेडीयू के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि संविधान बचाने का दावा करने वाले तेजस्वी यादव को सबसे पहले अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से इस्तीफा लेना चाहिए। नीरज कुमार ने कहा, "लालू प्रसाद यादव एक सजायाफ्ता व्यक्ति हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव अगर संविधान बचाने की बात करते हैं, तो उन्हें खुद संविधान का सम्मान करते हुए सजायाफ्ता व्यक्ति से पार्टी का नेतृत्व छोड़ने को कहना चाहिए।" जेडीयू प्रवक्ता ने यह बयान तेजस्वी यादव और आरजेडी के संविधान बचाने के दावों पर सवाल खड़े करते हुए दिया। इस टिप्पणी से राज्य की राजनीति मे स्वाधीनता दिवस पर नई बहस छिड़ गई है। पटना से मनीष प्रसाद
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने एकबार फिर आरक्षण का मुद्दा उठाया है। आज प्रेस-वार्ता कर तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर कोर्ट ने आरक्षण के मामले को निरस्त कर दिया है तो निश्चित तौर पर हम सरकार से मांग करते हैं कि तुरंत कमेटी बनाया जाए वह कमेटी पूरे मामले की समीक्षा करें। कहा कि समीक्षा के रिपोर्ट के बाद तुरंत उस रिपोर्ट के आधार पर कैबिनेट में दोबारा आरक्षण लाया जाए। जिसमें 85% आरक्षण का आधार रखा जाए। तुरंत बिहार कैबिनेट उसको स्वीकार करें उसके बाद केंद्र सरकार से अनुशंसा भेजें की नवमी अनुसूची में इसे डालें। उन्होंने कहा नीतीश कुमार जब हमारे साथ थे तो ठीक थे और ठीक रहते हैं। जब बीजेपी के साथ जाते हैं तो उधर के हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर संगत का असर पड़ गया है। जब नीतीश कुमार थे तो उन्होंने ही प्रस्ताव लाया। हम लोग साथ थे। लेकिन अब नीतीश कुमार पूरे मामले पर कुछ नहीं बोला है। हमारी मांग है कि तुरंत कैबिनेट में एक नया प्रस्ताव लाइए उसको तुरंत मंजूर कीजिए और आरक्षण 85% बढ़ाये। पटना से मनीष प्रसाद
Nov 28 2024, 13:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k